वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में पांच विकेट हॉल लेने वाले टॉप गेंदबाज

यहां हम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर डालेंगे।
एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर० प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम मात्र 50 के स्कोर पर आलआउट हो गई है। इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने 7 ओवरों में 21 रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटकाए। इस मैच में उन्होंने सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट लेने के मामले में चामिंडा वास की बराबरी की।
गौरतलब हो कि, बारिश के चलते यह मुकाबला देरी से शुरू हुआ और श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम भारतीय तेज गेंदबाजी के सामने 50 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से सिराज ने 6 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट चटकाए। सिराज ने इस मैच में भारत की ओर से चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। आज हम आपको उन टॉप पांच गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5 विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज:
5. Usman Khan Shinwari (Pakistan) - 21 Balls vs Sri Lanka, 2017:

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान खान शिनवारी ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ शारजाह खेले गए एक वनडे मुकाबले में मात्र 21 गेंदों पर ही 5 विकेट चटका डाले थे। उन्होंने इस दौरान सदीरा समरविक्रमा, दिनेश चंडीमल, उपुल थरंगा, निरोशेन डिकवेला और मिलिंडा सिरिवर्धना का विकेट हासिल किया था। शिनवारी ने उस मुकाबले में 7 ओवरों में 34 रन खर्च करके 5 विकेट चटकाए थे। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के चलते श्रीलंकाई टीम मात्र 101 के स्कोर पर आलआउट हो गई थी।
4. Timm Van der Gugten (Netherlands) - 20 Balls vs Canada, 2013:

नीदरलैंड्स के तेज गेंदबाज वैन डर गुग्टेन ने कनाडा के खिलाफ 2013 मर खेले गए एक मुकाबले में मात्र 20 गेंदों पर ही 5 विकेट लिए थे। उन्होंने इस दौरान हीरल पटेल, रविन्दु गुनाशेखरा, नीतिश कुमार, आशीष बगाई और रज़ा उर रहमान का विकेट हासिल किया था। गुग्टेन ने उस मुकाबले में 9 ओवरों में 24 रन खर्च करके 5 विकेट चटकाए थे। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के चलते कनाडाई टीम मात्र 67 के स्कोर पर आलआउट हो गई थी।
3. Ryan Burl (Zimbabwe) - 18 Balls vs Australia, 2022

2022 में टाउन्सविले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में रयान बर्ल ने असाधारण प्रदर्शन किया था, जिसे क्रिकेट इतिहास में याद रखा जाएगा। उस मैच में बर्ल ने मात्र 18 गेंदों में अपने पहले पांच विकेट लेने की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की थी। अपने स्पेल के अंत तक, उनका आंकड़ा केवल 3 ओवरों में आश्चर्यजनक रूप से 5/10 था और वो भी ऑस्ट्रेलिया जैसी बढ़िया टीम के खिलाफ।
2. Chaminda Vaas - 16 Balls vs Bangladesh, 2003 World Cup:

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने वर्ल्ड कप 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ पीटरमैरिट्सबर्ग में खेले गए एक मुकाबले में मात्र 16 गेंदों पर ही 5 विकेट चटका डाले थे। उन्होंने इस दौरान हन्नन सरकार, अल शहरयार, मोहम्मद अशरफुल, एहसानुल हक़ और सनाउर हुसैन का विकेट चटकाया था। वास ने उस मुकाबले में 9.1 ओवरों में 25 रन खर्च करके 6 विकेट चटकाए थे। उन्होंने इस बल्लेबाजों के अलावा मशरफे मुर्तज़ा को भी आउट किया था।
1. Mohammed Siraj - 16 Balls vs Sri Lanka, 2023 Asia Cup Final*

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मात्र 16 गेंदों में 5 बल्लेबाजों को आउट करके चामिंडा वास के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने इस दौरान पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा और दसुन शनाका का विकेट हासिल किया। हालांकि, उन्होंने इस मुकाबले में 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 21 रन खर्च किए और 6 विकेट चटकाए। इन बल्लेबाजों के अलावा उन्होंने कुसल मेंडिस को भी आउट किया था।
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 48वें मैच के बाद, DC vs KKR
- CHE vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली