Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

SummerSlam 2023: इन तीन बड़े कारणों के चलते Cody Rhodes को Brock Lesnar के खिलाफ बड़ी जीत मिली

Published at :August 6, 2023 at 1:52 PM
Modified at :January 13, 2024 at 5:02 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


Cody Rhodes ने ब्रॉक लेसनर के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल कर, खुद को WWE का अगला बड़ा सुपरस्टार घोषित कर दिया है।

WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2023 में एक आखिरी बार ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच रबर मैच में आमना- सामना हुआ। इस मुकाबले की शुरुआत में लेसनर का पूरा दबदबा देखने को मिला था, उन्होंने कोडी रोड्स के खिलाफ अपने खतरनाक मूव्स का करते हुए, खूद को पूरी तरह से मैच में बना लिया था। एक समय पर ऐसा लगने लगा था कि कोडी रोड्स का इस मैच को जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा।

हालांकि, मैच के अंतिम पलों में कोडी रोड्स ने जबरदस्त अंदाज में वापसी की और ब्रॉक पर कुछ शानदार मूव्स दिए, जिससे उन्हें नियंत्रण हासिल करने में मदद मिली। एक समय आया जब ब्रॉक का कंधा टर्नबकल पर जाकर ठकर गया, और वहां से ही कोडी के जीत की शुरुआत हुई और उन दोनों की राइवलरी आखिरकार एक रोमांचक मैच के साथ खत्म हुई। तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में उन कारणों के बारे में बताते हैं, जिनके चलते कोडी रोड्स को ब्रॉक लेसनर के खिलाफ बड़ी जीत मिली।

3. इस मैच को हारने से Cody Rhodes के बेबीफेस कैरेक्टर को नुकसान पहुंचाता

कोडी रोड्स शायद इस वक्त WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बन चुके हैं, उनकी एंट्री होते ही फैंस से उन्हें जबरदस्त समर्थन मिलता है। कोडी रोड्स इससे पहले ब्रॉक से एक मैच हार गए थे, अगर वो लगातार दूसरा मैच हारते तो उनके कैरेक्टर पर गहरा प्रभाव पड़ता और शायद फैंस से उन्हें मिलने वाला समर्थन कम हो जाता।

बता दें WWE इस समय कोडी को टॉप पर पहुंचाना चाहती है, और शायद आगे जाकर वो WWE के अगले चैंपियन बने। इस समय संभावना ये है कि वो Roman Reigns के साथ वो अपनी अधूरी राइवलरी को फिर एक बार शुरू करे। ऐसे में अगर वो ये मैच हार जाते तो उन्हें मौके देना आसान नहीं होता। जिस वजह से इस बड़े इवेंट में उन्हें एक बढ़िया सुपरस्टार के खिलाफ जीताकर WWE ने उन्हें भविष्य के लिए तैयार कर दिया है।

2. Cody Rhodes का उनके परिवार के आगे सम्मान बरकरार रखने के लिए

आपकी जानकारी के लिए बता दे Raw के एक एपिसोड के दौरान ब्रॉक लेसनर ने कोडी रोड्स पर उनके परिवार के सामने ही बहुत बुरी तरह से हमला कर दिया था। इस दौरान कोडी रोड्स अपना बचाव भी नहीं कर पाए थे, साथ ही अपने परिवार के सामने उन्हें ब्रॉक के हाथों मार खाकर काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। बता दें, SummerSlam 2023 में भी कोडी रोड्स का परिवार उनका मैच देखने के लिए क्राउड में मौजूद था।

अगर कोडी रोड्स इस मैच में हार जाते तो उन्हें अपने परिवार के सामने एक बार फिर शर्मिंदा होना पड़ता। जोकि उनके कैरेक्टर को भी नुकसान पहुंचाता, यही कारण है कि WWE ने SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स को ब्रॉक लेसनर के ऊपर जीत के लिए बुक किया। इस जीत के जरिए कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर से उन पर अपने परिवार के सामने हुए हमले का बदला भी ले लिया और खुद को भविष्य का अगला बड़ा सुपरस्टार साबित कर दिया।

1. WWE को अपने अगले टॉप सुपरस्टार का करना था ऐलान

WrestleMania के दौरान सैथ रॉलिंस के खिलाफ कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की वापसी के बाद ही इस बात का सभी को पता चल गया था कि WWE ने उनके लिए कुछ बड़ा प्लान किया है। उसके बाद उन्हें सैथ जोकि WWE के उस समय सबसे बड़े सुपरस्टार थे, उनके खिलाफ लगातार कुछ मैच में जीत दिलाकर और बाद में रॉयल रंबल में कोडी को जीताकर WWE ने ये साबित कर दिया की कोडी अब उनके अगले बड़े सुपरस्टार हैं।

उनकी यात्रा भी काफी यादगार रही है, अब SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स द्वारा ब्रॉक लेसनर को पिन करते हुए हराने से ये साफ है कि WWE का अगला बड़ा सुपरस्टार कोडी बन चुके हैं और बहुत जल्द हम उन्हें WWE का अगला चैंपियन बनते हुए देखेंगे।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement