WWE Royal Rumble जीतने वाले सभी विजेताओं की लिस्ट
रॉयल रंबल में कुल 30 रेसलर्स एक-दूसरे के खिलाफ एक्शन में नजर आते हैं।
WWE ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) नाम के पे-पर-व्यू की शुरुआत साल 1988 में की थी, जो खासतौर पर रॉयल रंबल मैच के कारण लोकप्रिय हुआ था। 2 सुपरस्टार्स इस मैच की शुरुआत करते हैं और प्रत्येक 90 सेकेंड के अंतराल पर रेसलर्स एंट्री लेते रहते हैं। मैच में 30 रेसलर्स शामिल होते हैं और अंत तक टिके रहने वाला सुपरस्टार विजेता कहलाता है।
खास बात ये है कि Royal Rumble विजेता उस साल WrestleMania में किसी भी चैंपियन को चैलेंज कर सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको WWE इतिहास के सभी Royal Rumble विजेताओं के बारे में बताने वाले हैं।
Royal Rumble मैच जीतने वाले सभी मेंस सुपरस्टार्स की लिस्ट:
1. जिम डग्गन – 1988
WWE इतिहास का सबसे पहला Royal Rumble मैच 1988 में हुआ, जिसमें 20 सुपरस्टार्स शामिल थे। जिम डग्गन ने 13वें नंबर पर एंट्री ली, 3 रेसलर्स को एमिलिनेट भी किया और अंत में वन मैन गैंग को एलिमिनेट करते हुए विजेता बने थे।
2. बिग जॉन स्टड – Royal Rumble 1989
1989 में पहली बार Royal Rumble मैच में 30 सुपरस्टार्स में भाग लिया, जिसमें बिग जॉन स्टड विजेता बने थे। उन्होंने 27वें नंबर पर एंट्री लेने के बाद 2 रेसलर्स को रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया था। वो अंत में टेड डीबियासी को एलिमिनेट कर विजेता बने थे।
3. हल्क होगन – Royal Rumble 1990
1990 में हल्क होगन ने 25वें स्थान पर एंट्री लेने के बाद एक-एक कर 6 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। उन्होंने अपने चिर प्रतिद्वंदी रहे मिस्टर परफेक्ट को अंत में एलिमिनेट करने के बाद जीत प्राप्त की थी।
4. हल्क होगन – Royal Rumble 1991
हल्क होगन उस समय WWE के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार थे और 1991 में ऐसे पहले रेसलर बने जिन्होंने लगातार 2 बार Royal Rumble मैच जीता हो। उन्होंने 24वें स्थान पर एंट्री ली थी और अंतिम क्षणों में अर्थक्वेक को एलिमिनेट कर विजेता बने थे।
5. रिक फ्लेयर – Royal Rumble 1992
रिक फ्लेयर ने 1992 Royal Rumble मैच में तीसरे नंबर पर एंट्री ली और उन्होंने आखिरी में सिड जस्टिस को एलिमिनेट करते हुए जीत हासिल की थी। रिक फ्लेयर ने इस मैच में एक घंटे से भी ज्यादा समय रिंग में बिताया था।
6. योकोजूना – Royal Rumble 1993
1993 Royal Rumble मैच में 27वें नंबर पर एंट्री लेते हुए कुल 7 रेसलर्स को रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया था। वो आखिर में रैंडी सैवेज को एलिमिनेट करते हुए विजेता बने थे।
7. लेक्स लूगर और ब्रेट हार्ट – Royal Rumble 1994
Royal Rumble 1994 को इसलिए याद किया जाता है क्योंकि इसमें एक नहीं बल्कि 2 रेसलर्स विजेता रहे थे। असल में लेक्स लूगर को धकेलने के दौरान ब्रेट हार्ट भी रिंग से बाहर जा गिरे थे, इसलिए दोनों रेसलर्स को विजेता घोषित किया गया था।
8. शॉन माइकल्स – Royal Rumble 1995
1995 के Royal Rumble मैच में शॉन माइकल्स ने पहले नंबर पर एंट्री ली और अंत तक रिंग में टिके रहने के दौरान 8 रेसलर्स को एलिमिनेट किया था। उन्होंने अंत में ब्रिटिश बुलडॉग को एलिमिनेट करते हुए मैच जीता था।
9. शॉन माइकल्स – Royal Rumble 1996
1996 में शॉन माइकल्स WWE इतिहास के ऐसे केवल दूसरे रेसलर बने जिन्होंने लगातार 2 बार Royal Rumble मैच जीता। इस साल उन्होंने केविन नैश को एलिमिनेट करते हुए Royal Rumble विजेता बनने की उपलब्धि हासिल की थी।
10. स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन – Royal Rumble 1997
1997 में एटीट्यूड एरा की शुरुआत के साथ ही स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के छाने का समय आया। उन्होंने 1997 में 10 रेसलर्स को रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया था और अंत में ब्रेट हार्ट को एलिमिनेट कर विजेता बने थे।
11. स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन – Royal Rumble 1998
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन WWE इतिहास के अब तक तीसरे और आखिरी सुपरस्टार रहे हैं, जिन्होंने 2 लगातार साल Royal Rumble मैच जीता था। 1998 में उन्होंने अंत में द रॉक को एलिमिनेट कर जीत दर्ज की थी।
12. विंस मैकमेहन – Royal Rumble 1999
मैच की शुरुआत विंस मैकमैहन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने की, लेकिन रोप्स के नीचे से निकल कर दोनों रेसलर्स बैकस्टेज चले गए थे। इसलिए वो एलिमिनेट नहीं हुए थे, वहीं अंतिम क्षणों में दोनों रेसलर्स रिंग में आए और द रॉक ने इंटरफेयर करते हुए विंस मैकमैहन को जीत दर्ज करने में मदद की थी।
13. द रॉक – Royal Rumble 2000
साल 2000 के Royal Rumble मैच में द रॉक ने 24वें नंबर पर एंट्री ली थी और अंत में बिग शो को एलिमिनेट कर विजेता बनने से पहले 4 रेसलर्स को रिंग से बाहर का रास्ता दिखा चुके थे।
14. स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन – Royal Rumble 2001
2001 में भी Royal Rumble विजेता बनकर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने इतिहास रचा था क्योंकि वो आज तक ऐसे एकमात्र रेसलर हैं जिन्होंने इस मैच को 3 बार जीता है। 2001 में उन्होंने अंत में केन को एलिमिनेट कर जीत हासिल की थी।
15. ट्रिपल एच – Royal Rumble 2002
Royal Rumble 2002 में ट्रिपल एच ने 22वें नंबर पर एंट्री ली और अंत में कर्ट एंगल को एलिमिनेट कर विजेता बनने से पहले 4 रेसलर्स को रिंग से बाहर का रास्ता दिखा चुके थे।
16. ब्रॉक लैसनर – Royal Rumble 2003
ब्रॉक लैसनर ने 2003 में अपने पहले Royal Rumble मैच में 29वें स्थान पर एंट्री ली और आखिर में द अंडरटेकर को एलिमिनेट कर Wrestlemania 19 के वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी।
17. क्रिस बैन्वा – Royal Rumble 2004
क्रिस बैन्वा ने 2004 के Royal Rumble मैच में रैंडी ऑर्टन के साथ मैच की शुरुआत की और अंत तक रिंग में टिके रहे। उन्होंने बिग शो को रिंग से बाहर धकेलते हुए जीत दर्ज की थी।
18. बतिस्ता – Royal Rumble 2005
Royal Rumble 2005 में बतिस्ता ने 28वें नंबर पर एंट्री ली और केवल 11 मिनट के अंदर 6 रेसलर्स को एलिमिनेट किया था। उन्होंने अंत में जॉन सीना को एलिमिनेट कर Royal Rumble विजेता बनने की उपलब्धि प्राप्त की थी।
19. रे मिस्टीरियो – Royal Rumble 2006
2006 के Royal Rumble मैच में रे मिस्टीरियो ने एक घंटे से भी ज्यादा समय रिंग में बिताते हुए 6 रेसलर्स को रिंग से बाहर धकेला था। उन्होंने आखिरी में रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट करते हुए जीत दर्ज की थी।
20. द अंडरटेकर – Royal Rumble 2007
द अंडरटेकर के नाम पहली Royal Rumble जीत साल 2007 में आई, जहां अंत में उन्होंने शॉन माइकल्स को एलिमिनेट करने के बाद Wrestlemania 23 के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी।
21. जॉन सीना – Royal Rumble 2008
जॉन सीना ने 2008 Royal Rumble मैच में 30वें नंबर पर एंट्री ली और आखिरी में ट्रिपल एच को एलिमिनेट करते हुए पहली बार Royal Rumble मैच जीता था।
22. रैंडी ऑर्टन – Royal Rumble 2009
रैंडी ऑर्टन ने Royal Rumble मैच को पहली बार साल 2009 में जीता था। उस मैच में उन्होंने आठवें नंबर पर एंट्री ली और अंत में ट्रिपल एच को रिंग से बाहर धकेल कर विजेता बने थे।
23. एज – Royal Rumble 2010
एज पहली बार Royal Rumble विजेता साल 2010 में बने, जहां उन्होंने 29वें स्थान पर रिंग में एंट्री ली और अंत में जॉन सीना को एलिमिनेट कर जीत प्राप्त की थी।
24. अल्बर्टो डेल रियो – Royal Rumble 2011
2011 में पहली बार Royal Rumble मैच में 40 सुपरस्टार्स को शामिल किया गया, जिसमें अल्बर्टो डेल रियो ने 38वें स्थान पर एंट्री ली और अंत में सैंटिनो मारेला को एलिमिनेट करते हुए Wrestlemania 27 के वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी।
25. शेमस – Royal Rumble 2012
2012 में एक बार फिर 30 सुपरस्टार्स के फॉर्मेट की वापसी करवाई गई। शेमस ने इस मैच में 22वें स्थान पर एंट्री ली थी और अंत में क्रिस जैरिको को रिंग से बाहर धकेलते हुए जीत हासिल की थी।
26. जॉन सीना – Royal Rumble 2013
Royal Rumble मैचों में जॉन सीना की दूसरी जीत 2013 में आई, जहां उन्होंने 19वें नंबर पर एंट्री ली अंत आखिरी में राइबैक को एलिमिनेट करते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी।
27. बतिस्ता – Royal Rumble 2014
2014 Royal Rumble मैच के अंत में रोमन रेंस को एलिमिनेट करते हुए बतिस्ता ने Wrestlemania 30 के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह पक्की की थी। इस मैच में रोमन रेंस ने 12 रेसलर्स को एलिमिनेट किया था।
28. रोमन रेंस – Royal Rumble 2015
2014 में असफल रहने के बाद 2015 में रोमन रेंस Royal Rumble विजेता बने। उन्होंने 19वें स्थान पर एंट्री ली और अंत में रुसेव को एलिमिनेट कर जीत हासिल की थी।
29. ट्रिपल एच – Royal Rumble 2016
ट्रिपल एच 2016 में अपने करियर में दूसरी बार Royal Rumble विनर बने थे। उन्होंने अंत में डीन एंब्रोज को एलिमिनेट करते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी।
30. रैंडी ऑर्टन – Royal Rumble 2017
रैंडी ऑर्टन की Royal Rumble मैचों में दूसरी जीत 2017 में आई, जिसमें उन्होंने 23वें नंबर पर एंट्री ली थी और अंत में रोमन रेंस को एलिमिनेट करते हुए विजेता बने थे।
31. शिंस्के नाकामुरा – Royal Rumbe 2018
2018 Royal Rumble मैच में शिंस्के नाकामुरा ने 14वे नंबर पर एंट्री ली थी और अंत में उन्होंने अंत में रोमन रेंस को एलिमिनेट करते हुए जीत हासिल की थी।
32. सैथ रॉलिंस – Royal Rumble 2019
सैथ रॉलिंस ने 2019 के Royal Rumble मैच में सैथ रॉलिंस ने 10वें स्थान पर एंट्री ली थी और आखिरी स्थान पर ब्रॉन स्ट्रोमैन को बाहर का रास्ता दिखाकर बड़ी जीत दर्ज की थी।
33. ड्रू मैकइंटायर – Royal Rumble 2020
ड्रू मैकइंटायर को 2020 में बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ था और उस साल Royal Rumble मैच में उन्होंने 16वें नंबर पर एंट्री ली और अंत में रोमन रेंस को एलिमिनेट करते हुए विजेता बनने से पहले 6 रेसलर्स को एलिमिनेट कर चुके थे।
34. एज – Royal Rumble 2021
Royal Rumble 2021 में एज ने पहले नंबर पर एंट्री लेकर मैच की शुरुआत की थी और अंत तक रिंग में टिके रहने के दौरान उन्होंने 3 रेसलर्स को रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया। उन्होंने अंत में रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट कर जीत प्राप्त की थी।
35. ब्रॉक लैसनर – Royal Rumble 2022
2022 के Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर ने 30वें स्थान पर एंट्री ली और केवल 3 मिनट के अंदर 5 रेसलर्स को एलिमिनेट कर दिया था। उन्होंने अंत में ड्रू मैकइंटायर को एलिमिनेट कर जीत दर्ज की थी।
36. कोडी रोड्स – Royal Rumble 2023
साल 2023 के Royal Rumble मैच में कोडी रोड्स ने आखिरी नंबर पर एंट्री ली थी। उन्होंने कुल 5 रेसलर्स को एलिमिनेट किया और अंत में गुंथर को रिंग से बाहर धकेलर बड़ी जीत हासिल की थी।
37. कोडी रोड्स – Royal Rumble 2024
साल 2024 के Royal Rumble मैच में कोडी रोड्स ने सबसे पहले गुंथर को और अंत में सीएम पंक को एलिमिनेट करते हुए लगातार दूसरे साल Royal Rumble मैच जीता।
Royal Rumble मैच जीतने वाले सभी विमेंस सुपरस्टार्स की लिस्ट:
वर्ष | विजेता | एंट्री नंबर | लास्ट एलिमिनेशन |
2018 | असुका | 25 | निक्की बेला |
2019 | बेकी लिंच | 28 | शार्लेट फ्लेयर |
2020 | शार्लेट फ्लेयर | 17 | शायना बैजलर |
2021 | बियांका बेलेयर | 3 | रिया रिप्ले |
2022 | रोंडा राउजी | 28 | शार्लेट फ्लेयर |
2023 | रिया रिप्ले | 1 | लिव मॉर्गन |
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 70 तक
- PKL 11: टॉप पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के पांचवें हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: टॉप पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के पांचवें हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs हरियाणा स्टीलर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: गुजरात जायंट्स vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 70 तक
- PKL 11: टॉप पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के पांचवें हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: टॉप पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के पांचवें हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: परदीप नरवाल ने अपनी इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट, हरियाणा स्टीलर्स के कोच की भी प्रतिक्रिया आई सामने
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 68 तक