PKL 9: यू-मुम्बा से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी तमिल थलाइवाज
यू-मुम्बा के लिए इस मुकाबले में जीत जरूरी है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में मंगलवार को पहला मुकाबला यू-मुम्बा और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की अगर बात करें तो पिछले कुछ मुकाबले उनके लिए मिले-जुले रहे हैं। तमिल थलाइवाज ने अपने पिछले पांच में से दो मुकाबले जीते हैं और दो हारे हैं। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अब होने वाले सारे मैच काफी अहम हैं इसलिए दोनों ही टीमें जीत हासिल करना चाहेंगी। यू-मुम्बा की टीम ने बीच में काफी शानदार खेल दिखाया था लेकिन पिछले कुछ मैचों से उनका मोमेंटम वैसा नहीं रहा है जैसा पहले था। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मिली हार के बाद टीम का मनोबल थोड़ा गिरा होगा। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है और कौन किस पर भारी है।
स्क्वाड
यू-मुम्बा
मुम्बा की टीम पिछले पांच में से तीन मुकाबले हार चुकी है और केवल दो ही मैचों में उन्हें जीत मिली है। प्वॉइंट्स टेबल में वो छठे पायदान पर हैं। टीम को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब पिछले मैच में वो तेलुगु टाइटंस से हार गए। टाइटंस की टीम इस सीजन काफी खराब प्रदर्शन कर रही थी और लगातार हार रही थी लेकिन उन्होंने यू-मुम्बा को हरा दिया। यू-मुम्बा की तरफ से एक भी रेडर सुपर-10 नहीं लगा पाया और ना ही कोई डिफेंडर हाई-फाईव लगा पाया। अब टीम की निगाहें एक मजबूत वापसी पर होंगी। तमिल थलाइवाज के खिलाफ टीम जीत के साथ बेहतरीन वापसी करना चाहेगी। हालांकि इसके लिए प्रमुख खिलाड़ियों को ज्यादा जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा।
यू-मुम्बा की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
गुमान सिंह, जय भगवान, हरेंद्र कुमार, आशीष, रिंकू, किरण मागर और विशाल माने।
तमिल थलाइवाज
थलाइवाज की टीम बीच में काफी अच्छा कर रही थी और पुनेरी पलटन को हराकर उन्होंने बाकी टीमों को एक कड़ा संदेश दिया था। हालांकि उसके बाद दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अपने पिछले मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स को हराकर उन्होंने जबरदस्त तरीके से वापसी की है। नरेंद्र ने एक बार फिर जबरदस्त खेल दिखाया और 13 प्वॉइंट लिए। अजिंक्य पंवार ने भी सात प्वॉइंट लाकर उनका अच्छा साथ दिया। वहीं डिफेंस में सागर ने हाई-फाइव लगाया। इसलिए कह सकते हैं कि टीम एक बेहतर मोमेंटम के साथ आ रही है और इसी वजह से यू-मुम्बा के लिए ये मुकाबला आसान नहीं कहा जा सकता है।
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
नरेंद्र, मोहित, एम अभिषेक, हिमांशु, अजिंक्य पंवार, सागर और साहिल गूलिया।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
यू-मुम्बा और तमिल थलाइवाज के बीच अगर हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो यहां पर यू-मुम्बा का पलड़ा पूरी तरह से भारी है। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक कुल मिलाकर आठ मैच हुए हैं जिसमें से यू-मुम्बा ने छह और तमिल थलाइवाज को सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत मिली है। वहीं दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई रहा है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
तमिल थलाइवाज की निगाहें एक बार फिर नरेंद्र पर होंगी। इस सीजन वो पांचवें सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले रेडर हैं और इसी वजह से टीम को उनसे एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं यू-मुम्बा की टीम उम्मीद करेगी कि उनके रेडर्स गुमान सिंह ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट्स लेकर आएं, क्योंकि जब वो अच्छा खेलते हैं तब पूरी टीम का मनोबल काफी बढ़ जाता है।
सफलता का मंत्र
तमिल थलाइवाज की टीम पूरी तरह से अपने युवा रेडर नरेंद्र पर डिपेंड करेगी। अगर वो रेडिंग में उसी तरह खेल गए तो फिर टीम बेहतरीन जीत हासिल कर सकती है। इसके अलावा तमिल थलाइवाज के डिफेंस के ऊपर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी कि पिछले मैच जैसा परफॉर्मेंस करें। यू-मुम्बा को जीत हासिल करने के लिए जरूरी है कि उनके रेडर्स और डिफेंस एक दूसरे को सपोर्ट करें, क्योंकि किसी एक डिपार्टमेंट पर आप अकेले निर्भर नहीं रह सकते हैं।
फैंटेसी के लिए टीम
गुमान सिंह, नरेंद्र, अजिंक्य पंवार, सागर, एम अभिषेक, रिंकू और हरेंद्र कुमार।
क्या आप जानते हैं ?
यू-मुम्बा की टीम ने पीकेएल के दूसरे सीजन का खिताब जीता था लेकिन उसके बाद से उन्हें अपनी दूसरी पीकेएल ट्रॉफी का इंतजार है। वहीं तमिल थलाइवाज एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है।
यू-मुम्बा और तमिल थलाइवाज के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PKL 11: Sunil Kumar credits Anup Kumar & Ajay Thakur after achieving big feat in Pro Kabaddi
- PKL 11: Pardeep Narwal reveals Bengaluru Bulls plans for upcoming matches of Pro Kabaddi 2024
- HAR vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 Starting 7, Today Match 92, PKL 11
- TEL vs UP Dream11 Prediction, Dream11 Starting 7, Today Match 91, PKL 11
- PKL 11 Points Table, Most Raid and Tackle Points after match 90, U Mumba vs Puneri Paltan
- PKL 11: Three reasons why Dabang Delhi can win Pro Kabaddi 2024
- Top three captains with most wins in PKL history
- PKL 11: Three reasons why Haryana Steelers can win Pro Kabaddi 2024
- PKL 11: Top five young defenders in Noida leg of Pro Kabaddi 2024
- PKL 11: Top five young raiders in Noida leg of Pro Kabaddi 2024