RCB vs LSG: Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants हेड टू हेड रिकॉर्ड
मेजबान बैंगलोर करना चाहेगी फॉर्म में वापसी।
IPL 2023 का 15वाँ मुकाबला Royal Challengers Bangalore और Lucknow Super Giants के बीच 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम० चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। जहाँ एक ओर RCB अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही है, तो वहीं दूसरी ओर LSG अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है।
RCB ने इस सीजन अपना पहला मुकाबला बेंगलुरु में ही खेला था, जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस को आसानी से हराया था। लेकिन कोलकाता में उन्हें KKR ने बड़े अंतर से हराया था। अब उनकी नजरें इस मैच में जीत हासिल करके घरेलू मैदान पर अपना दबदबा कायम रखने पर होंगी।
हालांकि, KL Rahul की कप्तानी वाली Lucknow Super Giants इस सीजन 3 में से 2 मुकाबले जीत चुकी है, लेकिन ये दोनों ही जीत उन्हें अपनी सरजमीं लखनऊ में मिली है। इसके अलावा चेन्नई में उन्हें LSG के खिलाफ हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 12 रनों के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
इस सीजन LSG अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रही है। उनकी टीम ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, दोनों ही मैचों में उन्हें गेंदबाजों ने जीत दिलाई है और बल्लेबाजी उतनी अधिक अच्छी नहीं दिखी है। इसीलिए बेंगलुरु की पिच पर उनकी बल्लेबाजी का टेस्ट होने वाला है। आईपीएल 2022 में जब एलिमिनेटर मुकाबले में RCB और LSG का मुकाबला हुआ था, तब RCB को जीत मिली थी।
IPL 2022 में Royal Challengers Bangalore और Lucknow Super Giants का प्रदर्शन:
Royal Challengers Bangalore ने पिछले सीजन 14 में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने प्लेऑफ के एलिमिनेटर मुकाबले में LSG को हराया था, लेकिन क्वालीफायर 2 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। दूसरी ओर LSG ने 14 में से 9 मुकाबलों में जीत हासिल करके प्लेऑफ में जगह बनाई थी और एलिमिनेटर में RCB से हारने के बाद बाहर हो गई थी।
पिछले 10 मैचों में RCB और LSG का प्रदर्शन:
Royal Challengers Bangalore ने अपने पिछले 10 मैचों में 5 जीत हासिल की है, जबकि Lucknow Super Giants को अपने पिछले 10 मुकाबलों में 6 जीत मिली है।
पिछले 10 मुकाबलों में RCB और LSG की बल्लेबाजी प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में RCB का औसत स्कोर 163, सर्वाधिक स्कोर 207 और न्यूनतम स्कोर 115 रहा है। इसके अलावा, Lucknow Super Giants का औसत स्कोर 168, सर्वाधिक स्कोर 210 और न्यूनतम स्कोर 82 रहा है।
IPL में RCB vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड:
चूंकि, LSG ने पिछले ही सीजन आईपीएल में पहली बार हिस्सा लिया था, इसीलिए अब तक दोनों टीमों के बीच सिर्फ 2 ही मुकाबले खेले जा सके हैं और दोनों ही मुकाबलों में RCB को जीत मिली है।
कुल मैच- 02
Royal Challengers Bangalore (RCB) जीता- 02
Lucknow Super Giants जीता- 00
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात