पीकेएल 8 : टीम ऑफ द सीजन में कई दिग्गज प्लेयर शामिल
(Courtesy : PKL)
कई प्लेयर्स का परफॉर्मेंस लीग में काफी अच्छा रहा।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का 8वां सीजन समाप्त हो चुका है। दबंग दिल्ली ने फाइनल मुकाबले में पटना पाइरेट्स को हराकर पहली बार पीकेएल का टाइटल अपने नाम किया। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ दिल्ली ने महज एक प्वॉइंट के अंतर से जीत हासिल की। पटना पाइरेट्स चौथी बार पीकेएल का चैंपियन बनने से चूक गई।
पीकेएल के 8वें सीजन का खिताब भले ही दबंग दिल्ली ने जीता हो लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान कई प्लेयर्स का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा। कुछ नए तो कुछ पुराने खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी। रेडिंग और डिफेंस दोनों में ही कमाल के प्रदर्शन देखने को मिले। आइए जानते हैं टीम ऑफ द टूर्नामेंट में किन-किन प्लेयर्स ने जगह बनाई है।
रेडर्स
पवन सेहरावत (बेंगलुरू बुल्स)
बेंगलुरू बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत ने हर बार की तरह इस पीकेएल सीजन भी रेडिंग में अपना जलवा दिखाया। वो पीकेएल-8 में सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर रहे। हाई फ्लायर पवन सेहरावत ने 24 मैचों में 320 प्वॉइंट हासिल किए। वो सीजन के सबसे सफल रेडर रहे। इसके अलावा उन्होंने सबसे ज्यादा 18 सुपर-10 भी लगाए। बेंगलुरू बुल्स को सेमीफाइनल में पहुंचाने का श्रेय काफी हद तक पवन सेहरावत को जाता है। कई मैचों में अकेले दम पर टीम को उन्होंने जीत दिलाई।
अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स)
जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल ने इस पीकेएल सीजन सबको चौंकाया। लीग के शुरूआत से पहले किसी को उम्मीद नहीं थी कि अर्जुन देशवाल इस तरह का प्रदर्शन करेंगे। हालांकि उन्होंने जयपुर के अटैक का जिम्मा संभाला और दिग्गजों के बीच अपनी एक अलग राह बनाई।
अर्जुन देशवाल ने पीकेएल के 8वें सीजन में 22 मैचों में 268 प्वॉइंट हासिल किए और केवल पवन सेहरावत से ही वो पीछे थे। उन्होंने 16 सुपर-10 भी लगाए। डू और डाई में वो दूसरे सबसे सफल रेडर रहे। इसलिए इस टीम में अर्जुन देशवाल को हमने जगह दी है।
नवीन कुमार (दबंग दिल्ली)
दबंग दिल्ली ने पीकेएल के 8वें सीजन का टाइटल जीता और नवीन 'एक्सप्रेस' की आंखों में खुशी के आंसू साफ देखे जा सकते थे। सातवें सीजन की तरह नवीन ने आठवें सीजन में भी दबंग दिल्ली के लिए लगातार प्वॉइंट लाए। इस दौरान वो इंजरी का शिकार भी हुए लेकिन प्लेऑफ से पहले वापसी की और फाइनल मुकाबले में सुपर-10 लगाकर साबित किया कि वो अब स्टार प्लेयर बन चुके हैं। नवीन कुमार ने टूर्नामेंट में 17 मैचों में 210 प्वॉइंट हासिल किए और इस दौरान 12 सुपर-10 लगाए।
ऑलराउंडर्स
विजय मलिक (दबंग दिल्ली)
दबंग दिल्ली अगर आज पीकेएल की चैंपियन है तो उसका काफी हद तक श्रेय ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय मलिक को भी जाता है। फाइनल मुकाबले में दो बार सुपर रेड लगाकर उन्होंने दबंग दिल्ली की मैच में वापसी कराई थी और यहीं से दिल्ली ने पटना के खिलाफ बढ़त बना ली थी। विजय मलिक ने फाइनल मुकाबले में कुल 14 प्वॉइंट हासिल किए थे जिसमें एक टैकल प्वॉइंट भी था।
विजय मलिक ने कुल मिलाकर 23 मुकाबले खेले और इस दौरान 162 प्वॉइंट हासिल किए। नवीन कुमार की अनुपस्थिति में उन्होंने टीम के रेडिंग का जिम्मा बखूबी संभाला।
मोहम्मदरेजा चियानेह (पटना पाइरेट्स)
पटना पाइरेट्स के ईरानियन ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा चियानेह ने कई रिकॉर्ड पीकेएल के 8वें सीजन के दौरान बनाए। वो सीजन में सबसे ज्यादा टैकल प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर रहे। मोहम्मदरेजा ने 89 टैकल प्वॉइंट हासिल किए। इसके अलावा सबसे ज्यादा 10 हाई-फाइव भी लगाया। उनके परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर ही पटना पाइरेट्स के कोच राम मेहर सिंह ने उन्हें टीम का टाइगर कहा था। फजल अत्राचली के बाद मोहम्मदरेजा ईरान के दूसरे ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने डिफेंस में इतनी सफलता हासिल की।
डिफेंडर्स
सागर (तमिल थलाइवाज)
तमिल थलाइवाज की टीम पीकेएल के 8वें सीजन में प्वॉइंट्स टेबल में 11वें पायदान पर रही। टीम को ज्यादातर मैचों में हार का सामना करना पड़ा, वहीं कई मुकाबले टाई रहे। इन सबके बावजूद सागर ने डिफेंस में अपनी एक अलग पहचान बनाई। वो पीकेएल सीजन-8 में दूसरे सबसे ज्यादा टैकल प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर रहे।
सागर ने 22 मैचों में 82 टैकल प्वॉइंट हासिल किए और आठ हाई-फाइव भी लगाए। इसके अलावा उन्होंने आठ सुपर टैकल भी किए। सबसे सफल टैकल के मामले में भी वो लीग में दूसरे नंबर पर रहे। सागर ने अपने परफॉर्मेंस से दिखाया कि आने वाले सीजन में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
जयदीप (हरियाणा स्टीलर्स)
हरियाणा स्टीलर्स की टीम में सुरेंदर नाडा जैसे दिग्गज डिफेंडर थे। हालांकि जयदीप ने उनसे बेहतर खेल दिखाया और पीकेएल के टॉप-5 डिफेंडर्स में अपनी जगह बनाई। वो सबसे ज्यादा टैकल के मामले में दूसरे पायदान पर रहे। जयदीप ने 22 मैचों में कुल 66 टैकल प्वॉइंट हासिल किए। इस दौरान पांच हाई-फाइव उन्होंने लगाए। उन्होंने पांच सुपर टैकल भी किए। जयदीप के औसत और दबाव में उनके टैकल क्षमता को देखते हुए हमने उनको टीम में जगह दी है।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार