पीकेएल 8: जयपुर ने गुजरात को मात दी, बंगाल ने तेलुगू से खेला ड्रॉ
(Courtesy : PKL )
दोनों टीमों ने दमदार मुकाबला खेला।
पहले सीजन की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने सोमवार को शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 100वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 36-31 से हराया और शीर्ष-6 में पहुंचकर प्लाआफ खेलने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।
जयपुर की टीम 8वीं जीत के साथ 12 टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात को आठवीं हार मिली है। वह 9वें स्थान पर है। जयपुर की जीत में दिग्गज दीपक हुड्डा (11 अंक), अर्जुन देसवाल (7) के अलावा डिफेंस में संदीप ढुल (4), दीपक सिंह (3) और विशाल (3) का अहम योगदान रहा। गुजरात के लिए राकेश नरवाल ने सबसे अधिक 8 अंक लिए।
दीपक ने पहली ही रेड पर डुबकी लगाकर दो अंक हासिल किए लेकिन तीसरे मिनट में राकेश नरवाल ने उन्हें टो टच कर स्कोर 3-2 कर दिया। सातवें मिनट में अजय ने बोनस के साथ एक अंक लेकर स्कोर 5-6 किया और आलआउट भी बचाया।
अजय ने फिर एक अंक लेकर स्कोर बराबर कर दिया। डू ओर डाई रेड पर दीपक गए और परवेश भैंसवाल का शिकार कर लिया। राकेश ने हालांकि दो अंकों के साथ स्कोर 8-8 कर दिया। जयपुर ने फिर लगातार तीन अंकों के साथ 3 की लीड ले ली।
14वें मिनट में गुजरात के लिए सुपर टैकल आन था लेकिन साहुल ने राकेश खिलाफ गलती कर अंक दे दिया। जयपुर ने फिर राकेश को लपक स्कोर 13-10 कर दिया। अब गुजरात के लिए फिर सुपर टैकल आन था।
परवेश ने देसवाल का शिकार कर स्कोर 12-13 कर दिया। दीपक सिंह ने अजय का शिकार कर लीड 2 की कर दी। सुपर टैकल आन था। देसवाल गए और गिरीश को बाहर किया। फिर परदीप ने बोनस लिया लेकिन लपके गए। इसके बाद गुजरात को आलआउट कर जयपुर 19-13 हो गया।
पहले हाफ में स्कोर 20-14 से जयपुर के फेवर में रहा। जयपुर ने अपने डिफेंस (8 अंक) के दम पर यह लीड ली है। 2 अंक उसे ऑलआउट का भी मिला है लेकिन 10 रेड अंकों के साथ वह गुजरात (11 रेड अंक) से पीछे रही।
ब्रेक के बाद जयपुर ने लगातार छह अंक लेते हुए अपनी लीड 10 की कर ली। इसके बाद परवेश और राकेश ने एक के बाद एक दो सुपर टैकल को अंजाम दे स्कोर 20-25 कर दिया। इसी बीच परदीप ने संदीप ढुल को आउट कर स्कोर 21-25 कर दिया।
गुजरात के डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर अमित नागर को लपक लिया। 10 मिनट बचे थे और जयपुर के पास अब भी तीन की लीड थी। गुजरात ने हालांकि 34वें मिनट में जयपुर को आलआउट कर 27-27 की बराबरी कर ली। बीते 10 मिनट में गुजरात ने 10 अंक लिए हैं।
आलइन के बाद दोनों टीमों को एक-एक मिला। पांच मिनट बचे थे और स्कोर 28-28 था। जयपुर ने इसके बाद लगातार चार महत्वपूर्ण अंकों के साथ लीड 4 की कर ली। गुजरात के लिए सुपर टैकल आन था। दीपक हुड्डा डू ओर डाई रेड पर थे। उन्होंने परवेश का शिकार किया। लीड 5 की हो गई।
डेढ़ मिनट बचे थे। परदीप डू ओर डाई रेड पर गए और दो अंक लेकर आए। स्कोर 30-33 हो गया था। संदीप ढुल ने हालांकि परदीप को टैकल कर लीड चार की कर दी। अब मैच जय़पुर की गिरफ्त में आ चुका था। हादी ने हालांकि अगली रेड पर ढुल को आउट किया।
दीपक हुड्डा जयपुर के लिए अंतिम डू ओर डाई रेड पर गए और दो अंक लेकर ना सिर्फ अपना सुपर-10 पूरा बल्कि अपनी टीम को जीत के साथ शीर्ष-6 में पहुंचा दिया है।
बंगाल ने तेलुगू से खेला ड्रॉ
मौजूदा चैंपियन बंगाल वॉरियर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को खेला गया प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन का 101वां मुकाबला 32-32 से टाई रहा। यह इस सीजन का 17वां टाई है।
बंगाल का यह सीजन का दूसरा टाई है जबकि टाइटंस ने का चौथा। अंतिम एक मिनट में बंगाल को तीन अंकों की लीड मिली हुई थी लेकिन अंकित बेनीवाल (9 अंक) ने दो अंक की रेड के साथ पहले इस अंतर को कम किया और फिर टाइटंस के डिफेंस ने कप्तान मनिंदर सिंह (11) को डू ओर डाई रेड पर लपक कर स्कोर बराबर कर दिया। बंगाल की ओर से राकेश गौड़ा ने भी सात अंक लिए जबकि टाइटंस के लिए रजनीश ने सात अंकों का योगदान दिया।
अंक तालिका में सबसे नीचे कायम टाइटंस ने अच्छी शुरुआत करते हुए पांच मिनट के खेल के बाद 6-4 की लीड ले ली थी। बंगाल ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर आदर्श टी. को आउट कर स्कोर 7-7 कर दिया। फिर नबीबक्श ने रजनीश को आउट कर मनिंदर को रिवाइव कराया और लीड भी दिलाई।
अंकित बेनीवाल ने हालांकि मनिंदर को अधिक देर मैट पर बिताने नहीं दिया। एक समय टाइटंस को 10-8 की लीड मिली हुई थी लेकिन बंगाल ने सुपर टैकल के साथ स्कोर बराबर किया। बंगाल ने तुरंत ही दूसरा सुपर टैकल कर 13-11 की लीड ले ली। मनिंदर रिवाइव होकर आए और आकाश चौधरी को आउट कर लीड 3 की कर दी।
आदर्श टी. ने डू ओर डाई रेड पर रण सिंह को आउट कर हाफ टाइम तक स्कोर 12-14 कर दिया। इस हाफ में टाइटंस ने रेडिंग और डिफेंस में 6-6 अंक बनाए जबकि बंगाल को रेड में 8 और टैकल में 5 अंक मिले।
ब्रेक के बाद सुरेंदर ने मनिंदर को डैश कर स्कोर 13-14 कर दिया। बंगाल के लिए सुपर टैकल आन था और बेनीवाल की रेड पर दो डिफेंडर सेल्फ आउट हुए और तीसरे डिफेंडर को भी आउट कर बेनीवाल ने बंगाल को आलआउट टाइटंस को 18-14 की लीड दिला दी।
इसके बाद हालांकि रोहित बान्ने ने दो अंक की रेड के साथ स्कोर 16-18 कर दिया। इस हाफ के पांच मिनट बीतने के बाद स्कोर 21-16 से टाइटंस के पक्ष में था लेकिन मनिंदर ने सुपर रेड के साथ इसे 19-21 कर दिया। फिर रजनीश ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ लीड चार की कर दी।
मनिंदर आए और फिर से मल्टी प्वाइंट रेड कर फासला दो का कर दिया। 10 मिनट का खेल बचा था और स्कोर 25-22 था। मनिंदर ने इसी बीच अपना 13वां सुपर-10 पूरा किया। बेनीवाल डू ओर डाई रेड पर गए लेकिन रोहित ने उनका शिकार कर स्कोर 25-26 कर दिया। फिर मनोज गौड़ा बंगाल के लिए डू ओर डाई रेड पर गए और दो अंक लेकर लौटे।
अब बंगाल को लीड मिल चुकी थी। आदर्श ने एक अंक लेकर स्कोर बराबर कर दिया। पांच मिनट बचे थे और दोनो टीमें के 27-27 अंक थे। टाइटंस पर हालांकि आलआउट का खतरा था। और हुआ भी यही। गल्ला राजू को लपक बंगाल ने 31-28 की लीड ले ली। फिर नबी ने बोनस ले लीड चार की कर दी।
डेढ़ मिनट बचे थे और रजनीश को पीला कार्ड मिला। ऐन मौके पर टाइटंस ने एक रेडर गंवा दिया। रजनीश बाहर जाने से पहले बोनस ले चुके थे। फिर बेनीवाल ने दो अंक की रेड के साथ स्कोर 31-32 कर दिया। मनिंदर अब डू ओर डाई रेड पर थे। उनका शिकार हो गया और स्कोर भी 32-32 से बराबर हो गया।
मैच की अंतिम रेड पर बेनीवाल थे। उन्होंने अंक के लिए प्रयास नहीं किया और इस तरह दोनों टीमों ने इस सीजन का 17वां टाई खेला। पीकेएल इतिहास के लिहाज से यह एक रिकॉर्ड है।
- JAI vs DEL Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 70, PKL 11
- TAM vs UP Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 69, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 68 तक
- AUS vs IND Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, Dream11 प्लेइंग 11, पहला टेस्ट मैच
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 68 तक
- PKL 11: हम पवन सहरावत की वापसी चाहते हैं, गुजरात जॉयंट्स के कोच ने दिया दिल छूने वाला बयान
- PKL 11: असलम इनामदार के नहीं होने का पड़ रहा असर, पुनेरी पलटन के कोच ने खराब प्रदर्शन के बाद कही बड़ी बात
- PKL 11: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तेलुगू टाइटंस के कोच ने कर दिया वापसी की तारीख का खुलासा
- PKL 11: मेरे छोटे रेडर्स पर भी ध्यान दें, हरियाणा स्टीलर्स के कोच ने जीत के बाद की खास गुजारिश