WWE के टॉप 10 ड्रीम मैच जो हमें कभी देखने को नहीं मिले

ये मैच अगर होते तो कंपनी की लोकप्रियता और अधिक बढ़ जाती।
प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया को कई बढ़िया किरदारों, महाकाव्य संघर्षों और दिलचस्प स्टोरीलाइन द्वारा परिभाषित किया गया है। WWE ने अपने पूरे इतिहास में, कुछ ऐसे महान मैचअप प्रस्तुत किए हैं, जिन्होंने प्रशंसकों को अपनी सीटों से खड़ा कर दिया है। लेकिन WWE की ऐतिहासिक भिड़तों की सूची में कुछ ऐसे यादगार मैच छुट गए हैं, जो दुर्भाग्य से, कभी पूरे नहीं हुए और न ही आगे कभी होंगे।
प्रतिष्ठित सुपरस्टारों के बीच ये काल्पनिक मुकाबले दुनिया भर के प्रशंसकों की कल्पना को ऊर्जा देते रहते हैं। तो चलिए आज हम टॉप 10 ड्रीम मैचों पर एक नजर डालते हैं, जो हमें WWE इतिहास में कभी देखने को नहीं मिले हैं।
Also Read: WWE के मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस रेसलर्स
WWE के टॉप ड्रीम मैच:
10. Bret Hart बनाम Kurt Angle:
WWE के दो तकनीकी प्रदर्शन वाले सुपरस्टार कर्ट एंगल और ब्रेट हार्ट के बीच हमें कोई मैच देखने को नहीं मिला, अगर इनके बीच मैच होता, तो शायद हमें रिंग के अंदर कुछ बढ़िया सबमिशन मूव्स का मिश्रण देखने को मिलता। क्योंकि ये दोनों ही सुपरस्टार अपने-अपने सबमिशन मूव्स के लिए माहिर थे, इसके अलावा दोनों रिंग में अपनी ताकत और तकनीकी दांव-पेंच में महारत के लिए मशहूर हैं, यह मैच एक युग को परिभाषित कर सकता था।
9. Daniel Bryan बनाम Kurt Angle:
WWE के सबसे प्रिय और सम्मानित रेसलर्स में से दो, डेनियल ब्रायन और कर्ट एंगल को कभी भी WWE रिंग में भिड़ने का मौका नहीं मिला। ब्रायन की चालाकी और समर्पण कौशल को एंगल की तीव्रता और बहुमुखी प्रतिभा के साथ अगर एक मैच में डाला जाता, तो शायद हमें एक बढ़िया और ऑल टाइम ग्रेट मैच देखने को मिलता। जिसे फैंस लंबे समय तक याद रखते।
8. Hulk Hogan बनाम John Cena:
रेसलिंग इतिहास के दो सबसे बड़े प्रतीक हल्क होगन और जॉन सीना के बीच एक मैच का काफी समय से फैंस ने इंतजार किया होगा। लेकिन आजतक इनका आपसी मुठभेड़ देखने को नहीं मिला है, अगर ये दोनों एक साथ रिंग में आमने-सामने होते तो शायद हमें WWE का सबसे बड़ा तमाशा और मनोरंजन से भरपूर एक्शन देखने को मिलता।
7. John Cena बनाम ‘Stone Cold’ Steve Austin:
कल्पना कीजिए कि अगर एटीट्यूड युग के अवतार, ‘स्टोन कोल्ड’ स्टीव ऑस्टिन और कंपनी के टॉप बेबीफेस जॉन सीना का आमना-सामना होता। तो हमें रिंग में एक अलग ही माहौल देखने को मिलता जिसकी बारे में शायद हमने सोचा भी नहीं होगा। इन दोनों ही रेसलर्स को फैंस से सामान मात्रा में प्यार और सम्मान मिलता है, ऐसे में ये मैच और भी ज्यादा खास हो जाता।
Also Read: WWE के मौजूदा सबसे बढ़िया हील रेसलर्स
6. Undertaker बनाम Shawn Michaels बनाम Triple H:
हमने WWE इतिहास में कई बार द अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच बनाम अंडरटेकर, या फिर शॉन माइकल्स बनाम ट्रिपल एच का सिंग्लस मैच देखा है। लेकिन आज तक इन तीनों के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच नहीं देखा, अगर इन तीन सर्वश्रेष्ठ रेसलर्स के बीच एक साथ मैच होता, तो शायद हमें रिंग में कुछ बढ़िया और आश्चर्यजनक पल हमें देखने को मिलते।
5. NWO बनाम DX:
90 के दशक में, दो गुटों ने प्रोफेशनल रेसलिंग की शोभा बढ़ाई और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। न्यू वर्ल्ड ऑर्डर (NWO) और डी-जेनरेशन एक्स (DX), उस समय के दो सबसे चर्चित ग्रुप हैं। इन विद्रोही समूहों के बीच टकराव से कंपनी की रेटिंग और लोकप्रियता में काफी ज्यादा उछाल आ सकता था। सत्ता-विरोधी विचारधाराओं और बढ़िया नेताओं के बीच की ये टकराव युगों-युगों तक याद रखी जाने वाली लड़ाई होती।
4. The Rock बनाम Shawn Michaels:
स्क्वायर सर्कल की शोभा बढ़ाने वाले दो सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्व, द रॉक और शॉन माइकल्स, कभी भी आमने-सामने की वास्तविक मुठभेड़ में शामिल नहीं हुए। उनकी मौखिक लड़ाई और दिखावटीपन, उनकी इन-रिंग क्षमता के साथ मिलकर, एक बढ़िया क्लासिक मैच बन सकता था, जिसे देखकर फैंस का रोमांच अपने चरम पर जा सकता था।
3. ‘Stone Cold’ Steve Austin बनाम Goldberg:
रेसलिंग जगत के चालाक और बढ़िया कौशल वाले सुपरस्टार्स में से दो, “स्टोन कोल्ड” स्टीव ऑस्टिन और गोल्डबर्ग के बीच टक्कर, प्रशंसकों के लिए एक सपने के सच होने जैसा होता। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अगर मैच होता तो हमें रिंग में दो शानदार ताकतों के बीच घमासान देखने को मिलता, जिससे फैंस मंत्रमुग्ध हो जाते और जमकर इस मैच का लुत्फ उठाते।
2. CM Punk बनाम ‘Stone Cold’ Steve Austin:
WWE के दो ऑल टाइम सबसे बढ़िया रेसलर्स सीएम पंक और “स्टोन कोल्ड” स्टीव ऑस्टिन जो अपने शानदार कैरेक्टर के साथ-साथ बढ़िया माइक और रिंग कौशल के लिए जाने जाते थे। इनके बीच WWE इतिहास में हमें आजतक मैच देखने को नहीं मिला, अगर इनके बीच मैच होता तो शायद वो हर एक फैंस का दिल जीत लेता। क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार अपने घमंड और कौशल से एक-दूसरे के खिलाफ जीतने के लिए रिंग में सब कुछ झोंक देते, लेकिन हार नहीं मानते।
1. Sting बनाम The Undertaker:
शायद सबसे रोमांचक ड्रीम मैच जो दशकों से प्रशंसक देखना चाहते थे, लेकिन वो देख नहीं पाए। वह है स्टिंग बनाम द अंडरटेकर का मैच, दो अंधेरे और रहस्यमय कैरेक्टर्स के बीच का मैच शायद सबसे शानदार और रोमांचक मैचों में से एक होता। क्योंकि ये दोनों ही रेसलर्स अपने एंट्री से लेकर शानदार ड्रेस अप के लिए फेमस है और दोनों का इन रिंग कौशल काफी जबरदस्त है, जिस वजह से अगर इनके बीच मैच होता तो हमें एक महा घमासान इनके बीच में देखने को मिलता।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल