दबंग दिल्ली में अजय ठाकुर की जगह लेंगे नितिन पनवर
(Courtesy : ProKabaddiLeague)
पूर्व भारतीय रेडर इस सीजन ज्यादा प्लेइंग टाइम न मिलने के कारण परेशान थे।
प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में दबंग दिल्ली के स्टार खिलाड़ी अजय ठाकुर की जगह नितिन पनवर टीम में शामिल किए गए हैं। खेल नाओ ने आपको बताया था कि टीम के स्टार रेडर अजय ठाकुर ने दबंग दिल्ली में प्लेइंग टाइम को लेकर हुए विवाद के चलते बेंगलुरु में टीम का कैंप छोड़ दिया और बायो बबल से बाहर निकल गए थे। अब माना जा रहा है कि वो सीजन के बाकी मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे।
वहीं दबंग दिल्ली ने इस बात की पुष्टि कि है कि अजय ठाकुर चोटिल हैं और वो बाकी के सीजन में नहीं खेलेंगे। उनके चोटिल होने का सीधा असर दबंग दिल्ली के प्रदर्शन पर पड़ने वाला है। अब टीम को ठाकुर की गैर हाजिरी में जीत के लिए कोई अन्य विकल्प अपनाना होगा।
इसी कड़ी में उन्होंने युवा खिलाड़ी नितिन पनवर को खेमे में शामिल किया है। पनवर 1 फरवरी से टीम के साथ जुड़ेंगे और उनके जुड़ने के साथ ही टीम को रेडिंग में एक नया विकल्प भी मिल जाएगा।
दबंग दिल्ली ने भी एक बयान जारी कर बताया है कि नितिन पवार अब अजय ठाकुर की जगह टीम के साथ बाकी बचे हुए मुकाबलों के लिए जुड़ेंगे। बयान के मुताबिक, "प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में अजय ठाकुर की जगह नितिन पवार बचे हुए मुकाबलों में टीम के साथ जुड़ेंगे। अजय ठाकुर चोट से जूझ रहे हैं और इसलिए वो बाकी बचे हुए मुकाबले में उपलब्ध नहीं रहेंगे। नए खिलाड़ी नितिन पवार फरवरी के पहले सप्ताह में टीम के साथ जुड़ जाएंगे।"
अजय ने कहा, "यह दुर्भाग्य की बात है कि इंजरी के कारण मुझे कैंप छोड़कर जाना पड़ रहा है और मैं सेकंड हाफ में नहीं खेल सकूंगा। मेरी शुभकामनाएं दबंग दिल्ली के साथ हैं और मुझे यकीन है कि टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी और टॉप पर रहेगी।"
कबड्डी जगत में अजय ठाकुर एक सम्मानित नाम है, जो कि 2014 के बाद से लगातार प्रो कबड्डी लीग में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बानगी देते रहे हैं। वो प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में एक सिंगल सीजन के दौरान 200 पॉइंट्स हासिल करने का कारनामा दो बार दोहरा चुके हैं।
दबंग दिल्ली से जुड़ने के पहले ठाकुर बेंगलुरु बुल्स, पुनेरी पलटन और तमिल थलाइवाज की ओर से भी खेल चुके हैं। वो इसी सीजन में दबंग दिल्ली के साथ जुड़े थे। इस सीजन में अब तक उन्होंने पांच ही मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने कुल 13 रेड करीं, जिसमें उन्होंने पांच पॉइंट्स हासिल किए।
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन