Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: LSG vs DC: ऋषभ पंत के गैरमौजूदगी में लखनऊ सुपर जाएंट्स से भिड़ने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स

Published at :April 1, 2023 at 6:35 PM
Modified at :April 1, 2023 at 6:35 PM
Post Featured Image

ADITYA RAJ


राहुल और वॉर्नर की भिड़ंत में आखिर किसके सिर बंधेगा जीत का सहरा?

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। शानदार शनिवार की यह दूसरी भिड़ंत लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में देखने को मिलेगी और फैंस को उम्मीद है की यह मुकाबला बेहद ही शानदार और रोमांचक होगा, क्योंकि पिछले साल इन दोनों ही टीम का प्रदर्शन अच्छा देखने को मिला था, लखनऊ तीसरे तो वहीं दिल्ली पांचवें स्थान पर काबिज रही थी।

ऐसे में अब सीजन के शुरुआती हफ्ते में ही इन दोनों टीमों का सामना एक रोचक मैच की ओर संकेत दे रहा है। यह आईपीएल 2023 के पहले डबल हेडर का दूसरा मैच होने वाला है, जिसकी शुरुआत शाम 7:30 से हो जाएगी। 

पहले मुकाबले में आखिर कौन मारेगा बाजी

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2023 में सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि उनके नियमित कप्तान ऋषभ पंत कार दुर्घटना में बुरी तरह चोटिल होने के चलते क्रिकेट से लगभग 8 महीने के लिए दूर हो गए हैं। ऐसे में पहली बार डेविड वॉर्नर को दिल्ली की अगुवाई करते हुए देखा जाएगा।

लेकिन अगर देखा जांए तो, इस खिलाड़ी ने ही साल 2016 में हैदराबाद को चैंपियन बनाया था, लिहाजा वॉर्नर को कप्तानी मिलना दिल्ली के लिए एक बड़ी उम्मीद हो सकती है। दूसरी ओर केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाएंट्स के हौसले भी बुलंद रहने वाले हैं, क्योंकि पिछले साल इस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की की थी।

किन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें?

दिल्ली कैपिटल्स 

अगर हम दिल्ली की बात करें तो टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर पर सबकी निगाहें होंगी, क्योंकि एक तो उन्हें भारत में बहुत पसंद किया जाता है. साथ ही वो एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज भी हैं. इस बार जब दिल्ली की अगुवाई उनके हाथों में है, तो जाहिर सी बात है की वो दिल्ली को हर एक मैच में जीत दिलाने के लिए वॉर्नर अपना बेस्ट देंगे.

लखनऊ सुपर जाएंट्स

वहीं हम अगर लखनऊ की बात करें तो टीम के कप्तान केएल राहुल जिनका पिछले कुछ टाइम से बल्ला शांत है, जिनको हाल ही में खराब फॉर्म के चलते काफी ट्रोल किया गया था. उनके ऊपर अच्छा प्रदर्शन कर सबको कड़ा जवाब देने का भी एक अच्छा मौका होगा. 

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

पिछले साल ही लखनऊ सुपर जाएंट्स इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनी थी और पहले ही सीजन में उन्होंने प्लेऑफ़ तक का सफर तय कर सभी को चौंका दिया था। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 1 जीत की वजह से प्लेऑफ़ में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हुई थी। बात की जाए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो आईपीएल 2022 में दोनों टीमों ने 2 बार एक दूसरे का सामना किया था। जिसमें से दोनों ही बार लखनऊ ने बाजी मारी थी। लेकिन इस सीजन कप्तान अलग है, दूसरे बदलाव भी हैं तो देखना होगा कि इस बार कौन बाजी मारता है।

इस तरह देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली (LSG vs DC) मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकायर डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

*Also Read || Article continues below

IPL 2023: स्क्वाड, फिक्स्चर, रिजल्ट्स, स्टैंडिंग्स, टेलीकास्ट

जानिए कौन है IPL 2023 की सबसे युवा टीम, औसत उम्र कई टीमों के कप्तानों से भी है कम

कुछ इस तरह की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

लखनऊ सुपर जायन्ट्स – लोकेश राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।

दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, फिल साल्ट (विकेटकीपर), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, खलील अहमद, चेतन सकारिया, इशांत शर्मा।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement