12 सुपरस्टार्स जो इस साल करेंगे WWE WrestleMania डेब्यू
डेब्यू कर रहे ये सुपरस्टार्स इस बार रेसलमेनिया में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।
WWE WrestleMania की शुरुआत 1985 में हुई थी, जिसके बाद इस इवेंट ने 4 दशक के इतिहास में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन सुपरस्टार्स के आने-जाने का सिलसिला लगातार चलता आ रहा है। अब WWE ऐसे समय में प्रवेश कर चुकी हैं, जहां लगभग हर साल रेसलमेनिया में कुछ नए स्टार्स का आगमन होता है। उसी तरह 2024 में भी कुछ सुपरस्टार्स रेसलमेनिया में पहला मैच लड़ रहे होंगे। तो आइए उन WWE सुपरस्टार्स पर नजर डालते हैं, जो जल्द ही अपना रेसलमेनिया डेब्यू करने जा रहे हैं।
ये सुपरस्टार्स करेंगे WrestleMania डेब्यू:
एलए नाइट
एलए नाइट पिछले साल WrestleMania 39 के समय ज्यादा बड़े सुपरस्टार नहीं थे, लेकिन उसके बाद उनके करियर ने रफ्तार पकड़नी शुरू की। पिछले साल रेसलमेनिया के कुछ ही महीनों बाद उनकी ‘Yeah’ मूवमेंट चर्चा का विषय बनने लगी थी। खैर अब वो कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं और उनकी दुश्मनी कई महीनों से एजे स्टाइल्स से चली आ रही है। एलए नाइट WrestleMania 40 में एजे से भिड़ने वाले हैं।
जेड कार्गिल
जेड कार्गिल ने पिछले साल WWE के साथ डील साइन की थी, लेकिन इस कंपनी में उन्हें अपना पहला सिंगल्स या टैग टीम मैच लड़ने के लिए बहुत लंबा इंतज़ार करना पड़ा है। वो WrestleMania 40 में होने वाले 6-विमेन टैग टीम मैच में बियांका बैलेर और नेओमी के साथ टीम बनाकर द डैमेज कंट्रोल का सामना करेंगी। उम्मीद की जा रही है कि रेसलमेनिया के बाद कार्गिल और बैलेर के बीच सिंगल्स फ्यूड शुरू हो सकती है।
टैग टीम चैंपियनशिप मैच में 5 सुपरस्टार्स करेंगे डेब्यू
WrestleMania 40 में फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को 5 अन्य टीमों के खिलाफ लैडर मैच में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। DIY (जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा), न्यू कैच रिपब्लिक (पीट डन और टायलर बेट) और ऑस्टिन थ्योरी का साथ देने वाले ग्रेसन वॉलर ने आज तक रेसलमेनिया में कोई मैच नहीं लड़ा है।
सैंटोस इस्कोबार और ड्रैगन ली
सैंटोस इस्कोबार और ड्रैगन ली, WWE WrestleMania 40 में एक-दूसरे की विपक्षी टीम का हिस्सा होंगे। एक तरफ इस्कोबार के साथ डॉमिनिक मिस्टीरियो, वहीं ड्रैगन ली को रे मिस्टीरियो का साथ मिल रहा होगा। इस्कोबार और ली पहली बार रेसलमेनिया मैच लड़ेंगे, जहां रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो की बाप-बेटे की लड़ाई का एंगल उन्हें बहुत फायदा पहुंचा सकता है।
कैरियन क्रॉस, एकम और रेजार
WrestleMania 40 में कैरियन क्रॉस, एकम और रेजार की टीम, द फाइनल टेस्टामेंट का सामना बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स की टीम, द प्राइड से होगा। हालांकि बॉबी लैश्ले, मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस पहले भी रेसलमेनिया में फाइट कर चुके हैं, लेकिन उनकी विरोधी टीम के मेंबर्स कैरियन क्रॉस, एकम और रेजार ने आज तक साल के सबसे बड़े शो में परफॉर्म नहीं किया है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs यू मुम्बा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: गुजरात जायंट्स के खिलाफ क्यों नहीं खेले असलम इनामदार? पुनेरी पलटन के कोच ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान
- PKL 11: परदीप नरवाल के खेलने पर आया बड़ा अपडेट, बेंगलुरु बुल्स के कोच ने किया वापसी की तारीख का खुलासा
- MUM vs DEL Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 36, PKL 11
- JAI vs UP Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 35, PKL 11
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs यू मुम्बा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: गुजरात जायंट्स के खिलाफ क्यों नहीं खेले असलम इनामदार? पुनेरी पलटन के कोच ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान
- PKL 11: परदीप नरवाल के खेलने पर आया बड़ा अपडेट, बेंगलुरु बुल्स के कोच ने किया वापसी की तारीख का खुलासा
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 34 तक
- PKL 11: भारत में प्रो कबड्डी 2024 फ्री में कब, कहां और कैसे देखें?