Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

पीकेएल 8: पल्टन की जीत की हैट्रिक, यूपी को 6 अंक से हराया

Published at :January 28, 2022 at 3:26 AM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL)

Shaunak Ghosh


सुरेंदर गिल ने सीजन का पांचवां सुपर-10 पूरा किया।

अपना पहला सीजन खेल रहे असलम इनामदार (12 अंक, 9 रेड अंक, 3 टैकल अंक) के बेहतरीन आलराउंड प्रदर्शन और एक अन्य डेब्यूटेंट मोहित गोयत (14 अंक) के उम्दा खेल के दम पर पुनेरी पल्टन ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 79वें मैच में गुरुवार को यूपी योद्धा को 44-38 से हरा दिया। 

यह पल्टन की पीकेएल 8 की लगातार तीसरी जीत है। यूपी को लगातार तीन जीत के बाद लगातार दूसरी हार मिली है। सुरेंदर गिल (16 अंक) ने पांच मल्टी प्वाइंट रेड के साथ यूपी की शानदार वापसी कराई लेकिन डिफेंस (2 अंक) की नाकामी उन पर भारी पड़ गई। दूसरी ओर पल्टन के लिए डिफेंस ने 14 अंक लिए।  

पहले हाफ में अगर पल्टन ने असलम के शानदार आलराउंड प्रदर्शन के दम पर आठवें मिनट में ही यूपी को आलआउट कर 13-5 की लीड ले ली वहीं यूपी ने श्रीकांत जाधव और सुरेंदर गिल की बदौलत शानदार वापसी करते हुए हाफटाइम तक स्कोर 18-21 कर दिया। 

असलम ने इस हाफ में 10 अंक लिए। खास बात यह है कि इसमें एक सुपर रेड और दो टैकल प्वाइंट भी शामिल रहे। मोहित गोयत ने उनका बेहतरीन साथ देते हुए पांच अंक जुटाए। इस हाफ में दोनों टीमें एक-एक बार आलआउट हुईं।  

https://www.youtube.com/watch?v=Tz1yzxkGPfE

इस हाफ का सबसे अहम पल उस समय आया जब सुपर टैकल की स्थिति में गिल आखिरी लम्हे तक संघर्ष करते हुए पल्टन के दो डिफेंडरों को घसीटते हुए हाफलाइन तक ले गए। गिल ने दो बार मल्टी प्वाइंट रेड किए। 

यूपी के लिए परदीप नहीं चले तो जाधव और गिल ने पांच-पांच अंकों के साथ टीम की वापसी कराई। दोनों टीमों के रेडरों ने 13-13 अंक लिए जबकि पल्टन के डिफेंस को पांच अंक मिले। 12वें मिनट में अपना खाता खोलने वाले यूपी के डिफेंस ने दो टैकल किए। 

ब्रेक के बाद पल्टन के डिफेंस ने गिल को डैश किया और फिर असलम लाबी आउट हो गए। फिर परदीप एक अंक लेकर आए। फिर मोहित ने आशू और सुमित को आउट कर दिया। पल्टन के डिफेंस ने अगली रेड पर जाधव को लपक लीड 5 की कर ली। 

पल्टन के लिए डू ओर डाई रेड पर मोहित ने परदीप का शिकार किया और फिर नितिन तोमर ने डू ओर डाई रेड पर गिल को लपक लिया। अब लीड 7 की हो गई थी। मोहित की अगली रेड पर यूपी आलआउट हुए। मोहित ने स्कोर 31-20 कर दिया था और साथ अपना सुपर-10 भी पूरा कर लिया। 

पुणे के डिफेंस की गलती पर परदीप ने अपनी दो रेड्स पर सुपर रेड के साथ चार अंक लिए। स्कोर 24-33 हो गया था। सोमवीर ने हालांकि अगली रेड पर परदीप को लपक लिया। 10 मिनट बचे थे और पल्टन 11 अंक से आगे थे। फिर गिल ने चार अंक की रेड के साथ यूपी की जबरदस्त वापसी कराई। अब लीड 7 की बची थी। 

पल्टन आलआउट की कगार पर थे। गिल आए और पल्टन को दूसरी बार आलआउट कर स्कोर 32-36 कर दिया। साथ ही गिल ने पीकेएल सीजन 8 का पांचवां सुपर-10 पूरा किया। मोहित डू ओर डाई रेड पर आए और नितेश को आउट किया। फिर गिल ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक लिए। पांच मिनट बचे थे और पल्टन को 4 की लीड थी। 

अगली रेड पर संकेत ने गिल का शिकार कर लिया। फिर असलम ने परदीप को लपक लिया। फिर डू ओर डाई रेड पर मोहित गए। वह अंक लेकर लौटे। पल्टन के डिफेंस ने मोहम्मद तगी को लपक लीड 8 की कर ली। 35-43 के स्कोर पर यूपी के लिए सुपर टैकल आन था। गिल की वापसी हो चुकी थी लेकिन यूपी की राह मुश्किल थी औऱ हुआ भी वही, तमाम प्रयासों के बावजूद यूपी को पीकेएल सीजन की छठी हार मिली। 

Latest News
Advertisement