PKL 9: टॉप दस युवा खिलाड़ी जिनपर आगामी पीकेएल सीजन में रहेगी नजर
(Courtesy : PKL)
ये खिलाड़ी आने वाले सीजन में कबड्डी के स्टार बन सकते हैं।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन के ऑक्शन के दौरान सभी खिलाड़ियों के लिए जमकर बोली लगी। इस ऑक्शन में पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए और पवन सेहरावत लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। 2 करोड़ 26 लाख में तमिल थलाइवाज ने उन्हें खरीदा। इसके अलावा ईरान के फजल अत्राचली और विकाश कंडोला के लिए भी जमकर बोली लगी। टीमों ने अपने-अपने पसंदीदा प्लेयर्स के लिए जमकर पैसे खर्च किए।
ऑक्शन के दौरान जाने-पहचाने चेहरों के लिए बोली तो लगी ही, साथ में कई ऐसे नए प्लेयर भी रहे जिनके ऊपर फ्रेंचाइजी ने भरोसा जताया। कई ऐसे नए प्लेयर रहे जिन्हें ऑक्शन के दौरान अच्छी खासी रकम मिली और इन खिलाड़ियों के ऊपर अगले सीजन सबकी निगाहें होंगी। हम आपको ऐसे टॉप-10 नए प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जो आगामी पीकेएल सीजन कमाल कर सकते हैं और इनके ऊपर सबकी नजर होगी।
लकी शर्मा - जयपुर पिंक पैंथर्स
लकी शर्मा जम्मू-कश्मीर से पीकेएल में सेलेक्ट होने वाले पहले प्लेयर हैं। पीकेएल सीजन-9 के ऑक्शन के दौरान जयपुर पिंक पैंथर्स ने उनका चयन किया और उनके लिए 10 लाख की बोली लगाई। लकी शर्मा एक राइट कॉर्नर डिफेंडर हैं और हाल ही में संपन्न हुए सीनियर नेशनल्स में उन्होंने सर्विसेज के लिए खेला था। अब वो पीकेएल का हिस्सा हैं और जयपुर की जर्सी में नजर आएंगे।
लवप्रीत - हरियाणा स्टीलर्स
राइट रेडर लवप्रीत सिंह को हरियाणा स्टीलर्स ने पीकेएल-9 ऑक्शन के दौरान खरीदा। टीम ने उनके लिए छह लाख की बोली लगाई। उन्होंने अपना पीकेएल डेब्यू अभी तक नहीं किया है लेकिन जूनियर लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। अब देखने वाली बात होगी कि पीकेएल में वो किस तरह परफॉर्म करते हैं।
सागर कुमार - पटना पाइरेट्स
सागर कुमार डोमेस्टिक लेवल पर झारखंड के लिए खेलते हैं और सीजन-9 के ऑक्शन के दौरान पटना पाइरेट्स टीम ने उन्हें खरीदा। उनके लिए 6 लाख की बोली लगी और देखने वाली बात होगी कि आगामी सीजन उन्हें मौका मिलता है या नहीं।
शंकर गदई - गुजरात जायंट्स
महाराष्ट्र टीम के कप्तान शंकर को गुजरात जायंट्स ने ऑक्शन के दौरान खरीदा। हाल ही में संपन्न हुए सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने अपनी कप्तानी में महाराष्ट्र को फाइनल तक पहुंचाया था और टीम ने सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा वो अपनी कप्तानी में महाराष्ट्र स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का टाइटल भी जीत चुके हैं। शंकर अपने जीवन-यापन के लिए फैमिली के साथ खेली करते हैं लेकिन इस बार के ऑक्शन के दौरान उनके लिए 30.30 लाख की बोली लगी और अब वो पीकेएल जैसे बड़े मंच पर नजर आएंगे।
किरन मागर - यू-मुम्बा
किरन मागर को ऑक्शन के दौरान यू-मुम्बा की टीम ने 31 लाख में खरीदा। उन्हें अभी तक ज्यादा मुकाबले खेलने का अनुभव नहीं है और एयर इंडिया के लिए उन्होंने केवल तीन मैच खेले हैं जिसमें चार टैकल प्वॉइंट हासिल किए हैं। वो एक बेहतरीन प्लेयर यू-मुम्बा के लिए साबित हो सकते हैं। 31 लाख की रकम दिखाती है कि उनके पास कितना टैलेंट है और क्यों टीम ने उनके ऊपर भरोसा जताया है।
हीदारली एकरमी - यू-मुम्बा
ईरान के युवा खिलाड़ी हीदारली एकरमी को यू-मुम्बा की टीम ने खरीदा। उनके लिए फ्रेंचाइजी ने 14 लाख की बोली लगाई। हीदारली एकरमी ईरान की तरफ से जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं। वो एक बेहतरीन टैलेंटेड प्लेयर हैं और पीकेएल जैसे बड़े स्टेज पर वो पहली बार नजर आएंगे।
उज्जवल सिंह - गुजरात जायंट्स
उज्जवल सिंह के लिए पीकेएल की जर्नी किसी सपने से कम नहीं रही है। सातवें सीजन में वो अहमदाबाद लेग में एक मैट ब्वॉय के तौर पर काम किया करते थे और अब वो गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा हैं। ऑक्शन के दौरान गुजरात फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदा। वो टीम में लेफ्ट कवर के तौर पर खेलेंगे। कोच राम मेहर सिंह की अगुवाई में उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिल सकता है।
नितिन चंदेल - जयपुर पिंक पैंथर्स
राइट कॉर्नर डिफेंडर नितिन चंदेल पहली बार पीकेएल में हिस्सा लेंगे। उनके लिए ऑक्शन के दौरान 19.7 लाख की बोली लगी। कैटेगरी डी के प्लेयर के लिए 20 लाख के आस-पास की बोली लगना काफी बड़ी बात है। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले नितिन चंदेल के लिए आगामी सीजन काफी अहम हो सकता है।
रीजा मीर - जयपुर पिंक पैंथर्स
ईरान के युवा प्लेयर रीजा मीर के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स ने ऑक्शन के दौरान अच्छी-खासी रकम खर्च की। उन्होंने 26.80 लाख की रकम में रीजा मीर को खरीदा। इसकी वजह ये है कि वो जूनियर वर्ल्ड कप जीत चुके हैं और उनका परफॉर्मेंस वहां पर काफी अच्छा रहा था। ऐसे में रीजा मीर जयपुर के लिए कमाल कर सकते हैं।
अमीर हुसैन बातासामी - हरियाणा स्टीलर्स
ईरान के अमीर हुसैन बातासामी कैटेगरी सी से सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर रहे। 65.10 लाख की रकम में हरियाणा स्टीलर्स ने उन्हें खरीदा। बातासामी ईरान की जूनियर टीम के कप्तान रह चुके हैं और उनकी अगुवाई में ही टीम ने वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया था। वो हरियाणा स्टीलर्स के लिए पीकेएल के आगामी सीजन में एक डिफेंडर की भूमिका निभाएंगे। हरियाणा ने उनके लिए इतनी बड़ी रकम लगाई है, ऐसे में उनका परफॉर्मेंस भी देखने लायक होगा।
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 Starting 7, Today Match 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 Starting 7, Today Match 111, PKL 11
- PKL 11 Points Table, Most Raid and Tackle Points after match 110, Puneri Paltan vs Bengaluru Bulls
- PKL 11: Puneri Paltan claim stellar win over Bengaluru Bulls to keep playoffs hopes
- PKL 11 Highlights: Tamil Thalaivas 38-42 Patna Pirates | Puneri Paltan 56-18 Bengaluru Bulls