पीकेएल 9: पुनेरी पलटन ने मोहित गोयत को किया रिटेन
गोयत पुनेरी पलटन की तरफ से रिटेन होने वोले दूसरे खिलाड़ी बने।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन के लिए ऑक्शन शेड्यूल का ऐलान हो गया है। आगामी सीजन के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने अपने एक बयान में कहा है कि नीलामी 5 और 6 अगस्त को मुंबई में होगा। इस घोषणा के बाद से टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है।
आयोजकों के अनुसार इस लोकप्रिय लीग में भाग लेने और अधिक से अधिक युवाओं को शामिल करने के लिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, 2021 की शीर्ष दो टीमों के 24 खिलाड़ियों को नीलामी पूल में शामिल किया जाएगा। नीलामी में कुल 500 से ज्यादा खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है।
रिटेन गए खिलाड़ियों में सबसे महत्वपूर्ण नाम है रेडर मोहित गोयत का जिन्हें पुनेरी पलटन ने अपने साथ बरकरार रखने का फैसला किया है। फ्रैंचाइजी ने इससे पहले 21 जुलाई को सबसे पहले असलम इनामदार को भी रिटेन करने का फैसला किया गया था। रिटेंशन पॉलिसी के अनुसार हर टीम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।
मोहित गोयत का सीजन 8 में प्रदर्शन
मोहित गोयत ने पिछले सीजन में ही अपना डेब्यू किया और अपनी शानदार रेडिंग से सबका ध्यान खींचा। गोयत ने 21 मैचों में 187 प्वांइट्स हासिल किए, जिसमें उन्होंने 159 रेड और 28 प्वांइट्स टैकल में हासिल किए जिसमें 8 सुपर 10 और एक हाई 5 भी शामिल है।
बीते सीजन पुनेरी पलटन के कप्तान नितिन तोमर पहले मैच के बाद चोटिल होने के कारण कुछ मैच नहीं खेल पाए थे और बाद में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था ऐसे में टीम के मुख्य रेडर की जिम्मेदारी मोहित गोयत पर ही था जिसे उन्होंने बखूबी निभाया भी। मोहित गोयत ने पिछले सीजन असलम के साथ मिल के काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
नीलामी प्रकिया
खिलाड़ियों की नीलामी में डोमेस्टिक, ओवरसीज और न्यू यंग प्लेयर्स (एनवाईपी) को चार कैटेगरी- ए, बी, सी और डी में बांटा जाएगा। वहीं सभी खिलाड़ियों को आगे प्रत्येक श्रेणी में 'ऑलराउंडर', 'डिफेंडर्स' और 'रेडर्स' के रूप में विभाजित किया जाएगा।
प्रत्येक कैटेगरी के लिए आधार मूल्य: कैटेगरी ए- 30 लाख रुपए, कैटेगरी बी- 20 लाख रुपए, कैटेगरी सी- 10 लाख रुपए और कैटेगरी डी- 6 लाख रुपए. सीजन 9 के लिए प्रत्येक फ्रैंचाइजी के लिए उसके खाते में उपलब्ध कुल वेतन पर्स 4.4 करोड़ रुपये है। ऐसे में मोहित गोयत को किस कैटेगरी में रिटेन किया गया है इसकी जानकारी आनी अभी बाकी है।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा