GUJ vs BGL पीकेएल 10 Dream11 Prediction, Fantasy Prediction, मैच 4, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7
GUJ vs BGL के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।
प्रो कबड्डी लीग 2023 सीजन 10 का कारवां अहमदाबाद पहुंच चुका है। पीकेएल 10 का पहला लेग 2 दिसंबर से 7 दिसंबर तक खेला जाएगा, इसके बाद अगले लेग बेंगलुरु में होना है। सभी टीमें इस बार के खिताब को जीतने के लिए पूरा प्रयास कर रही है, रोमांचक मैचों के साथ सभी टीमों के बीच पीकेएल 10 की ट्रॉफी के लिए कड़ी टक्कर होने वाली है। आइये जानते हैं, बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जाएंट्स के बीच होने वाले मैच के लिए किन खिलाड़ियों को चुनकर आप एक मजबूत ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं और आज प्रो कबड्डी लीग 2023 के लिए पहले मैच में संभावित प्लेइंग 7 क्या होगी।
GUJ vs BGL पीकेएल 10: फैंटसी टिप्स
प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का चौथा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जाएंट्स के बीच अहमदाबाद के दी एरिना बाए ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम में 3 दिसंबर को रात 9 बजे खेला जाएगा।
पीकेएल सीजन 10 के पहले मैच को गुजरात जाएंट्स ने जीतकर इस सीजन में शानदार शुरुआत कर ली है, अपने पहले ही मैच में पवन सहरावत की कप्तानी में खेल रही तेलुगु टाइटंस के खिलाफ गुजरात की टीम का पहला हाफ में प्रदर्शन अच्छा नही रहा था लेकिन गुजरात के रेडर सोनू जागलान ने एक ही रेड में पांच पॉइंट हासिल करके मैच का रुख बिल्कुल गुजरात की तरफ मोड़ दिया, इसके साथ ही सोनू ने इस सीजन का पहला सुपर 10 भी लगाया है। बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेल रही गुजरात जाएंट्स की टीम को काफी मदद मिलने वाली है फ़ज़ल अत्राचली की कप्तानी वाली ये टीम काफी शानदार नजर आ रही है।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 बेंगलुरु के प्रदर्शन अपने होम ग्राउंड पर काफी शानदार रहा, टीम ने अनुभवी खिलाड़ी विकास खंडोला और युवा रेडर भरत की जोड़ी ने काफी कमाल किया जिसके चलते टीम प्लेऑफ तक पंहुच पाई। बेंगलुरु बुल्स के कोच रणधीर सिंह सहरावत के मार्गदर्शन में टीम ने अंत में आकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस बार टीम ने अपने पुराने खिलाड़ियों पर यकीन किया है वहीं टीम के साथ अनुभवी राइट कार्नर के डिफेंडर सुरजीत सिंह जुड़े हैं, बेंगलुरु के सामने सभी बड़ी चुनौती फ़ज़ल अत्राचली की कप्तानी की है, फ़ज़ल के तेज दिमाग के सामने विकास और भरत की जोड़ी क्या कर पाती है वो अब देखना होगा।
दोनों टीमों की स्क्वाड:
GUJ:
मनुज, सोनू, राकेश, रोहन सिंह, परतीक दहिया, फज़ल अत्राचली, रोहित गुलिया, मोहम्मद एस्माईल नबीबख्श, अरकम शेख, सोमबीर, विकास जगलान, सौरव गुलिया, दीपक राजेंद्र सिंह, रवि कुमार, मोरे जीबी, जीतेंद्र यादव, नितेश, जगदीप, बालाजी डी
BLR:
नीरज नरवाल, भरत, सौरभ नंदल, यश हुडा, विशाल, विकास खंडोला, रण सिंह, मोहम्मद लिटन अली, पियोत्र पामुलक, पोनपर्थिबन सुब्रमण्यन, सुंदर, सुरजीत सिंह, अभिषेक सिंह, बंटी, मोनू, अंकित, सुशील, रक्षित, रोहित कुमार
मैच डिटेल्स
मैच – गुजरात जाएंट्स vs बेंगलुरु बुल्स
तारीख – 3 Dec 2023, भारतीय समयानुसार, रात 9:00 बजे
स्थान – अहमदाबाद
GUJ vs BGL 10: Dream11 टीम 1
खिलाड़ी- फजल अत्राचली, सौरभ नांदल, सोनू जागलान, रवि गुलिया, राकेश संघरोहा
कप्तान- भरत
उपकप्तान- अमन
GUJ vs BGL 10: Dream11 टीम 2
खिलाड़ी- फजल अत्राचली, सौरभ नांदल, अमन, रोहित गुलिया, विकास खंडोला
कप्तान- राकेश संघरोहा
उपकप्तान- भरत
PKL 10 फ्री में टीवी पर कहां देखें?
वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर बिल्कुल फ्री में लाइव देखा जा सकता है।
PKL 10 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर की जाएगी, आप वहां फ्री में पीकेएल के सभी मुकाबलों का आनंद उठा सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा