MI vs RCB Head To Head: Mumbai Indians और Royal Challengers Bangalore में से किसका पलड़ा रहा है भारी?

पिछले कुछ मैचों से RCB का पलड़ा भारी रहा है।
IPL 2023 का 54वां मुकाबला Mumbai Indians और Royal Challengers Bangalore (MI vs RCB) के बीच 07 मई को शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दोनों टीमें इस सीजन इससे पहले बेंगलुरू में एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेल चुकी हैं, जिसमें RCB ने आसानी से जीत हासिल की थी।
IPL 2023 में Mumbai Indians का अब तक का प्रदर्शन:
इस सीजन Mumbai Indians ने अभी तक 10 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत मिली है और 5 ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर मौजूद है। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अभी तक दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल की है। वहीं टीम को आरसीबी, गुजरात टाइटंस, सीएसके और पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। टीम को CSK के खिलाफ दो बार हार मिल चुकी है।
IPL 2023 में Royal Challengers Bangalore का अब तक का प्रदर्शन:
Royal Challengers Bangalore ने इस सीजन अब तक 10 मुक़ाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें पांच मुकाबलों में जीत मिली है और पांच मैचों में हार मिली है। इसी के चलते वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। उन्हें अब तक MI, DC, LSG, PBKS और RR के खिलाफ जीत हासिल हुई है, जबकि LSG, CSK, DC और KKR से हार का सामना करना पड़ा है। KKR से वो दो बार हार चुके हैं।
IPL 2022 में Mumbai Indians और Royal Challengers Bangalore का प्रदर्शन:
IPL 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था और वो 14 में से केवल 4 ही मुकाबले जीत पाए थे और अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रहे थे। वहीं RCB ने पिछले सीजन 14 में से 8 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी।
पिछले 10 मैचों में MI और RCB का प्रदर्शन:
Mumbai Indians और Royal Challengers Bangalore दोनों को अपने पिछले 10 मैचों में पांच-पांच बार जीत हासिल हुई है।
पिछले 10 मुकाबलों में MI और RCB का बल्लेबाजी प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में Mumbai Indians का औसत स्कोर 170 से 190 का रहा है। वहीं सर्वाधिक स्कोर 216 और न्यूनतम स्कोर 139 रहा है। इसके अलावा, Royal Challengers Bangalore का औसत स्कोर 175, सर्वाधिक स्कोर 218 और न्यूनतम स्कोर 123 रहा है।
पिछले 10 मुकाबलों में MI vs RCB हेड टू हेड:
Mumbai Indians और Royal Challengers Bangalore के बीच खेले गए पिछले 10 मुकाबलों पर नजर डालें तो RCB ने छह और MI ने चार मुकाबले जीते हैं। पिछले चार मैच आरसीबी ने एमआई के खिलाफ लगातार जीते हैं।
IPL में MI vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच- 31
Mumbai Indians (MI) जीता- 17
Royal Challengers Bangalore (RCB) जीता- 13
टाई - 1
नो रिजल्ट- 00
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)