IND vs PAK के बीच 9 महीने बाद लाहौर में फिर होगी भिड़ंत, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आया सामने
पीसीबी के शेड्यूल के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे।
लगभग 8 सालों के इंतजार के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाने वाला है। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शेड्यूल का ड्राफ्ट तैयार करके दे दिया है, जिस पर आईसीसी की मुहर लगनी बाकी है।
पीसीबी ने जो शेड्यूल बनाया है उसके अनुसार भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम में हिस्सा लेने वाली हैं, जिनमें से चार-चार टीमों के अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है।
19 फरवरी से शुरू होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट
समाचार एजेंसी पीटीआई की मानें तो, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बनाए गए शेड्यूल के ड्राफ्ट के अनुसार इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। इसके अलावा, 10 मार्च को फाइनल के लिए रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। हालांकि, पीसीबी के शेड्यूल को बीसीसीआई की मंजूरी मिलनी अभी बाकी है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कब खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला?
पीसीबी द्वारा बनाए गए शेड्यूल के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का महामुकाबला 1 मार्च को लाहौर में होने वाला है। इसका मतलब यह है कि, दोनों देशों की टीमें लगभग 9 महीने बाद एक बार फिर से आमने-सामने होंगी। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मकसूद नकवी ने आईसीसी को 15 मैचों का शेड्यूल सबमिट कर दिया है।
पीसीबी के शेड्यूल के अनुसार भारत के सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे। इसके अलावा, यदि भारत सेमीफाइनल में क्वालीफाई करता है, तो उसका सेमीफाइनल मुकाबला भी लाहौर में ही खेला जाएगा। आईसीसी के हवाले से मिली खबर की मानें तो, पीसीबी द्वारा भेजे गए शेड्यूल के अनुसार 7 मैच लाहौर में, 5 मैच रावलपिंडी में और 3 मैच करांची में खेले जाएंगे।
यह भी जानकारी मिली है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला और एक सेमीफाइनल मुकाबला कराची में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रावलपिंडी में और फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन-कौन सी टीमें किस ग्रुप में रहेंगी?
पीसीबी द्वारा बनाए गए शेड्यूल ड्राफ्ट के अनुसार, भारत को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान ग्रुप बी में होंगी।
बता दें कि, आईसीसी के इवेंट हेड ने हाल ही में पीसीबी अध्यक्ष मकसूद नकवी से मुलाकात की। इसके अलावा, आईसीसी की सुरक्षा टीम ने करांची, रावलपिंडी और लाहौर के मैदानों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। हालांकि, इन सबके बावजूद अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PUN vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 130, PKL 11
- GUJ vs DEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 129, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 126 तक
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs यू मुम्बा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप तीन खिलाड़ी जो MVP अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: देवांक ने हरियाणा स्टीलर्स को दी खुली चुनौती, अंपायरों के ऊपर भी साधा निशाना [Exclusive]