Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

DC vs LKN Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, Dream11 प्लेइंग 11, मैच 64, IPL 2024

Published at :May 14, 2024 at 9:00 AM
Modified at :May 14, 2024 at 9:00 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


Advertisement

DC vs LKN के मैच में इन खिलाडियों को अपनी फैंटसी टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं Dream11 के विजेता।

आईपीएल के 17वें सीजन (IPL 2024) का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LKN) के बीच 12 मई को शाम 07:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्तमान समय में दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स भी 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। यदि आप DC vs LKN मुकाबले में Dream11 पर टीम बनाकर बड़ी रकम जीतना चाहते हैं तो यहां दिए गए सुझाव आपके लिए बहुत ही काम आएंगे।

DC vs LKN: मैच डिटेल्स

मैच: दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, आईपीएल 2024 का 64वां मैच

मैच की तारीख: 14 मई 2024

समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से

स्थान: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

DC vs LKN पिच रिपोर्ट

दिल्ली की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार है। इस मैदान की बाउंड्री छोटी है, जिसके चलते यहाँ खूब चौके-छक्के लगते देखे गए हैं। यहाँ पर पिछला मुकाबला हाई-स्कोरिंग हुआ था, जिसमें मेजबान दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220+ स्कोर बनाया था और जीत हासिल की थी। उस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने भी दूसरी पारी में 200+ का आंकड़ा पार किया था।

DC vs LKN फैंटेसी टिप्स

मेजबान दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कप्तान ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और अभिषेक पोरेल किसी भी Dream 11 टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। इसके अलावा, आप अपनी टीम में खलील अहमद, अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।

दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से कप्तान केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, क्विंटन डी कॉक, और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी महत्वपूर्ण साबित होंगे। उनके अलावा, आप नवीन-उल-हक, आयुष बडोनी और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों को भी अपनी Dream 11 टीम में रख सकते हैं।

DC vs LKN: संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11: जैक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख डार सलाम, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद।

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक।

DC vs LKN मैच की Dream11 (Team 1):

विकेटकीपर – Nicholas Pooran, KL Rahul, Rishabh Pant

बल्लेबाज – Jake Fraser McGurk, Tristan Stubbs, Ayush Badoni, David Warner

ऑलराउंडर – Marcus Stoinis, Axar Patel

गेंदबाज – Ravi Bishnoi, Khaleel Ahmed

कप्तान की पहली पसंद: KL Rahul || कप्तान की दूसरी पसंद: Axar Patel

उप-कप्तान पहली पसंद: Rishabh Pant || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Nicholas Pooran

DC vs LKN मैच की Dream11 (Team 2):

विकेटकीपर – Quinton de Kock, Nicholas Pooran, KL Rahul, Rishabh Pant, Abhishek Porel

बल्लेबाज – Jake Fraser McGurk, Tristan Stubbs

ऑलराउंडर – Marcus Stoinis, Axar Patel

गेंदबाज – Kuldeep Yadav, Naveen-ul-Haq

कप्तान की पहली पसंद: Jake Fraser-McGurk || कप्तान की दूसरी पसंद: Quinton de Kock

उप-कप्तान पहली पसंद: Marcus Stoinis || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Abhishek Porel

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement
Advertisement