PKL: पीकेएल में पटना पाइरेट्स का अब तक का सफर
(Courtesy : PKL)
टीम ने तीन बार टाइटल अपने नाम किया है।
पटना पाइरेट्स पीकेएल इतिहास की सबसे सफल टीम है। इस टीम ने सबसे ज्यादा तीन बार पीकेएल का टाइटल अपने नाम किया है। उन्होंने ये तीनों ही टाइटल लगातार जीते थे। टीम ने तीसरे, चौथे और पांचवें सीजन का टाइटल अपने नाम किया था। सीजन-8 में पटना पाइरेट्स फाइनल तक पहुंची थी लेकिन खिताब नहीं जीत पाई थी। उन्हें मात्र एक प्वॉइंट से दबंग दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा था। पटना पाइरेट्स ने पीकेएल इतिहास में अब तक कुल 158 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 87 मैच जीते हैं और 58 में हार का सामना करना पड़ा है और 14 मैच बेनतीजा रहा है। हम आपको पीकेएल में पटना पाइरेट्स के अब तक के सफर के बारे में बताते हैं।
पहला सीजन - तीसरा स्थान
प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में पटना पाइरेट्स की टीम तीसरे पायदान पर रही थी। टीम ने उस सीजन कुल मिलाकर 14 मुकाबले खेले थे, जिसमें से उन्हें सात मैचों में जीत मिली थी और पांच में हार का सामना करना पड़ा था। दो मुकाबले टाई रहे थे और प्वॉइंट्स टेबल में टीम चौथे नंबर पर थी थी। हालांकि तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में उन्होंने बेंगलुरु बुल्स को हराया था।
दूसरा सीजन - चौथा स्थान
तीन बार की चैंपियन टीम 2015 में हुए दूसरे सीजन में चौथे पायदान पर रही थी। टीम ने एक बार फिर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन उनका सफर यहीं पर समाप्त हो गया था और वो फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाए थे। टीम ने 14 में से सात मुकाबले जीते थे और छह हारे थे और एक मुकाबला टाई रहा था। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को हराया था और वो चौथे पायदान पर रहे थे।
तीसरा सीजन - चैंपियन
पटना पाइरेट्स ने पीकेएल का टाइटल पहली बार 2016 में हुए तीसरे सीजन में जीता था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में यू-मुम्बा को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। पटना उस सीजन प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रही थी और यू-मुम्बा पहले नंबर पर थी। दिल्ली में खेले गए फाइनल मैच में पटना ने महज तीन प्वॉइंट से जीत हासिल की थी।
चौथा सीजन - चैंपियन
चौथे सीजन का खिताब भी पटना की टीम ने ही जीता था। उन्होंने इस बार फाइनल मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-29 से हराकर ट्रॉफी जीती थी। उस सीजन पटना की टीम प्वॉइंट् टेबल में पहले पायदान पर रही थी और जयपुर तीसरे नंबर पर थी लेकिन उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी।
पांचवां सीजन - चैंपियन
पीकेएल 2018 में एक बार फिर पटना की टीम चैंपियन बनी और उन्होंने लगातार तीसरी बार टाइटल अपने नाम कर इतिहास रच दिया। ये कारनामा करने वाली वो पहली टीम बनी। चेन्नई में खेले गए फाइनल मैच में उन्होंने पहली बार पीकेएल में हिस्सा ले रही गुजरात जायंट्स को हराया था। परदीप नरवाल ने उस मैच में 19 प्वॉइंट हासिल किए थे। 5वें सीजन में चार नई टीमें प्रो कबड्डी लीग के साथ जुड़ गईं थीं, और कुल टीमों की संख्या बढ़कर 12 हो गई थी। इसी वजह से इस सीजन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था।
छठा सीजन - जोन बी में चौथा स्थान
लगातार तीन सीजन तक ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद छठा सीजन पटना पाइरेट्स के लिए उतना अच्छा नहीं रहा। इस सीजन वो जोन बी में चौथे पायदान पर रहे और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। टीम ने ग्रुप स्टेज में 22 में से 9 मुकाबले जीते और 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं दो मुकाबले टाई रहे थे। परदीप नरवाल के बेहतरीन परफॉर्मेंस के बावजूद टीम अंतिम-6 में जगह नहीं बना पाई थी।
सातवां सीजन - आठवां स्थान
टीम के लिए ये सीजन पीकेएल इतिहास का अब तक का सबसे खराब सीजन है। पटना पाइरेट्स की टीम सातवें सीजन में 12 टीमों में आठवें स्थान पर रही थी। 22 में से केवल उन्हें आठ मुकाबलों में जीत मिली और 13 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। परदीप नरवाल ने पूरे सीजन में 304 प्वॉइंट हासिल किए लेकिन उन्हें बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला। डिफेंस में पटना पाइरेट्स से काफी गलतियां हुईं और यही वजह रही कि उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा।
आठवां सीजन - रनर-अप
दो सीजन तक निराशाजनक परफॉर्मेंस के बाद टीम ने आठवें सीजन में जबरदस्त वापसी की और फाइनल तक का सफर तय किया। इस सीजन परदीप नरवाल टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शानदार खेल दिखाया। टीम ने लीग स्टेज में 22 में से 16 मुकाबले जीते और केवल छह मैचों में उन्हें हार मिली। फाइनल मुकाबले में उन्हें दबंग दिल्ली से मात्र एक प्वॉइंट से हार का सामना करना पड़ा और वो रनर-अप रहे।
- PKL 11: Pawan Sehrawat's Telugu Titans keep playoff hopes alive by defeating Gujarat Giants
- PKL 11 Points Table, Most Raid and Tackle Points after match 112, Dabang Delhi vs Haryana Steelers
- PKL 11 Highlights: Dabang Delhi 44-37 Haryana Steelers | Telugu Titans 36-32 Gujarat Giants
- PKL 11: Tamil Thalaivas vs Jaipur Pink Panthers Predicted 7, team news, head-to-head & free live stream
- PKL 11: U Mumba vs UP Yoddhas Predicted 7, team news, head-to-head & free live stream