Khel Now logo
HomeSportsIPL 2024Live Score
Advertisement

Pro Kabaddi League

पीकेएल 9 : संदीप धुल भी फजल अत्राचली से कम नहीं हैं - कृष्ण कुमार हूडा

Published at :August 21, 2022 at 10:29 PM
Modified at :August 21, 2022 at 10:29 PM
Post Featured Image

Rahul Gupta


डिफेंडिंग चैंपियन के कोच ने अपनी टीम के ऑक्शन को सफल बताया।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन के ऑक्शन के दौरान डिफेंडिंग चैंपियन दबंग दिल्ली ने कई बेहतरीन और युवा प्लेयर्स का चयन किया। टीम में ज्यादातर खिलाड़ी इस बार युवा ही हैं। दबंग दिल्ली ने पीकेएल-9 के ऑक्शन से पहले स्टार रेडर नवीन कुमार को रिटेन किया था। इसके अलावा बीते सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विजय मलिक को भी टीम ने रिटेन किया था। वहीं ऑक्शन के दौरान उन्होंने अमित हूडा, संदीप धुल और आशु मलिक जैसे प्लेयर्स का चयन किया।

दबंग दिल्ली के हेड कोच कृष्ण कुमार हूडा ऑक्शन के दौरान काफी एक्टिव नजर आए और अपनी रणनीति के हिसाब से प्लेयर्स के लिए बिडिंग की। कृष्ण कुमार हूडा ने खेल नाओ से एक्सक्लूसिव बात की और इस दौरान ऑक्शन स्ट्रैटजी समेत नवीन कुमार और फजल अत्राचली को नहीं खरीद पाने समेत कई मुद्दों को लेकर अपनी राय रखी।

प्लेयर्स रिटेंशन के पीछे की स्ट्रैटजी

दबंग दिल्ली ने पीकेएल-9 के ऑक्शन से पहले कुछ यंग प्लेयर्स को रिटेन किया था जिसमें नवीन कुमार और विजय मलिक भी थे। कोच कृष्ण कुमार हूडा ने इस बारे में कहा 'नवीन एक बहुत ही बेहतरीन प्लेयर है जो रेडिंग की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर चलता है। वहीं विजय के बारे में मैंने कहा था कि वो एक बोल्ड प्लेयर हैं। तो दोनों खिलाड़ियों में से एक राइट रेडर है और एक लेफ्ड रेडर है और इनका तालमेल काफी शानदार है। यही वजह है कि दबंग दिल्ली ने इन्हें रिटेन किया। इनसे भारत का भविष्य भी जुड़ा है। नवीन कुमार भारतीय कबड्डी टीम के भविष्य हैं। आने वाले समय में ये दोनों प्लेयर्स पिछली बार से ज्यादा बेहतर करेंगे। वहीं दूसरे रिटेन किए गए खिलाड़ी आशु मलिक और कृष्ण कुमार धुल भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'

टीम के न्यू यंग प्लेयर्स के बारे में राय

दबंग दिल्ली ने इस बार भी न्यू यंग प्लेयर्स कैटेगरी के तहत कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। कोच कृष्ण कुमार हूडा का मानना है कि इस बार के एनवाईपी खिलाड़ी पिछली बार से भी बेहतर हैं। उन्होंने कहा 'जो इस बार के न्यू यंग प्लेयर्स हैं वो पिछली बार से भी बेहतर हैं। आशीष नरवाल ने हाल ही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, वहीं लेफ्ट कॉर्नर में विजय कुमार एक बेहतरीन प्लेयर हैं। इसके अलावा मंजीत को भी पिछले सीजन काफी तारीफ मिली थी। दबंग दिल्ली के खिलाड़ियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। मेरी सभी खिलाड़ियों से लगातार फोन पर बात हो रही है। हमारे पास पांच रेडर ऐसे हैं जिनके बारे में मुझे भी नहीं पता कि इनमें से फर्स्ट सेवन में कौन खेलेगा ? मैं इन न्यू यंग प्लेयर्स पर नवीन जितना ही भरोसा करता हूं।'

जीत में हमेशा विनम्र रहना चाहिए

दबंग दिल्ली ने पिछले सीजन पीकेएल का टाइटल अपने नाम किया था और जबरदस्त खेल दिखाया था। वहीं कोच कृष्ण कुमार हूडा का कहना है कि वो प्लेयर्स को हमेशा विनम्र रहने के लिए कहते हैं। उन्होंने कहा 'हाल ही में जब भारतीय दल कॉमनवेल्थ गेम्स से आया तो हमारे प्राइम मिनिस्टर ने विनेश फोगाट से कहा कि जीत को ज्यादा सिर पर नहीं चढ़ाना चाहिए और हारने पर दुखी नहीं होना चाहिए। मैं भी अपने खिलाड़ियों से यही कहता हूं।'

ऑक्शन में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा तरजीह

पीकेएल-9 के ऑक्शन के दौरान टीमों ने ज्यादातर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया। हर एक टीम यंग प्लेयर्स के पीछे भागती दिखी। कृष्ण कुमार हूडा ने इसके पीछे बड़ा कारण बताया।उन्होंने कहा 'पीकेएल को आठ सीजन कंपलीट हो चुके हैं और हर एक फ्रेंचाइजी को प्लेयर्स के बारे में काफी कुछ पता लग गया है। ऐसे में वो उन्हीं खिलाड़ियों को पिक करती हैं जो ज्यादा अनुशासन में रहते हैं। कबड्डी एक टीम गेम है, ऐसे में अगर सभी मिलकर खेलेंगे तभी सफलता मिलेगी। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने उन प्लेयर्स को ज्यादा महत्व दिया है जो अनुशासन के साथ परफॉर्मेंस देते हैं। पुराने प्लेयर्स का प्रदर्शन कभी-कभी उतना अच्छा नहीं रहता है। मोनू गोयत के लिए एक समय एक करोड़ 51 लाख की बोली लगी थी लेकिन अब वो 10 या 20 लाख में जा रहे हैं। तो कहने का मतलब ये है कि समय बदल गया है। दूसरे खिलाड़ी उनसे अच्छे हो रहे हैं और परफॉर्मेंस के आधार पर ही प्लेयर्स को ऑक्शन में चुना जाता है।'

फजल अत्राचली को टीम क्यों लेना चाहती थी ?

ईरान के डिफेंडर फजल अत्राचली के लिए ऑक्शन के दौरान काफी महंगी बोली लगी थी। उन्हें पुनेरी पलटन ने एक करोड़ 38 लाख की रकम में खरीदा था। वहीं दबंग दिल्ली ने भी उनके लिए बोली लगाई थी लेकिन हासिल नहीं कर पाए थे।

कोच ने इस बारे में कहा 'फजल को हम इसलिए लेना चाहते थे क्योंकि वो काफी अनुभवी हैं। अगर आप हमारी टीम को देखें तो इस वक्त उतने सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। नवीन और विजय ही सीनियर हैं। मुझे नहीं लगा था कि फजल के लिए इतनी महंगी बोली लगेगी, वहीं पुनेरी पलटन के कोच ने भी बाद में मुझसे यही कहा कि उन्हें फजल के लिए इतनी बड़ी बोली की उम्मीद नहीं थी।'

'जब फजल अत्राचली को हम हासिल नहीं कर पाए तो फिर संदीप धुल पर मैंने ध्यान लगा दिया। मैं संदीप धुल को किसी से भी कम नहीं मानता हूं। संदीप धुल आने वाले समय में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे और फजल अत्राचली जैसे ही खेलेंगे।'

सफल ऑक्शन

कृष्ण कुमार हूडा ऑक्शन में खरीदे गए प्लेयर्स से पूरी तरह संतुष्ट हैं। उनके मुताबिक उनकी स्ट्रैटजी पूरी तरह से सफल रही। उन्होंने कहा 'हमारी स्ट्रैटजी पूरी तरह से सफल रही। हमने जिन-जिन प्लेयर्स को टार्गेट कर रखा था उन्हें हासिल किया। फजल अत्राचली को ना खरीद पाना हमारे लिए अच्छा ही हुआ, क्योंकि तब हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं बचते और हम इतने सारे प्लेयर्स को ना खरीद पाते।

तेजस पाटिल को लेकर राय

कोच ने युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी तेजस पाटिल को लेकर भी अपनी राय दी। उन्होंने इस यंग प्लेयर को लेकर कहा 'तेजस एक अच्छे जूनियर प्लेयर हैं। मैंने इनका वीडियो देखा था और उसके बाद इनको चांस देने का फैसला किया था। दो-तीन ऐसे प्लेयर हमारे पास हैं लेकिन इनके बारे में अभी ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी। कुल मिलाकर हमारी टीम काफी अच्छी है। नवीन और विजय ने पिछली बार हमें टाइटल जिताया था। मंजीत और जीवा दोनों कोच बन गए हैं। उनका भी परफॉर्मेंस अच्छा रहा था। हमें आगामी सीजन में भी बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद है।'

Advertisement
Advertisement

TRENDING TOPICS

IMPORTANT LINK

  • About Us
  • Home
  • Khel Now TV
  • Sitemap
  • Feed
Khel Icon

Download on the

App Store

GET IT ON

Google Play


2024 KhelNow.com Agnificent Platform Technologies Pte. Ltd.