दबंग दिल्ली इन प्लेयर्स को पीकेएल में अगले सीजन के लिए रिटेन कर सकती है

(Courtesy : PKL)
सीजन 8 की चैंपियन टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें वो रिटेन कर सकते हैं।
दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 8वें सीजन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। फाइनल मुकाबले में टीम ने पटना पाइरेट्स को 37-36 के अंतर से हराकर पहली बार पीकेएल का टाइटल अपने नाम किया। टीम पूरे सीजन काफी दमदार खेली और हर एक डिपार्टमेंट में अपनी बादशाहत कायम की। युवा और अनुभव के दम पर टीम ने सफलता का स्वाद चखा। इससे पहले सातवें सीजन में दबंग दिल्ली को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और उससे पहले टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। हालांकि इस बार टीम ने कोई गलती नहीं की और पीकेएल का टाइटल अपने नाम कर लिया।
नवीन कुमार ने बीते पीकेएल सीजन भी टीम की सफलता में अपना अहम योगदान दिया। शुरूआत में वो जमकर चले। हालांकि बीच में इंजरी की वजह से उन्हें दिक्कतें जरूर हुईं लेकिन तब विजय मलिक और नीरज नरवाल ने टीम को संभाल लिया। इसके अलावा डिफेंस में मंजीत छिल्लर का परफॉर्मेंस अच्छा रहा। उनका अनुभव टीम के काफी काम आया। दबंग दिल्ली ने कहीं ना कहीं ये साबित किया कि बिना नवीन "एक्सप्रेस" के भी उनकी गाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ सकती है। सेमीफाइनल मुकाबले में नवीन ने कमाल का प्रदर्शन किया तो फाइनल में विजय ने अहम परिस्थितियों में प्वॉइंट लाकर टीम को जीत दिला दी।
टीम अब पीकेएल का टाइटल जीत चुकी है। उनके कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। ऐसे में टीम के सामने अब सबसे मुश्किल सवाल ये होगा कि वो अगले पीकेएल सीजन के लिए किन-किन प्लेयर्स को रिटेन करें। हम आपको बताते हैं कि दबंग दिल्ली को किन-किन प्लेयर्स को रिटेन करना चाहिए।
नवीन कुमार, नीरज और विजय मलिक को रेडिंग में किया जाए रिटेन
दबंग दिल्ली को बिना किसी शक के नवीन कुमार और विजय मलिक को आगामी पीकेएल सीजन के लिए रिटेन करना चाहिए। नवीन कुमार ने जब से पीकेएल में अपना डेब्यू किया है तब से वो लगातार कई नए रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं। बीते सीजन भी उन्होंने जमकर खेला। नवीन कुमार ने पीकेएल के 8वें सीजन में 17 मैचों में 210 प्वॉइंट हासिल किए। दबंग दिल्ली ने कुल मिलाकर 414 सफल रेड किए और इसमें नवीन कुमार की भूमिका काफी अहम रही। उन्होंने इस पीकेएल सीजन 12 सुपर-10 भी लगाए और लगभग अकेले दम पर रेडिंग में मोर्चा संभाला।
विजय मलिक की अगर बात करें तो नॉकआउट मुकाबलों में जिस तरह से वो खेले, उससे उनकी काबिलियत का पता चलता है। विजय ने बीते पीकेएल सीजन 23 मैचों में 162 प्वॉइंट हासिल किए और नवीन का काफी अच्छा साथ दिया। जबकि अगर नीरज नरवाल की बात करें तो 19 मैचों में उन्होंने 47 प्वॉइंट हासिल किए और दिखाया कि उन्हें अगर एक और सीजन मौका मिले तो वो टीम के मेन रेडर बन सकते हैं। इसलिए तीनों ही प्लेयर्स को रेडिंग डिपार्टमेंट में रिटेन किया जाना चाहिए।
डिफेंस में आशु मलिक को मिले मौका
डिफेंस में दबंग दिल्ली को केवल एक ही प्लेयर को रिटेन करना चाहिए और वो हैं युवा डिफेंडर आशु मलिक। दबंग दिल्ली का डिफेंस पीकेएल सीजन-8 में काफी अनुभवी था लेकिन उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाया। हालांकि इन सबके बीच आशु मलिक ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी। उन्होंने सिर्फ 22 मैचों में 59 प्वॉइंट हासिल किए और उनका टैकल स्ट्राइक रेट 36 प्रतिशत रहा।
टीम के पास कप्तान जोगिंदर नरवाल, मंजीत छिल्लर, संदीप नरवाल और जीवा कुमार जैसे दिग्गज डिफेंडर भी थे। लेकिन इन्हें शायद टीम ना रिटेन करे और ऑक्शन के दौरान कुछ नए प्लेयर्स को खरीदने की कोशिश करे। दबंग दिल्ली को आगामी सीजन अपने डिफेंस पर थोड़ा ध्यान देना होगा।
- CHE vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 17, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 18, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 17, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 15वें मैच के बाद, KKR vs SRH
- LSG vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 16, IPL 2025 (Indian T20 League)