"राहुल और अय्यर को ज्यादा से ज्यादा मैच खिलाओ नहीं तो," पूर्व भारतीय कप्तान Kapil Dev ने दिया बड़ा बयान
भारत के पूर्व कप्तान Kapil Dev ने एशिया कप टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी का समर्थन किया है।
आगामी एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम की घोषणा ने क्रिकेट जगत में चर्चाएं बढ़ा दी हैं। केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की चोटों से वापसी ने भारत के मध्यक्रम की चिंताओं को दूर कर दिया है। हालांकि इन दोनों को टीम में शामिल किए जाने से कई लोग खुश नहीं थे, सभी का मानना था कि चोट से वापसी करने के बाद इन्हें एकदम टीम में शामिल करना सही फैसला नहीं है।
लेकिन इन आलोचनाओं के बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने इन दोनों को टीम में शामिल करने के फैसले को सही ठहराया है। जिसके बाद ऐसा लगता है कि इन प्रतिभाशाली बल्लेबाजों के रणनीतिक समावेशन पर किसी और का नहीं बल्कि महान क्रिकेटर कपिल देव का ध्यान गया है, उनका मानना है कि यह कदम टीम के लिए एक छिपा हुआ फायदा हो सकता है।
एशिया कप टीम उम्मीदों के अनुरूप थी, जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई। अय्यर को चौथे और राहुल को पांचवें स्थान पर रखते हुए, यह जोड़ी संभावित रूप से भारत की लंबे समय से चली आ रही मध्यक्रम चुनौतियों का समाधान कर सकती है। वहीं लगभग एक साल के बाद जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ यह संभावना और भी बढ़ गई है, जिससे एशिया कप की प्लेइंग इलेवन लगभग स्पष्ट हो गई है।
Kapil Dev कहते हैं, ‘अगर चोट लगी तो क्या हुआ?’
कपिल देव ने एक महत्वपूर्ण सवाल उठाते हुए कहा, ”आदर्श रूप से हर खिलाड़ी का परीक्षण किया जाना चाहिए। विश्व कप इतना करीब है लेकिन आपने अभी भी खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है? क्या होगा अगर वे विश्व कप के लिए जाएं और फिर घायल हो जाएं?” इसलिए विश्व कप से पहले हर खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए, कपिल देव भावना टीम की भलाई और तैयारी के लिए वास्तविक चिंता को दर्शाती है। कपिल ने एबीपी न्यूज पर कहा, ”यहां (एशिया कप में), कम से कम उन्हें बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने और कुछ लय हासिल करने का मौका मिलेगा।”
नंबर 4 पर अय्यर का ट्रैक रिकॉर्ड उल्लेखनीय है, इस स्थान पर खेलते हुए अय्यर ने 47.35 के प्रभावशाली औसत और 94.37 के उल्लेखनीय स्ट्राइक रेट से 805 रन बनाए हैं। वहीं नंबर 5 पर राहुल की बल्लेबाजी क्षमता भी उतनी ही उल्लेखनीय है, उन्होंने 53 के उल्लेखनीय औसत और 99.33 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ 742 रन बनाए हैं। ये आंकड़े टीम की सफलता में उनके संभावित योगदान को रेखांकित करती हैं।
भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने आगे कहा,“आपके पास विश्व कप के लिए एक टीम बनाने का शानदार अवसर है और एशिया कप एक अच्छा मंच है। मैं चाहता हूं कि ये खिलाड़ी जाएं और खुद को साबित करें। लेकिन अगर किसी प्रकार का प्रश्नचिह्न है, तो उन्हें आसपास रहने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप उन्हें मौका नहीं देंगे तो यह न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि चयनकर्ताओं के साथ भी अन्याय होगा।’ मुझे पता है कि विश्व कप भारत में हो रहा है लेकिन आपको सबसे अच्छी और फिट टीम चुननी होगी।”
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात