PKL 10 में खेलने वाले टॉप पांच सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

ये खिलाड़ी उम्रदराज होने के बावजूद टीम को अपने दम पर मैच जीता सकते हैं।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) साल 2014 से लगातार दुनिया भर में मौजूद कबड्डी प्रशंसकों का मनोरंजन करता आ रहा है। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से इस लीग का हिस्सा बने हुए हैं, लेकिन अब उनकी गिनती उम्रदराज खिलाड़ियों में की जाने लगी है।कबड्डी एक फिटनेस का खेल है, इसलिए बढ़ती उम्र का खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ज्यादा असर नहीं पड़ता। PKL 10 के शुरू होने में कुछ ही हफ्ते बाकी रह गए हैं और इस आगामी सीजन में भी कई उम्रदराज खिलाड़ी कबड्डी कोर्ट पर शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। इस आर्टिकल में आइए PKL 10 का हिस्सा बनने वाले 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
5. राहुल चौधरी – 30 साल
राहुल चौधरी ने जब 2014 में तेलुगू टाइटंस के लिए खेलना शुरू किया तब वो एक युवा खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आए। वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उनके लिए ये लंबा सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। राहुल की उम्र अब 30 साल को पार कर चुकी है और PKL 10 के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स ने उन्हें अपने साथ रखने का फैसला लिया है। वो नौवें सीजन में केवल 73 पॉइंट्स अर्जित कर पाए थे और चाहेंगे कि इस बार बेहतर प्रदर्शन करें।
4. मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श – 32 साल
मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श कई सालों से ईरानी नेशनल कबड्डी टीम का हिस्सा बने रहे हैं और 2019 में बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलते हुए अपना Pro Kabaddi League डेब्यू किया था। 2021 तक वो बंगाल का हिस्सा रहे, लेकिन नौवें सीजन में पुनेरी पलटन ने उनका रुख किया था। अब PKL 10 में 32 वर्षीय नबीबक्श गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उनकी ऑल-राउंड स्किल्स इस बार गुजरात की किस्मत बदल सकती हैं।
3. सुरजीत सिंह – 33 साल
सुरजीत सिंह PKL में खेल रहे सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और करीब एक दशक से भी ज्यादा समय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेलते दिखाई दिए हैं। राइट कवर डिफेंस पोजिशन पर खेलने वाले सुरजीत सिंह पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन दसवें सीजन के लिए उन्हें बेंगलुरु बुल्स ने अपने साथ जोड़ा है। सुरजीत PKL इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर्स में से एक हैं, इसलिए फैंस को उनकी 33 साल की उम्र को नजरंदाज कर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करनी चाहिए।
2. मनिंदर सिंह – 33 साल
मनिंदर सिंह PKL इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हीं की कप्तानी में बंगाल वॉरियर्स ने सातवें सीजन में PKL का खिताब जीता था। मनिंदर पिछले 4 सीजन से लगातार हर साल 200 से अधिक रेड पॉइंट्स बटोरते आए हैं और इस बार भी उसी शानदार लय को बरकरार रखना चाहेंगे। PKL 10 के लिए भी बंगाल वॉरियर्स ने उन्हें अपने साथ रखने का फैसला लिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो PKL 10 में भी वॉरियर्स को खिताब तक पहुंचा पाते हैं या नहीं।
1. रण सिंह – 36 साल
रण सिंह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो पहले सीजन से प्रो कबड्डी लीग का हिस्सा बने हुए हैं। वो अपने PKL करियर में 5 अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं और अपनी ऑल-राउंड स्किल्स और अनुभव से टीमों को फायदा पहुंचाते आए हैं। वो हालांकि पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं, लेकिन 36 साल की उम्र में भी कबड्डी के प्रति समर्पित रहकर उन्होंने युवाओं के लिए नए मानक तय कर दिए हैं। वो इस बार भी अपने अनुभव से बेंगलुरु बुल्स को बेहतर करने में मदद करते दिखाई देंगे।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.