सचिन तंवर एक्सक्लूसिव: मुझे अपने रनिंग हैंड टच मूव पर सबसे ज्यादा भरोसा है
(Courtesy : PKL)
स्टार रेडर ने पटना के लिए इस सीजन जबरदस्त खेल दिखाया है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 8वें सीजन में पटना पाइरेट्स की टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। इस पीकेएल सीजन पटना की टीम प्लेऑफ में क्वॉलीफाई करने वाली पहली टीम बनी है। परदीप नरवाल की गैरमौजूदगी के बावजूद टीम ने लगातार अपने मुकाबले जीते और बताया कि क्यों वो तीन बार की चैंपियन हैं। पटना पाइरेट्स की इस सफलता के पीछे कई खिलाड़ियों का बड़ा योगदान है और इन्हीं में से एक प्लेयर हैं गुजरात जायंट्स से पटना में आए सचिन तंवर।
सचिन तंवर ने इस प्रो कबड्डी लीग सीजन पटना पाइरेट्स के लिए जबरदस्त खेल दिखाया है। उन्होंने मौजूदा सीजन में 100 से ज्यादा प्वॉइंट हासिल कर लिए हैं और कई मैचों में टीम को शानदार जीत दिलाई है। खेल नाओ से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे उनके कबड्डी करियर की शुरूआत हुई थी और उनका सबसे प्रमुख स्किल क्या है और किस पर वो सबसे ज्यादा भरोसा जताते हैं।
फैमिली में था कबड्डी का माहौल
सचिन तंवर के परिवार में पूरी तरह से कबड्डी का माहौल था और इसीलिए उन्हें अपना करियर चुनने में कोई दिक्कत नहीं हुई। उनके फैमिली में हर कोई कबड्डी खेलता था जिसने उन्हें इस खेल की तरफ आकर्षित किया। उन्होंने बताया, "मेरी फैमिली में सब लोग कबड्डी में थे और इसीलिए मैंने भी कबड्डी प्लेयर बनने के बारे में सोंचा। मेरे पापा, भाई, मामा सब कबड्डी खेलते थे और प्रो कबड्डी लीग के आने के बाद लगा कि इसमें स्कोप है। यहीं से मेरे कबड्डी खेलने की शुरूआत हुई।"
पटना पाइरेट्स ने इस सीजन अभी तक कई दमदार मुकाबले जीते हैं और बेहद कम मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम के इस बेहतरीन परफॉर्मेंस में सचिन तंवर का बड़ा कंट्रीब्यूशन रहा है। उन्होंने बताया कि टीम क्यों इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रही है और कैसे वो एक स्टार रेडर बन गए हैं।
सचिन तंवर ने कहा, "दो महीने का हमारा कैंप था और कोच ने काफी अच्छी तरह से तैयारी करवाई थी और इसी वजह से हम इस वक्त इतना अच्छा खेल रहे हैं। हमारी तैयारी काफी अच्छी हुई थी और इसी वजह से टीम इतनी जबरदस्त खेल रही है। कोच ने जो प्रैक्टिस करवाई थी, उसका काफी फायदा मिल रहा है। मैच सिचुएशन के हिसाब से मैं अटैक करने जाता हूं। कोच सर, नीरज कुमार और प्रशांत भाई से मैं सलाह लेता रहता हूं।"
गुजरात जायंट्स से रिलीज किया जाना
सचिन तंवर इससे पहले प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में गुजरात जायंट्स की टीम का हिस्सा थे और वहां भी वो रेडिंग की जिम्मेदारी संभालते थे। हालांकि, इस सीजन के ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया। लेकिन पटना की टीम में आने के बाद भी उनके परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं आई।
इस बारे में सचिन तंवर ने कहा, "मुझे गुजरात जायंट्स से रिलीज किए जाने का कोई दुख नहीं हुआ था। उस टीम में भी मैं अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहा था और इस टीम में भी वही कर रहा हूं। पटना की टीम में आकर मुझे कुछ नया जैसा महसूस नहीं हुआ क्योंकि सभी प्लेयर एक दूसरे को पहले से ही जानते थे। मैं हर रेड में प्वॉइंट लाने की कोशिश करता हूं।"
हैंड टच पर है सबसे ज्यादा भरोसा
किसी भी रेडर की कोई ना कोई खास स्किल जरूर होती है, जिस पर वो सबसे ज्यादा भरोसा करता है। सचिन तंवर की भी एक खास स्किल है, जो उन्हें काफी ज्यादा पसंद है। उन्होंने कहा, "मैं हैंड टच पर काफी भरोसा करता हूं, इसे मैं काफी ज्यादा ट्राई करता हूं। ये मेरा पसंदीदा है।"
पटना की टीम अबतक तीन बार प्रो कबड्डी लीग का टाइटल जीत चुकी हैं और उसे इस सीजन भी लीग जीतने की उम्मीद होगी।
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात
- PKL 11 सीजन अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप 10 डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 में लिए हैं सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स
- PKL 11: टॉप 10 रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 में लिए हैं सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स
- PKL 11 फाइनल: बिल्कुल मुफ्त में कब, कहां और कैसे देखें
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात
- PKL 11 सीजन अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप 10 डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 में लिए हैं सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स
- PKL 11: टॉप 10 रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 में लिए हैं सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट