Advertisement

कबड्डी न्यूज

पीकेएल 8: रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने तमिल को हराया, यूपी ने तेलुगु पर जीत दर्ज की

Published at :February 5, 2022 at 11:35 PM
Modified at :December 13, 2023 at 7:31 AM
Post Featured

(Courtesy : PKL)

मुम्बा ने जीत के साथ अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। 

यू मुम्बा ने अपने आलराउंड प्रदर्शन के दम पर शनिवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 95वें मैच में तमिल थलाइवाज को तीन अंक से हरा दिया। 6 फरवरी तक चलने वाले राइवलरी वीक के तहत खेले गए इस मुकाबले में मुम्बा ने 35-33 की जीत के साथ अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। 

https://www.youtube.com/watch?v=LsGNvXpUQyw

मुम्बा की जीत के हीरो अभिषेक सिंह (9 रेड अंक, 1 टैकल अंक) के अलावा वी अजीत कुमार (7 अंक) रहे। डिफेंस में रिंकू, राहुल सेठपाल और फजल अतराचली ने तीन-तीन अंक लिए। दूसरे हाफ में बेहतर खेल दिखाते हुए शानदार वापसी करने वाली थलाइवाज के लिए मंजीत ने सात, अजिंक्य पवार ने सात और डिफेंडर सागर ने चार अंक लिए। 

[KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS]

छह मिनट के बाद स्कोर मुम्बा के पक्ष में 7-3 था। जल्द ही इसी स्कोर पर थलाइवाज ऑल आउट की कगार पर थे लेकिन सीजन के सबसे सफल डिफेंडर सागर ने अभिषेक को सुपर टैकल कर टीम को ऑल आउट बचाकर स्कोर 7-5 कर दिया। 

अजीत लगातार अंक ले रहे थे। सुपर टैकल की स्थिति में उन्होंने सागर को आउट किया और फिर मुम्बा ने थलाइवाज को ऑल आउट कर 12-6 की लीड ले ली। आलइन के बाद मुम्बा के डिफेंस ने दो अंक लिए और फिर अभिषेक ने डाज पर दो अंक लेकर स्कोर 16-7 कर दिया। 

पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 26-11 था। मुम्बा ने रेड में 6 के मुकाबले 13 और डिफेंस में चार के मुकाबले 8 अंक लिए। उसे चार अंक ऑलआउट के भी मिले। दोनों टीमों को एक-एक अतिरिक्त अंक मिले। 

ब्रेक के बाद थलाइवाज डू ओर डाई रेड पर थे। एमएस अतुल आए लेकिन लपक लिए गए। फिर सुपर टैकल की स्थिति में अभिषेक आए और साहिल को बाहर किया। दो के डिफेंस में अभिषेक हालांकि अगली रेड पर सुपर टैकल कर दिए गए।  

पवार ने अगली रेड पर मुम्बा को ऑल आउट कर स्कोर 21-28 कर दिया। आलइन के बाद अजीत ने हालांकि 2 अंक की रेड के साथ शुरुआत की। अगली रेड पर साहिल ने अजीत को लपक लिया। 10 मिनट बचे थे और स्कोर 30-23 से मुम्बा के पक्ष में था। 

आलइन के बाद डू ओर डाई रेड पर आए पवार का मुम्बा ने शिकार कर लेकिन थलाइवाज ने इसी तरह के रेड पर अभिषेक का शिकार कर हिसाब बराबर कर लिया। अगली रेड पर हरेंदर ने पवार को लपक मुम्बा की जीत लगभग पक्की कर दी।  

मंजीत ने एक अंक लिया और फिर पीकेएल मैच की अंतिम रेड पर फजल आए। वह खाली लौटे लेकिन बावजूद इसके मुम्बा ने मैच अपने नाम कर लिया। लगातार दो हार के बाद इस जीत के साथ मुम्बा अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए। 

छठे स्थान पर पहुंच गई यूपी योद्धा

लगातार चार हार झेलने के बाद यूपी योद्धा ने आखिरकार अपनी हार का सिलसिला तोड़ते हुए अंक तालिका में दो स्थान की छलांग लगा ली है। पीकेएल के आठवें सीजन के 96वें मैच में यूपी ने अंतिम पांच मिनट में अपने बेहतरीन खेल की बदौलत तेलुगू टाइटंस को चार अंक से हराया। राइवलरी वीक के तहत खेले गए इस मुकाबले में यूपी ने 39-35 से बाजी मारी। 

https://www.youtube.com/watch?v=NV36hf30lww

पीकेएल सीजन 8 की छठी जीत के साथ यूपी अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि टाइटंस अब भी अंतिम स्थान पर कायम हैं। इस हार के लिए टाइटंस को खुद को ही दोषी साबित ठहराना होगा। अंतिम पांच मिनट में उसने जिस तरह यूपी को अपने ऊपर हावी होने दिया वह निराशाजनक था। 

बहरहाल, यूपी की जीत के हीरो सुरेंदर गिल (12) और श्रीकांत जाधव (9) रहे। यूपी के डिफेंस ने भी 9 अंक लिए। टाइटंस के लिए रजनीश (13) और आदर्श टी (6) चमके लेकिन यह चमक टीम के काम नहीं आ सकी। 

पांच के डिफेंस में रजनीश रेड के लिए गए लेकिन इस बार उनका शिकार हो गया। उससे पहले गिल और श्रीकांत जाधव ने एक-एक अंक लिया था। स्कोर 10-11 हो गया था। फिर सुमित ने अंकित बेनीवाल को एंडल होल्ड कर बराबरी कर ली। 

टाइटंस अब ऑलआउट की कगार पर थे। यूपी के डिफेंस ने आदर्श टी को हालांकि बोनस लिया लेकिन उनका शिकार कर टाइटंस को ऑल आउट कर दिया। यूपी के पास अब तीन की लीड हो गई थी। आलइन के बाद टाइटंस ने परदीप को फिर लपक लिया।  

https://www.youtube.com/watch?v=UECxKBHwems

ब्रक के बाद रजनीश ने दो अंक की रेड के साथ अपना सुपर-10 पूरा किया। इस बीच यूपी ने भी दो अंक लिए। फिर बेनीवाल ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर 26-21 कर दिया। यूपी ने इसके बाद फिर लगातार दो अंक लिए और स्कोर बराबर कर दिया।  

[KH_RELATED_NEWS title="Related News |ARTICLE CONTINUES BELOW"][/KH_RELATED_NEWS]

आदर्श ने अपनी अगली रेड पर भी एक अंक लिया। यूपी ने हालांकि जोरदार वापसी करते हुए स्कोर 33-34 कर दिया। गिल ने दो अंकों की रेड के साथ अपना सुपर-10 पूरा किया। यूपी ने एक और अंक के साथ स्कोर 34-34 किया और फिर टाइटंस को आलआउट कर 37-34 की लीड ले ली। 

एक मिनट बचे थे और यूपी की जीत पक्की नजर आ रही थी। फिर यूपी के डिफेंस ने बेनीवाल को लपक लगातार हार के सिलसिल को तोड़ दिया। दूसरी ओऱ, टाइटंस पीकेएल सीजन की 12वीं हार को मजबूर हुई। 

Advertisement
Hi there! I'm Khel Snap! 🚀 Click to get