पीकेएल 8: प्लेऑफ में पहुंची यूपी योद्धा, बेंगलुरु बुल्स की बेहतरीन जीत
(Courtesy : PKL )
दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया
यूपी योद्धा ने अपने अंतिम लीग मैच में जीत के साथ प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। यूपी ने शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को सीजन के 124वें मैच में यू मुम्बा को 35-28 से हराया।
22 मैचों में यह यूपी की 10वीं जीत है। उसके कुल 68 अंक हो गए हैं। अब यूपी दूसरे स्थान पर बनी रहेगी या नहीं, यह तो आगे पता चलेगा लेकिन उसका प्लेआफ खेलना तय हो गया है। दूसरी ओर, मुम्बा सीजन की नौवीं हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। यूपी की जीत में उसके डिफेंस का अहम योगदान रहा, जिसने 13 अंक बनाए।
बीते चार मैचों में 50 से अधिक रेड अंक बटोर चुके परदीप ने यूपी के लिए सुपर रेड के साथ शुरुआत की। इसके बाद हालांकि यूपी की दो रेड खाली गई। सुरेंदर गिल डू ओर डाई रेड पर आए और लपक लिए गए। यूपी के डिफेंस ने भी शुरुआती पांच मिनट में दो सफलता हासिल की और स्कोर 5-2 कर दिया।
परदीप ने अपनी तीसरी रेड पर फजल अतराचली को बाहर किया और फिर वी अजीत कुमार ने दो अंक की रेड के साथ उन्हें फौरी तौर पर रिवाइव करा लिया। मुम्बा के डिफेंस ने परदीप को एक बार फिर आसान अंक और फिर यूपी के डिफेंस ने अभिषेक का शिकार कर स्कोर 8-5 कर दिया।
11वें मिनट में हालांकि मुम्बा ने परदीप को पहली बार लपक लिया। इसके बाद हालांकि यूपी ने लगातार छह अंकों के साथ अपनी लीड 6 की कर ली। मुम्बा के लिए सुपर टैकल आन था। परदीप सुपर टैकल कर लिए गए। स्कोर 9-13 हो गया था। सुमित ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर अजिंक्य कापरे को लपक हिसाब बराबर किया।
ब्रेक के बाद मुम्बा ने लगातार चार अंकों के साथ यूपी को आलआउट की कगार पर धकेला औऱ फिर इसे अंजाम देकर मुम्बा ने स्कोर 20-20 कर लिया। रिंकू ने इसी के साथ अपना हाई-5 पूरा किया। और फिर मुम्बा ने पांचवीं बार परदीप को लपक लीड ले ली। बीते 5 मिनट में मुम्बा को 8 जबकि यूपी को 2 अंक मिले हैं।
अजीत को लपक यूपी ने स्कोर बराबर किया और फिर गिल ने सुपर रेड के साथ तीन अंक की लीड दिला दी। हालांकि सुमित ने कापरे के खिलाफ गलती कर करे कराए पर पानी फेर दिया। फिर मुम्बा के डिफेंस ने परदीप को लपक स्कोर 25-25 से बराबर कर दिया।
अब डेढ़ मिनट बचे थे। मुम्बा ऑलआउट की कगार पर थे। सात के डिफेंस में प्रताप ने रनिंग हैंड अंक लिया औऱ फासला दो का कर दिया। प्रताप को हालांकि अगली रेड पर सुमित ने लपक लिया। अब लीड 3 की हो गई थी। गिल आए, सुपर टैकल का प्रयास हुआ लेकिन नाकाम रहा। इस तरह यूपी ने आगे का टिकट कटाया और मुम्बा को बाहर का टिकट कटाना होगा।
बेंगलुरु बुल्स ने शानदार जीत दर्ज की
हाई फ्लायर पवन सेहरावत (सुपर-10 और हाई-5) की अनोखी उपलब्धि की बदौलत बेंगलुरू बुल्स ने शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को खेले गए अपने अंतिम लीग मैच में हरियाणा स्टीलर्स को हराकर पीकेएल के आठवें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूती प्रदान की है। बुल्स ने सीजन के 125वें मैच में हरियाणा को 46-24 से हराया।
बुल्स को 22 मैचों में 11वीं जीत मिली। बुल्स आगे जाएंगे या नहीं, इसका फैसला सम्भवतः शुक्रवार को हो सकेगा। पवन ने इस मैच में 13 अंक रेड में और 7 अंक डिफेंस में लिए। उनके अलावा भरत ने रेड में 5 और डिफेंस में 3 अंक लिए। हरियाणा के डिफेंस ने कुल 19 अंक लिए। हरियाणा की टीम पूरे मैच में 13 रेड अंक ले सकी जबकि डिफेंस को 8 अंक ही मिले। अब हरियाणा को अपना अंतिम मैच पटना से खेलना है और प्लेऑफ में जाने के लिए उसे हर हाल में वह मैच जीतना होगा। सीजन की इस आठवीं हार के साथ हरियाणा की टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई है।
पवन ने दो अंक की रेड के साथ अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद वह तीन बार लपके गए। बुल्स का भी डिफेंस अच्छा खेल रहा था। उसने पांचवें मिनट में अपने तीसरे प्वाइंट के साथ स्कोर 5-2 कर दिया। हरियाणा के डिफेंस ने पवन को रडार पर ले रखा था और सुरेंदर नाडा ने एक बार फिर पवन को लपक लिया।
हरियाणा के कप्तान विकाश कंडोला अपनी टीम की पहली डू ओर डाई रेड पर गए लेकिन भरत ने एंकल होल्ड पर उन्हें लपक लिया। फिर नाडा ने चंद्रन रंजीत को लपक हरियाणा को डिफेंस में चौथा अंक दिलाया। रेड में उसका खाता नहीं खुला है। नाडा ने हालांकि पवन की अगली रेड पर एडवांस टैकल की गलती कर दी।
ब्रेक के बाद बुल्स ने हरियाणा को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और एक के बाद एक 11 अंक हासिल किए जबकि हरियाणा की टीम सिर्फ पांच अंक ले सकी। 31-19 के स्कोर के साथ बुल्स ने एक लिहाज से अपनी जीत लगभग पक्की कर ली थी लेकिन हरियाणा की टीम वापसी नहीं कर सकती, ऐसा भी नहीं था।
इसी बीच, चंद्रन को लपक हरियाणा के डिफेंस ने दूसरे हाफ का पहला अंक लिया। स्कोर 32-20 था और अभी 10 मिनट बचे थे। इसके बाद हरियाणा ने तीन अंक लिए और वापसी की राह पकड़ी। बुल्स के लिए सुपर टैकल आन था और पवन ने विनय को लपक स्कोर 35-23 कर दिया।
पांच मिनट बचे थे और बुल्स की 12 अंक की लीड बरकरार थी। पवन ने इसके बाद एक और सुपर टैकल के साथ अपने करियर का पहला हाई-5 पूरा किया और फिर अगली ही रेड पर अपना सुपर-10 भी पूरा किया। ऐसा वाकया पीकेएल इतिहास में पहली बार हुआ है। अंतिम पलों में भी पवन ने अपनी चमक बनाए रखते हुए सातवां टैकल प्वाइंट लिया अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई।
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 130 तक
- PKL 11: बंगाल वारियर्स vs यू मुम्बा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: बेंगलुरु बुल्स vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PUN vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 130, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप तीन खिलाड़ी जो MVP अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: देवांक ने हरियाणा स्टीलर्स को दी खुली चुनौती, अंपायरों के ऊपर भी साधा निशाना [Exclusive]