प्रो कबड्डी लीग में रिशिड्यूल हुए गुजरात और बेंगलुरु के मैच

(Courtesy : PKL )
कोरोना के नए मामलों की वजह से कई मैचों को स्थगित करना पड़ा है।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 अपने अंत की ओर बढ़ रहा है लेकिन इसपर कोरोना वायरस का साया अब भी बरकरार है। कोरोना महामारी की वजह से इस लीग पर दो साल तक ब्रेक लगा लेकिन दिसंबर में एक बार फिर इसकी दमदार वापसी हुई। टूर्नामेंट के सारे मैच इस बार शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में खेले जा रहे हैं।
टूर्नामेंट का आयोजन कर रही मशाल स्पोर्ट्स ने खिलाड़ियों और टीम स्टॉफ के हेल्थ को ध्यान में रखते हुए प्रो कबड्डी लीग के कुछ और मैचों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
शेड्यूल के अनुसार इस शुक्रवार को तीन मैच होने थे, लेकिन अब केवल दो ही मैच होंगे। हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन के बीच होने वाला मुकाबला पहले के ही मुताबिक होगा। वहीं दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना यूपी योद्धा से होगा। इन दोनों टीमों को क्रमश: बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जाएंट्स के खिलाफ खेलना था। दोनों टीम के कुछ खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हैं।
प्रो कबड्डी लीग पर नजर रखने वाले एक सूत्र के अनुसार, “दोनो टीमों के कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं इसलिए किसी भी टीम के लिए मैदान में टीम उतारना मुश्किल होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए मैंचो को आगे बढ़ाकर संक्रमित खिलाड़ियों को आईशोलेशन में भेज दिया है।”
कोरोना महामारी से प्रभावित रहा है मौजूदा सीजन
टूर्नामेंट के आयोजक प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 को शुरू से ही सख्त बायो-बबल के दायरे में ही आयोजित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन बबल को ना मानने और उलंघन की वजह से कई मैचों को स्थगित करने पड़े हैं। गुजरात जाएंट्स, बेंगलुरू बुल्स, पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स जैसी टीमों के मैच पहले ही रिशिड्यूल हो चुके हैं।
सीजन 8 प्लेऑफ के करीब पहुंच गया है और ऐसे वक्त में बायो-बबल का उल्लंघन बहुत खतरनाक हो सकता है। लीग को अंत तक सफल रखने के लिए यह जरूरी है कि सभी सावधानी बरतें और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये। मैचों के बार-बार रिशिड्यूल होने से कबड्डी प्रशंसक निराश तो होंगे लेकिन पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों को खिलाकर उनके स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डाला जा सकता है।
- PBKS vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 31, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- LSG vs CHE Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 30, IPL 2025 (Indian T20 League)
- LSG vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 30, IPL 2025 (Indian T20 League)
- DC vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 29, IPL 2025 (Indian T20 League)