MI vs GT Head To Head: Mumbai Indians और Gujarat Titans में से किसका पलड़ा रहा है भारी?

IPL इतिहास में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ अबतक जीता है बराबर मुकाबले।
IPL 2023 का 57वाँ मुकाबला Mumbai Indians (MI) और Gujarat Titans (GT) के बीच 12 मई को शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ने जा रहीं हैं। इससे पहले दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में GT को 55 रनों से जीत हासिल हुई थी।
Mumbai Indians ने IPL 2023 में अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 6 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और वह 12 अंकों और -0.255 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा, Gujarat Titans ने भी इस सीजन अब तक 11 मुक़ाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 8 मुकाबलों में जीत मिली है और वह 16 अंकों और +0.951 के नेट रन रेट के साथ के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद हैं।
IPL 2022 में Mumbai Indians और Gujarat Titans का प्रदर्शन:
IPL 2022 में Rohit Sharma की कप्तानी में Mumbai Indians को लीग स्टेज में 14 में से मात्र 4 मुकाबलों में जीत मिली थी और वह अंक तालिका में 8 अंकों के साथ 10वें स्थान पर रहे थे। इसके अलावा, GT ने पिछले सीजन 14 में से 10 मुकाबलों में जीत हासिल की थी और अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने के चलते प्लेऑफ में पहुँचे थे। प्लेऑफ में उन्हें क्वालीफायर 1 में RR के खिलाफ जीत मिली थी। इसके बाद फाइनल में भी उन्हें RR के खिलाफ जीत मिली और वह अपने पहले ही सीजन में चैंपियन भी बने।
पिछले 10 मैचों में MI और GT का प्रदर्शन:
Mumbai Indians को उनके पिछले 10 मुकाबलों में 6 बार और Gujarat Titans को भी 7 बार जीत हासिल हुई है।
पिछले 10 मुकाबलों में MI और GT की बल्लेबाजी प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में Mumbai Indians का औसत स्कोर 183, सर्वाधिक स्कोर 216 और न्यूनतम स्कोर 139 रहा है। इसके अलावा, Gujarat Titans का औसत स्कोर 169, सर्वाधिक स्कोर 227 और न्यूनतम स्कोर 119 रहा है।
IPL में MI vs GT हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच- 02
Mumbai Indians (MI) जीता- 01
Gujarat Titans (GT) जीता- 01
नो रिजल्ट- 00
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR
- CHE vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 41वें मैच के बाद, SRH vs MI
- RCB vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 42, IPL 2025 (Indian T20 League)