Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE की सबसे सफल टैग टीम 'The Usos' का हुआ अंत? इस बड़े कारण के चलते Jimmy Uso ने अपने ही भाई को दिया धोखा

Published at :August 6, 2023 at 5:49 PM
Modified at :January 13, 2024 at 5:03 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


SummerSlam में Jimmy Uso ने अपने रवैये से जे के लिए उनके अंदर के गुस्से को जाहिर किया।

WWE SummerSlam 2023 के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और जे उसो (Jey Uso) के बीच ‘ट्राइबल कॉम्बैट मैच’ हुआ। ये मैच काफी रोमांचक और एक्शन से भरपूर साबित हुआ, जिसमें एक समय पर ऐसा लगा कि जे जीत जाएंगे और हमें नया ‘ट्राइबल चीफ’ मिलेगा। इस मैच में सबसे पहले सोलो सिकोआ का इंटरफेरेंस हुआ, उनके साथ रोमन की कुछ बहस भी हुई।

लेकिन इस मैच में हैरान कर देने वाला पल तब आया, जब अचानक से जे उसो (Jey Uso) के जुड़वा भाई जिमी उसो (Jimmy Uso) की वापसी हुई, आश्चर्य की बात है इस इवेंट में पहली बार उन्होंने अपने भाई का साथ नहीं दिया बल्कि उन पर हमला कर दिया। बता दे ये ड्रामा उस समय शुरू हुआ जब जे ने रोमन को उसे स्प्लैश लगाने के बाद पिन करने की कोशिश की थी। इसी बीच जिमी की वापसी हुई और उन्होंने जे का पैर पकड़कर उन्हें रिंग से बाहर खींच लिया, इससे पहले की कोई कुछ समझता जिमी ने अपने ही भाई को सुपर किक से मारा और रिंग के अंदर भेज दिया।

Also Read: SummerSlam 2023: इन तीन बड़े कारणों के चलते Cody Rhodes को Brock Lesnar के खिलाफ बड़ी जीत मिली

जिमी द्वारा ऐसा करने के बाद रोमन खुद भी हैरान थे, लेकिन उन्होंने मौके का फायदा उठाया और तुरंत जे को टेबल के ऊपर एक ‘स्पीयर’ फिनिशर देकर अपने टाइटल को रिटेन कर लिया। उनके ऐसा करते ही जे का ट्राइबल चीफ बनने का सपना टूट गया और रोमन रेंस ने अपना बदला उनसे ले लिया।

आखिर क्यों जिमी ने दिया ‘Jey Uso’ को धोखा?

जिमी उसो द्वारा जे उसो को धोखा दिए जाने के बाद से ही सभी इसके पीछे का कारण जानना चाहते हैं। संभव है कि जिमी उसो SummerSlam इवेंट के बाद होने वाले SmackDown एपिसोड में आकर अपने भाई पर हमला करने का बड़ा कारण बता सकते हैं। 

लेकिन फिलहाल उनके द्वारा ऐसा करने के पीछे सिर्फ एक कारण नजर आ रहा है कि वो जे उसो के ‘ट्राइबल चीफ’ बनने के रवैये से खुश नहीं थे, जिस वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया। आपकी जानकारी के लिए बता दें जिमी ने जब रोमन पर हमला किया था, उस समय उन्होंने कहा था कि में सिर्फ रोमन को सबक सिखाना चाहता हूं, जिमी शुरू से ही यूनिवर्सल चैंपियन या  ‘ट्राइबल चीफ’ नहीं बनना चाहते थे। लेकिन जे की नजरे शुरु से ही उस पर थी, जब से रोमन चैंपियन बने थे।

फिलहाल सिर्फ इस बात के कयास हैं, लेकिन संभावना यही है कि जे द्वारा टैग टीम छोड़ सिंगल्स मैच पर ज्यादा ध्यान देने के रवैये से उनके भाई जिमी खुश नहीं थे और इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया। ताकि उन्हें जीत हाथ न लगे और वो वापस से टैग टीम की तरफ रुख करे। लेकिन इस समय देखा जाए तो जिमी उसो (JImmy Uso) द्वारा जे उसो  (Jey Uso) को धोखा देने की वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है।

भले ही, जिमी उसो ने SummerSlam 2023 में रोमन रेंस को जीतने में मदद की थी, लेकिन उनके रवैये से ऐसा लगा कि उन्होंने द ब्लडलाइन जॉइन नहीं किया है। जिसके बाद अब हमें ‘The Usos’ के बीच एक नई स्टोरी लाइन देखने को मिल सकती है।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement