पीकेएल 8: गुजरात को बड़े अंतर से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिल्ली

(Courtesy : PKL)
कृष्ण ढुल ने इस सीजन दिल्ली के लिए पहला हाई-5 लगाया।
दबंग दिल्ली केसी ने आखिरकार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 81वें मैच में शनिवार को गुजरात जाएंट्स को 41-22 के अंतर से हरा दिया। इसी के साथ दिल्ली टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
दिल्ली की टीम ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत पीकेएल सीजन 8 की आठवीं जीत हासिल की। उसके लिए रेडरों ने 20 अंक जुटाए जबकि युवा डिफेंडर कृष्ण ढुल (5 अंक) के नेतृत्व में डिफेंस ने रिकॉर्ड 17 अंक बनाए। दिल्ली के लिए दिग्गज मंजीत चिल्लर ने भी हाई-5 किया। गुजरात का डिफेंस सिर्फ 6 अंक ले सका जबकि रेडर 14 अंक जुटा सके। परदीप कुमार ने गुजरात के लिए सबसे अधिक 7 अंक बनाए। दिल्ली के लिए विजय ने आठ जबकि संदीप नरवाल और आशू मलिक ने 6-6 अंक लिए।
दिल्ली ने पीकेएल मैच में जबरदस्त शुरुआत की। रेडरों ने दो अंक लिए तो डिफेंस ने दो टैकल कर चार मिनट के बाद स्कोर 4-0 कर दिया। हालांकि जीवा की गलती पर गुजरात ने अपना खाता खोला। फिर डू ओर डाई रेड पर परवेश भैंसवाल की गलती पर दिल्ली ने एक और अंक लिया। परदीप ने गुजरात को एक अंक दिलाया लेकिन छठे मिनट में गुजरात ने एक अंक के लिए अपना रिव्यू गंवा दिया।
विजय ने सुपर रेड के साथ दिल्ली को 8-2 से आगे कर दिया। गुजरात सुपर टैकल पर थे। संदीप आए और सुनील को आउट किया। अब ऑलआउट का खतरा था लेकिन संदीप को सुपर टैकल कर इसे टाल दिया। दिल्ली ने हालांकि 10वें मिनट में गुजरात को ऑल आउट कर 14-6 की लीड ले ली।
धीरे-धीरे यह लीड बढ़ता हुआ 22-11 हो गया और अब गुजरात के लिए फिर से सुपर टैकल आन था। फिलहाल पहला हाफ इसी स्कोर पर समाप्त हुआ। दिल्ली के रेडरों ने इस हाफ में 13 और डिफेंडरों ने सात अंक लिए जबकि गुजरात के रेडर 7 और डिफेंडर सिर्फ 4 अंक ले सके। ब्रेक के बाद गुजरात के लिए डू ओर डाई रेड पर भुवनेश्वर गौर अंक लेकर गए।
10 मिनट बचे थे और दिल्ली को 15 अंक की लीड मिली हुई थी। परदीप ने अपनी दो रेड पर तीन अंक लेकर गुजरात को राहत दी। फिर डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर आशु को लपक लिया। स्कोर 19-30 हो गया था।
अब दिल्ली के लिए सुपर टैकल आन था। परदीप डू और डाई रेड पर आए लेकिन कृष्ण ढुल ने उन्हें लपक दिल्ली को दो अंक दिलाए। ढुल ने इसी के साथ अपना हाई-5 पूरा किया। यह इस पीकेएल सीजन 8 में दिल्ली के लिए पहला हाई-5 है।
दिल्ली के डिफेंडरों ने इसके बाद एक और सुपर टैकल करते हुए स्कोर 34-19 कर दिया। यहां से गुजरात के लिए वापसी मुश्किल था। इसके बाद मंजीत ने अपना हाई-5 पूरा करते हुए स्कोर 37-21 कर दिया। दो मिनट बचे थे और इसके बाद दिल्ली के लिए जीत मात्र औपचारिकता रह गई थी।
Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.
- PKL 13: UP Yoddhas appoint Upendra Malik as new head coach for upcoming season
- List of all PKL players participating in Khelo India University Games 2025
- Top five PKL stars to watch out for in Khelo India University Games 2025
- Star Kabaddi player announces retirement from PKL
- Kabaddi World Cup: List of all winning captains