Rahul Dravid बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, BCCI ने स्पोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट भी बढ़ाया

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि Rahul Dravid एंड कंपनी का अनुबंध कितने समय के लिए बढ़ाया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले कुछ समय से चल रही सभी तरह की अटकलों पर विराम लगाते हुए इस बात की घोषणा कर दी है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ही टीम इंडिया के मुख्य कोच बने रहेंगे। BCCI ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है। इसके अलावा कोचिंग स्टाफ में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी की मुख्य कोच द्रविड़ के साथ-साथ, विक्रम राठौर बल्लेबाजी कोच, पारस म्हाम्ब्रे गेंदबाजी और टी दिलीप फील्डिंग कोच के पद पर बने रहेंगे।
बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा की, हमने हाल ही में संपन्न हुए वनडे विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ से उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात की। इसके बाद बीसीसीआई ने सर्वसम्मति से उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। बोर्ड का मानना है की राहुल के मार्गदर्शन के कारण ही भारतीय टीम ने पिछले कुछ समय में बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है।
द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने लगातार दो ICC इवेंट फाइनल खेले
बता दें इस समय ये साफ नहीं है की द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ का अनुबंध कितने महीनों के लिए बढ़ाया गया है, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं मिला है। हालांकि, संभावना है कि वे कम से कम जुलाई 2024 में होने वाले ICC T20 विश्व कप 2024 तक इस पद पर बने रहेंगे। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने साल 2023 में दो आईसीसी इवेंट फाइनल खेले। लेकिन दुर्भाग्य से, भारत दोनों ही इवेंट के फाइनल में हार गया।
कार्यकाल बढ़ाए जाने पर Rahul Dravid ने क्या कहा?
मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल बढ़ाए जाने पर द्रविड़ ने कहा, “टीम इंडिया के साथ पिछले दो साल बहुत यादगार रहे हैं। हमने साथ में उतार-चढ़ाव देखे हैं और इस पूरी यात्रा के दौरान टीम के भीतर समर्थन और सौहार्द रहा है। हमने ड्रेसिंग रूम में जो भी सकारात्मक माहौल तैयार किया है, उस पर मुझे बहुत ज्यादा गर्व है। हमारी टीम के पास जो कौशल और प्रतिभा है, वह अभूतपूर्व है। मैं बीसीसीआई और पदाधिकारियों को मुझ पर भरोसा करने, मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करने और इस दौरान समर्थन प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं।”
रोजर बिन्नी ने द्रविड़ को लेकर दिया खास बयान
द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाए जाने पर BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, ”मैं न केवल चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए बल्कि उनसे लड़ने के लिए भी उनकी सराहना करता हूं। भारतीय टीम का प्रदर्शन उनके रणनीतिक मार्गदर्शन का प्रमाण है। मुझे खुशी है कि उन्होंने मुख्य कोच बने रहने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।” बता दें द्रविड़ ने 2021 में भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री की जगह ली थी।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल