WWE ने Roman Reigns की वापसी के तारीख का किया ऐलान, लौटते ही इस दिग्गज से होगा घमासान?
रैंडी ऑर्टन ने वापस आकर रोमन रेंस को चुनौती दे दी है।
रोमन रेंस (Roman Reigns) का आखिरी मैच WWE Crown Jewel 2023 में हुआ था, जिसमें उन्होंने एलए नाइट को शिकस्त दी थी। उसके बाद उम्मीद की जाने लगी थी कि ट्राइबल चीफ अब 2024 की शुरुआत में ही वापसी करेंगे, लेकिन अब WWE ने ऐलान कर दिया है कि रोमन रेंस 15 दिसंबर, 2023 के Smackdown इवेंट में वापस आने वाले हैं।
WWE ने ये भी ऐलान किया है कि रोमन रेंस इसके अलावा 2024 में 5 जनवरी और 19 जनवरी के Smackdown में भी नजर आएंगे। आपको बता दें कि ट्राइबल चीफ ने 2023 में केवल 11 मैच लड़े हैं और फिलहाल उम्मीद बहुत कम है कि साल के अंत तक उनके मैचों की संख्या में कोई इजाफा होगा।
Crown Jewel 2023 के बाद भी एलए नाइट ने अभी तक द ब्लडलाइन की मुश्किलें बढ़ाई हुई थीं, लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे रोमन रेंस और उनके ग्रुप को एक नया दुश्मन मिल गया है क्योंकि Smackdown में इस हफ्ते एक दिग्गज रेसलर ने द ब्लडलाइन से दुश्मनी मोल ले ली है।
WWE Smackdown में रैंडी ऑर्टन ने दी थी Roman Reigns को चेतावनी
Smackdown के हालिया इवेंट में रैंडी ऑर्टन के सामने 2 विकल्प थे। एक तरफ Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स उन्हें अपने साथ लाने की कोशिश करते दिखाई दिए, वहीं Smackown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने द वाइपर को अपने शो से जोड़ने का प्रयास किया।
एक तरफ पीयर्स ने ऑर्टन को सैथ रॉलिंस और जे उसो के बीच होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के विजेता के खिलाफ टाइटल शॉट देने का लालच दिया। दूसरी ओर एल्डिस ने कहा कि Smackdown में आने पर ऑर्टन को द ब्लडलाइन से बदला लेने का अवसर मिलेगा।
ऑर्टन ने थोड़े सोच-विचार के बाद Raw के कॉन्ट्रैक्ट को फेंकते हुए Smackdown के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए थे। उसके बाद उन्होंने पॉल हेमन से रोमन रेंस को संदेश देने के लिए कहा कि वो अब वापस आ गए हैं। इस सैगमेंट ने कहीं ना कहीं साफ कर दिया है कि Royal Rumble 2024 में रैंडी ऑर्टन अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्राइबल चीफ को चुनौती दे सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात