PKL एक्सक्लूसिव: पटना पाइरेट्स का डिफेंस इस बार भी आग उगलेगा - सचिन तंवर
(Courtesy : PKL)
युवा रेडर्स ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के नए सीजन का आगाज होने वाला है। तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स भी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। पटना की टीम ने ऑक्शन से पहले अपने कोर ग्रुप को बरकरार रखा था और ऑक्शन के दौरान उन्होंने सचिन तंवर को दोबारा हासिल किया। इसके अलावा रोहित गूलिया को भी टीम ने इस बार शामिल किया है। वहीं सुकेश हेगड़े को ऑक्शन के बाद टीम के साथ जोड़ा गया। सचिन तंवर और रोहित गूलिया टीम में मेन रेडर की भूमिका निभा सकते हैं। खेल नाओ ने दोनों ही खिलाड़ियों से सीजन के आगाज से पहले एक्सक्लूसिव बातचीत की।
रोहित गूलिया
नए सीजन से पहले प्लेयर्स का माइंडसेट
रोहित गूलिया नए पीकेएल सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इस वक्त कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनकी निगाहें आगामी सीजन पटना को चैंपियन बनाने पर है। उन्होंने कहा 'खिलाड़ियों के मन में यही रहता है कि वो अच्छा करें। बाकी कोच सर बताते हैं क्या करना है और कैसे करना है। कैंप के दौरान हमें ये सारी चीजें बताई जाती हैं। नया खिलाड़ी अच्छा करने के बारे में ही सोचता है। मैं इस सीजन बेहतर करने की कोशिश करूंगा और टीम को विनर चाहूंगा। इस वक्त हमारी ट्रेनिंग काफी शानदार तरीके से चल रही है।'
टीम में क्या रोल रहेगा
रोहित गूलिया के आने से पटना पाइरेट्स को एक अच्छा ऑलराउंडर मिल गया है। वो टीम के रेडिंग डिपार्टमेंट को मजबूती प्रदान करेंगे। पटना पाइरेट्स में अपने रोल को लेकर उन्होंने कहा 'अभी मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं। मैं पूरी टीम को एक जैसा मानता हूं। सारी टीम एक ही है। जो अच्छा करेगा उसे मौका मिलेगा। किसी मैच में कोई प्लेयर अच्छा खेलेगा और किसी मैच में कोई खिलाड़ी। हम बस टीम को मैच जिताने पर ध्यान देते हैं और ज्यादा कोई बाहर का दबाव हम नहीं लेते हैं। हम केवल मैच पर फोकस करते हैं।'
स्टेडियम में फैंस के आने का असर
कोरोना वायरस की वजह से बीते दो सीजन से स्टेडियम में फैंस को आने की इजाजत नहीं थी। हालांकि आगामी सीजन से फैंस की वापसी हो रही है और खिलाड़ी इससे काफी खुश हैं। रोहित गूलिया ने इस बारे में कहा 'स्टेडियम में जब फैंस आते हैं और अपनी टीम के लिए चीयर्स करते हैं तो फिर बहुत अच्छा लगता है। अगर टीम मैच में पीछे चल रही होती है तो फिर फैंस के होने से उत्साह बढ़ता है। इससे खिलाड़ियों को अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।'
सचिन तंवर
टीम द्वारा रिटेन किए जाने का प्रेशर
सचिन तंवर की अगर बात करें तो बीते सीजन पटना के लिए उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाया था। वो टीम की तरफ से रेडिंग में सबसे ज्यादा प्वॉइंट लाने वाले खिलाड़ी थे और लीग के टॉप-10 रेडर्स में शामिल थे। यही वजह है कि पटना ने उन्हें एक बार फिर रिटेन किया है। सचिन ने कहा है कि उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है और वो इस बार भी अच्छा करेंगे। उन्होंने कहा ' प्रेशर ऐसा कुछ नहीं है। बस अपना बेस्ट देना है और पिछले सीजन की गई गलतियों को सुधारना है।'
पटना पाइरेट्स के डिफेंस से उम्मीदें
बीते पीकेएल सीजन पटना पाइरेट्स के डिफेंस ने काफी शानदार खेल दिखाया था। मोहम्मदरेजा शार्दलु ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा टैकल प्वॉइंट हासिल किए थे। वहीं साजिन सी और नीरज का परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा रहा था। सचिन को एक बार फिर पटना के डिफेंस से काफी उम्मीदें हैं।
उन्होंने कहा 'हमारा डिफेंस बीते सीजन काफी अच्छा था और इस बार भी वही डिफेंस है। टीम इस बार भी उतना ही अच्छा प्रदर्शन करेगी। कई खिलाड़ियों ने बेहतर किया था जो इस बार भी टीम में हैं। हमारी टीम में इस बार कई बेहतरीन रेडर्स भी आए हैं।'
सीजन के आगाज से पहले की तैयारी
सचिन तंवर ने ये भी बताया कि सीजन के आगाज से पहले टीम की तैयारी किस तरह से चल रही है। उन्होंने कहा 'हम अपने वीकनेस पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा फिटनेस पर भी काफी ध्यान दिया जा रहा है। कोच सर काफी चीजें बता रहे हैं। हमें पिछली बार की गई गलतियों को नहीं दोहराना है। राम मेहर सिंह और रवि शेट्टी की कोचिंग में ऐसा कुछ अंतर नहीं है। रवि सर भी वैसी ही ट्रेनिंग करा रहे हैं।'
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन