World Cup 2023 की टीम में जगह नहीं बना पाएंगे Ravichandran Ashwin, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने दिया सनसनीखेज बयान

अक्षर पटेल अगर पूरी तरह फिट नहीं होते तब अश्विन को मौका मिल सकता है।
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की 20 महीने के लंबे अंतराल के बाद वनडे टीम में वापसी हुई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी के बाद उन्होंने आगामी विश्व कप से पहले शानदार प्रदर्शन किया और सभी को अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। बता दें अश्विन ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दोनों मैचों में 4 विकेट अपने नाम किए हैं और इस दौरान उनके स्पैल भी काफी किफायती थे।
विशेषकर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में जहां अश्विन की फिरकी के आगे तीन बड़े बल्लेबाज पस्त हो गए, इस मैच में शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने विश्व कप (World Cup 2023) के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। हालांकि, इतने बढ़िया प्रदर्शन के बावजूद अश्विन भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने में नाकाम रहेंगे। ऐसा हम नहीं, बल्कि पूर्व कंगारू कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) का कहना है।
Aaron Finch ने अश्विन को लेकर दिया चौकाने वाला बयान
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर खास बातचीत करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि भारत की फाइनल 15 में जगह बनाने के लिए अश्विन को काफी संघर्ष करना पड़ेगा। हालांकि, वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बहुत क्रिकेट खेला है और उनके पास अनुभव की भी कमी नहीं है। इसलिए भारतीय विश्व कप टीम के बाकी खिलाड़ी उनसे आने वाले बड़े मैचों के लिए काफी कुछ सीख सकते हैं।
चाहे टी-20 हो या फिर टेस्ट अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने करियर में बड़े मैचों में दमदार प्रदर्शन करते हुए आए हैं। इसलिए, अगर अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी इस समय टीम के साथ बतौर मेंटोर जुड़ेंगे, तो मुझे किसी भी तरह की हैरानी नहीं होगी, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वह 15 सदस्यीय टीम में अपनी जगह बना पाएंगे।”
बढ़िया फॉर्म में मौजूद है Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्विन का फॉर्म इस समय काफी बढ़िया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक अश्विन के स्पैल काफी किफायती रहे हैं और उन्होंने बल्लेबाजों को काफी परेशान भी किया है। दूसरे वनडे में तो अश्विन ने इन फॉर्म डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन और जोश इंग्लिश को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया और भारत की जीत में अहम योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड
बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 3 विकेट लेने के साथ ही रविचंद्रन अश्विन भारत की तरफ से एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। इस दिग्गज स्पिनर के नाम अब वनडे क्रिकेट में कंगारू टीम के खिलाफ 144 विकेट दर्ज हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में महान भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है। कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 142 विकेट चटकाए थे।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी