Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

ICC Rankings: शुभमन गिल को वनडे रैंकिंग में मिला लाभ, रुतुराज गायकवाड़ ने टी20 में लगाई लंबी छलांग

Published at :August 23, 2023 at 6:01 PM
Modified at :January 13, 2024 at 6:16 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


भारतीय ओपनर शुभमन गिल के नाम 743 रेटिंग प्वाइंट हैं।

आईसीसी की नई ताजा रैंकिंग (ICC Rankings) में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को 50 ओवर के प्रारूप में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। शुभमन गिल ने पिछले दो वर्षों में 50 ओवर के प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। गिल ने जनवरी 2022 से अपने पिछले 24 वनडे मैचों में चार वनडे शतक लगाए हैं। जिस वजह से नई आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में, उन्हें इनाम मिला है, दाएं हाथ का ये बल्लेबाज 743 रेटिंग अंकों के साथ नंबर 4 स्थान पर पहुंच गया है। बता दें पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले आगामी एशिया कप 2023 में गिल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

वनडे ICC Rankings में बदलाव

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दो स्थान नीचे खिसक गए हैं, जिसका फायदा उनके ओपनिंग साथीदार इमाम उल हक और भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को मिला है। शुभमन गिल के साथ-साथ इमाम उल हक ने भी एक स्थान की छलांग लगाई है और फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं। जबकि वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी भी नंबर 1 पर बरकरार हैं।

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान भी तीन स्थान की छलांग लगाकर आईसीसी रैंकिंग में तीसरे नंबर के गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्मद सिराज एक स्थान नीचे खिसक गए हैं और अब वह 671 रेटिंग प्वाइंट के साथ रैंकिंग में 5वें स्थान पर हैं।

टी20 में बुमराह, बिश्नोई और गायकवाड़ की लंबी छलांग

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शानदार 58 रन की पारी के चलते रुतुराज गायकवाड़ को बड़ा फायदा हुआ है, इस पारी के चलते उन्होंने टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। गायकवाड़ ने 143 पायदान की छलांग लगाई और पहली बार 100 से कम 87वें स्थान पर पहुंचे। इनके अलावा भारत के प्रमुख टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आयरलैंड दौरे पर न जाने के बावजूद अभी भी नंबर एक टी20 बल्लेबाज हैं।

SKY ने इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। सूर्या के बाद विराट 20वें स्थान के साथ दूसरे सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज फिलहाल शीर्ष 20 में नहीं है।

वहीं बता दें चोट के लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया लौटते ही जसप्रीत बुमराह ने शानदार वापसी की है। आयरलैंड के खिलाफ पहले दोनों टी20 में अपने ए-लेवल गेम से बुमराह 7 पायदान आगे बढ़े हैं और फिलहाल 84वें स्थान पर हैं। वहीं रवि बिश्नोई को भी इस दौरे के चलते फायदा हुआ है। बिश्नोई ने अब तक दौरे में चार विकेट लिए हैं और 17 स्थान की छलांग लगाकर ICC टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में 65वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि राशिद खान 713 रेटिंग अंकों के साथ अभी भी रैंकिंग में अग्रणी गेंदबाज हैं। भारतीय युवा गेंदबाजों को अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ एक और मैच खेलना का मौका मिलेगा।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement