पीकेएल : प्लेयर्स जिन्हें तेलुगु टाइटंस को आगामी सीजन के लिए रिटेन करना चाहिए
(Courtesy : PKL)
कई ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें टीम के साथ अगले सीजन के लिए बनाए रखा जा सकता है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का 8वां सीजन समाप्त हो चुका है। दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को हराकर पहली बार पीकेएल का टाइटल अपने नाम किया। अब सभी टीमें आगामी सीजन की तैयारियों में जुट गई होंगी। इस पीकेएल सीजन सबसे खराब परफॉर्म करने वाली तेलुगु टाइटंस भी अभी से अगले सीजन की तैयारी में जुट गई होगी। टीम चाहेगी कि इस बार की गलतियों को भुलाकर वो नए सिरे से शुरूआत करें।
तेलुगु टाइटंस ने पीकेएल के 8वें सीजन में कुल मिलाकर 22 मुकाबले खेले, जिसमें उन्हें सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल हुई, जबकि 17 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनके चार मैच टाई भी रहे। उनके टीम के स्टार सिद्धार्थ देसाई सीजन के शुरूआत में ही चोटिल हो गए। इसकी वजह से टीम काफी दबाव में आ गई और इस झटके से कभी उबर ही नहीं पाई। अब अगले सीजन से पहले तेलुगु टाइटंस के सामने सवाल ये होगा कि वो किन-किन प्लेयर्स को रिटेन करें।
उससे पहले हम आपको पीकेएल के रिटेंशन के नियमों के बारे में बता देते हैं। कोई भी टीम छह खिलाड़ियों को एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स कैटेगरी और छह प्लेयर्स को न्यू यंग प्लेयर्स कैटेगरी के तहत रिटेन कर सकती है। एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स के तहत उन खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है जिन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं यंग प्लेयर्स के तहत युवा उभरते हुए खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है।
हम आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से प्लेयर हैं जिन्हें आगामी पीकेएल के ऑक्शन से पहले तेलुगु टाइटंस को रिटेन करना चाहिए।
प्लेयर्स जिन्हें तेलुगु टाइटंस को रिटेन करना चाहिए
तेलुगु टाइटंस के अगर ओवरऑल परफॉर्मेंस को देखें तो ज्यादा प्लेयर ऐसे नहीं हैं जिन्होंने कमाल किया हो। सुरेंदर सिंह, ऋतुराज कोरावी और रोहित कुमार जैसे दिग्गजों से काफी गलतियां हुईं। इन खिलाड़ियों से पीकेएल के आगाज से पहले उम्मीदें तो काफी ज्यादा थीं लेकिन इनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा। तेलुगु टाइटंस की टीम को इससे काफी ज्यादा निराशा हाथ लगी।
हालांकि कई नए खिलाड़ियों ने उम्मीद भी जगाई। अंकित बेनीवाल, रजनीश, संदीप कंडोला और टी आदर्श ने बेहतरीन खेल दिखाया। इन प्लेयर्स को पुणेरी पल्टन के द्वारा रिटेन किया जा सकता है। इसके अलावा आप सिद्धार्थ देसाई को भी नजरंदाज नहीं कर सकते हैं। भले ही इस पीकेएल सीजन वो चोटिल हो गए लेकिन अगर वो पूरी तरह फिट रहते हैं तो फिर अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। सिद्धार्थ देसाई के लंबे-चौड़े कद की वजह से उन्हें टैकल करना काफी मुश्किल काम होता है। अगर पूरी टीम मिलकर कोशिश करे तभी उनको रोका जा सकता है। ऐसे में सिद्धार्थ का किसी भी टीम में होना उस टीम के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव प्वॉइंट होता है।
इन खिलाड़ियों पर जताया जा सकता है भरोसा
अगर अन्य प्लेयर्स की बात करें तो अंकित बेनीवाल ने इस पीकेएल सीजन 21 मैचों में 111 प्वॉइंट हासिल किए। वहीं युवा रजनीश ने भी 13 मैचों में 106 प्वॉइंट हासिल कर खुद को साबित किया। टी आदर्श ने एक ऑलराउंडर के तौर पर बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने 21 मैचों में 76 प्वॉइंट हासिल किए। स्टार डिफेंडर संदीप कंडोला ने भी बीते सीजन 42 अंक अपने नाम किए। अंकित बेनीवाल और रजनीश को मेन रेडर के तौर पर यूज किया जा सकता है। इन खिलाड़ियों के अंदर वो स्किल है जिससे वो लगातार प्वॉइंट्स ला सकें। वहीं टी आदर्श काफी उपयोगी प्लेयर हैं। इसकी वजह ये है कि अगर टीम के सारे प्रमुख रेडर आउट हो जाएं तो वो जाकर रेडिंग में भी प्वॉइंट ला सकते हैं।
संदीप कंडोला का अनुभव तेलुगु टाइटंस के काफी काम आ सकता है। बीते पीकेएल सीजन भी उन्होंने अपने एक्सपीरियंस की झलक दिखाई लेकिन उन्हें दूसरे प्लेयर्स से उन्हें उतना साथ नहीं मिला। अगर अगले सीजन में तेलुगु टाइटंस के पास कुछ अच्छे डिफेंडर्स आते हैं तो फिर संदीप कंडोला काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। ऐसे में इन प्लेयर्स को तेलुगु टाइटंस को रिटेन करना चाहिए। ये खिलाड़ी अगले सीजन टीम को सफलता दिला सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार