ये खतरनाक सुपरस्टार होगा Roman Reigns का अगला प्रतिद्वंद्वी, SummerSlam 2023 में हुआ खुलासा
The Usos के बाद अब Solo Sikoa भी रोमन के खिलाफ जा सकते हैं।
WWE SummerSlam 2023 में रोमन रेंस (Roman Reigns) को जे उसो के खिलाफ ‘ट्राइबल कॉम्बैट मैच’ में अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ-साथ ‘ट्राइबल चीफ’ के पद का भी बचाव करना था। जिसका उन्होंने सफलतापूर्वक बचाव भी किया, और अंत में जीत उनके ही हाथ लगी। लेकिन मैच की समाप्त के बाद काफी हद तक ये तय हो गया की अब जे उसो के बाद उनके छोटे भाई सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) रोमन के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं, और उन्हें चैंपियनशिप मैच के लिए चुनौती दे सकते हैं।
दरअसल, ‘ट्राइबल कॉम्बैट मैच’ में नो-डिसक्वालीफिकेशन नियम शामिल था, यानी की कोई भी सुपरस्टार मैच में खलल डाल सकता है। इसलिए एक समय पर जब जे का मैच पर नियंत्रण बढ़ने लगा था, उस समय सोलो सिकोआ ने अचानक आकर जे उसो को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया और रोमन की मैच में वापसी कराई।
यहां तक सब ठीक था लेकिन इस मैच में एक ऐसा लम्हा भी आया, जब जे उसो (Jey Uso) को ‘स्पीयर’ लगाने के बजाय रोमन रेंस ने गलति से, सोलो सिकोआ को अपना फिनिशर दे दिया। हालांकि मैच के दौरान सोलो ने रोमन पर हमला नहीं किया, लेकिन वो काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने ट्राइबल चीफ से कुछ समय तक बहस भी की। इससे पता चल रहा था कि वो रोमन के हमले से खुश नहीं थे, भले ही वो गलति से क्यों न लगा हो।
Solo Sikoa बन सकते हैं Roman Reigns के लिए खतरा
इस मैच के दौरान इन दोनों के बीच जो भी हुआ, उसके बाद कयास ये लगाए जा रहे हैं कि, अब भविष्य में हमें इन दोनों के बीच में फिउड देखने को मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें सोलो के रवैये से रोमन भी बिल्कुल खुश नजर नहीं आए, इसलिए मैच जीतने के बाद वो पॉल हेमन के साथ अकेले ही रिंग से उतरकर बाहर जाते नजर आए। वो सोलो को अपने साथ लेकर नहीं गए, इससे साफ जाहिर है कि दोनों एक-दूसरे से किस हद तक खफा थे।
रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच अभी तक कोई मैच नहीं हुआ है, ऐसे में सभी WWE फैंस उनके बीच एक सिंगल्स मैच देखना बहुत पसंद करेंगे और फैंस की बहुत समय से यह डिमांड भी है। सोलो अभी तक रोमन का पूरी तरह से साथ दे रहे थे, और इसी वजह से वो अपने भाइयों The Usos के खिलाफ जाने के लिए भी तैयार हो गए थे। लेकिन इस इवेंट में रोमन द्वारा उनपर हमला करने के बाद चीजें बदल सकती हैं।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच भविष्य में मैच प्लान किया जा रहा है। इस चीज को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, क्योंकि सिकोआ और रोमन के बीच अभी तक कोई दिक्कत नहीं हुई थी। लेकिन SummerSlam 2023 में उनके बीच एक छोटा सा बहस का एंगल दिखाकर WWE ने काफी हद तक संकेत दे दिए हैं कि, उनके बीच आने वाले समय में मैच हो सकता है। फिलहास जिमी और जे के बीच दरार आ गई है और रोमन के पास दूसरा प्रतिद्वंद्वी भी नहीं है, ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि सिकोआ उनके अगले प्रतिद्वंद्वी होंगे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार