Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

"यह बहुत ही बचकानी बात है", Rohit Sharma का उदाहरण देकर Shakib Al Hasan ने Tamim Iqbal पर कसा तंज

Published at :September 28, 2023 at 6:52 PM
Modified at :September 28, 2023 at 6:52 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


Shakib Al Hasan ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले तमीम इकबाल पर बचकानी हरकत का आरोप लगाया है।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) की शुरुआत होने में अब बस एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है। विश्व कप का यह 13वां संस्करण 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच उद्घाटन मैच के साथ शुरू होगा। इस बार दस टीमें इस मेगा इवेंट में भाग लेंगी, विश्व कप में भाग लेने वाले सभी देशों ने अपनी अंतिम टीमों की घोषणा कर दी है।

बांग्लादेश आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम घोषित करने वाला आखिरी देश था। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही अपनी टीम की घोषणा की थी। विशेष रूप से, टीम की घोषणा से पहले शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) के बीच अनबन की कुछ अफवाहें सामने आ रही थीं। आखिरकार, यह अफवाहें सच साबित हुई, जब तमीम इकबाल को बांग्लादेश की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया। तमीम जैसे अनुभवी खिलाड़ी को इस तरह से बाहर कर देना काफी लोगों के मन में खटका, लेकिन अब बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने इस पर खुलकर बात की है।

तमीम इकबाल को शाकिब अल हसन ने लिया आड़े हाथों

गौरतलब है कि तमीम को टीम से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने बीसीबी पर पलटवार किया था। बुधवार को तमीम ने बोर्ड पर गंदी राजनीति का आरोप लगाया और फेसबुक पर पुष्टि की कि उन्हें फिटनेस के कारण बाहर नहीं किया गया है और वह खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीसीबी अधिकारियों ने उन्हें मीडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए कहा, जो कि वह नहीं चाहते थे।

शाकिब अल हसन ने इन दावों पर खुलकर बात की और कहा कि, “अगर कोई उनसे टीम के संयोजन के लिए कुछ करने के लिए कहता है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। टी स्पोर्ट्स पर एक इंटरव्यू में शाकिब ने कहा, ''मुझे यकीन है कि जिसने भी उनसे मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए कहा है, उन्होंने टीम के बारे में सोचकर उनसे ऐसा करने के लिए कहा है।”

शाकिब ने आगे कहा, “एक बल्लेबाज को टीम की जरुरत के हिसाब से किसी भी बैटिंग पोजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए हमेशा तैयार होना चाहिए। हर खिलाड़ी के लिए सबसे पहले टीम आती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आपने कितनी सेंचुरी मारी है या डबल सेंचुरी। अगर आपके शतक लगाने के बावजूद टीम हार जाती है, तो ऐसे में आपके शतक के मायने खत्म हो जाते हैं। जब हम टीम में होते हैं, तो हमारे लिए निजी उपलब्धियों से पहले टीम का हित होना चाहिए। निजी उपलब्धियों का आखिर आप क्या करेंगे?” इसके अलावा शाकिब ने साफ कहा कि तमीम को स्क्वॉड से बाहर करने का फैसला पूरी तरह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का था।

बांग्लादेशी कप्तान ने रोहित शर्मा को बताया 'टीम मैन'

बांग्लादेशी कप्तान ने रोहित शर्मा का उदाहरण दिया, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत नंबर 7 पर की और बाद में पारी की शुरुआत करते हुए सफलता हासिल की। लेकिन अब भी जरूरत पड़ने पर वो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं। शाकिब ने टीम वर्क के बारे में न सोचने के लिए तमीम की भी आलोचना की और कहा कि वह टीम-मैन नहीं हैं। 

उन्होंने कहा, “तमीम टीम मैन नहीं हैं, वो केवल व्यक्तिगत रिकॉर्ड, सफलता, प्रसिद्धि और नाम के लिए खेल रहे हैं। टीम के लिए नहीं।” अगर वह कभी नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी करने आते हैं, तो क्या इसमें कोई बड़ी दिक्कत है? यह बहुत ही बचकानी बात है, यह बिल्कुल वैसी ही बात है कि मेरा बैट है, मैं ही बैटिंग करूंगा, इस बैट से और कोई नहीं खेल सकता।” इसके अलावा, शाकिब ने यह भी कहा कि वह ऐसे खिलाड़ी को साथ नहीं रखना चाहते जो पूरी तरह से फिट नहीं है। तमीम पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, यही वजह है कि वह एशिया कप 2023 में नहीं खेल पाए।

Latest News
Advertisement