Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

MI vs PBKS: Mumbai Indians रखना चाहेगी अपनी लय बरकरार, Punjab Kings के लिए जीत नहीं होगी आसान

Published at :April 22, 2023 at 12:45 AM
Modified at :April 22, 2023 at 12:45 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


अब तक दोनों टीमों की जंग में बराबरी का रहा है आंकड़ा।

IPL 2023 के 31वें मुकाबला में Mumbai Indians (MI) और Punjab Kings (PBKS) के बीच भिड़ंत होने वाली है. यह शनिवार को होने वाले डबल हेडर का दूसरा मुकाबला होगा. जो कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, मुंबई 6 अंको के साथ छठे स्थान पर है, वहीं पंजाब 6 प्वाइंट्स के साथ 7वें नंबर पर मौजूद है.

कौन किस पर पड़ेगा भारी?

इस सीजन MI ने अभी तक 5 मुकाबले खेले है, जिसमें उन्हें 3 मैचों में जीत, और 2 मैच में हार मिली है. वहीं PBKS ने अभी तक 6 मैच खेले है जिसमें उन्हें 3 मैचों में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. जहां, एक तरफ Punjab Kings के लिए सबसे बड़ी मुसीबत यह है कि उनके नियमित कप्तान और टीम के इन फॉर्म बल्लेबाज Shikhar Dhawan चोटिल हैं. जिस वजह से टीम का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा रहा है. जिसके चलते पंजाब को अपने पिछले मैच में RCB के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

वहीं मुंबई को देख कर ऐसा लग रहा है कि उनकी लय वापस आ गई है.  SRH के खिलाफ पिछले मैच में MI ने एक बड़ी जीत हासिल की. जिसे देखते हुए इस मैच में भी मुंबई का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. 

किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?

Mumbai Indians (MI)

MI की बात करें तो सभी फैंस इस टीम के स्टार बल्लेबाज Surya Kumar Yadav से इस मैच में चाहेंगे की उनके बल्ले से रन निकले. SRH के खिलाफ पिछले मैच में भी यह सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. इनका खराब फॉर्म मुंबई के लिए अब एक चिंता का विषय बन गया है. इसलिए इस मैच में इनके ऊपर अच्छी बल्लेबाजी करके टीम की जीत में योगदान देने की जिम्मेदारी होगी.

Punjab Kings (PBKS)

PBKS की बात करें तो सैम करन जिन्हें पंजाब ने ऑक्शन में काफी महंगी कीमत देकर खरीदा था. उन्होंने इस सीजन अपने कीमत के मुताबिक कुछ कमाल नहीं किया है. बल्ले और गेंद दोनों से इनका प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है. सभी को इनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन यह उस पर खरे नहीं उतर पाए है. ऐसे में इस मैच में सभी फैंस को इनसे एक बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

MI vs PBKS हेड टू हेड आंकड़े

IPL में Mumbai Indians और Punjab Kings के बीच अभी तक 29 मैच खेले गए हैं. जिसमें से मुंबई को 15 मैचों में जीत हासिल हुई है. वहीं पंजाब ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इन आंकड़ों से पता चल रहा है कि दोनों टीमों के बीच कोई ज्यादा बड़ा अंतर नहीं है. 

कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Mumbai Indians (MI)- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ.

Punjab Kings (PBKS)- प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियम लिविंगस्टन, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

Latest News
Advertisement