Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए सभी टीमों के स्क्वाड का ऐलान, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गजों की नहीं बनी जगह

Published at :August 14, 2024 at 6:14 PM
Modified at :August 14, 2024 at 6:14 PM
Post Featured Image

kalp kalal


बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी 2024 में हिस्सा लेने वाले सभी चार टीमों के स्क्वॉड का ऐलान किया।

भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए बीसीसीआई के द्वारा टीमों के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। बुधवार को बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट में 4 टीमों के स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। फैंस की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के नामों पर थी, लेकिन दलीप ट्रॉफी में उनके अलावा बुमराह, अश्विन जैसे भारत के सीनियर खिलाड़ियों को भी चुना नहीं गया है।

भारत के घरेलू क्रिकेट के सबसे प्रमुख टूर्नामेंट्स में से एक माने जाने वाले दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के लिए स्क्वॉड का चयन हुआ है। टीमों को टीम-ए,बी, सी और डी नाम दिया गया है। जिसमें भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय से उभरती प्रतिभाओं तो मौका मिला है, तो साथ ही टीम इंडिया के लिए खेल चुके खिलाड़ी और मौजूदा समय में टीम इंडिया में खेल रहे सीनियर खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं।

रोहित-विराट नहीं आएंगे नजर, राहुल, जडेजा, और पंत जैसे स्टार्स खेलेंगे टूर्नामेंट

5 सितंबर से आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम में पहला राउंड खेला जाएगा। जिसके बाद दूसरा राउंड बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। बोर्ड ने फिलहाल पहले राउंड के लिए ही टीमों का ऐलान किया है। जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने की उम्मीदें थी, लेकिन ये दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर नहीं आने वाले हैं।

वहीं शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव जैसे टीम इंडिया के कईं स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।

शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ी करेंगे कप्तानी

वहीं बात कप्तानी की करें तो इसमें टीम-ए के लिए शुभमन गिल को कप्तानी दी गई है, तो वहीं टीम-बी की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है। टीम-सी की बात करें तो इस टीम को ऋतुराज गायकवाड़ लीड करेंगे, तो वहीं टीम-डी का नेतृत्व श्रेयस अय्यर के कंधों पर होगा।

दलीप ट्रॉफी 2024 की चारों टीमें इस प्रकार हैं:

टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत।

टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी (फिटनेस के आधार पर), वाशिंगटन सुंदर, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन।

टीम सी: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बाबा इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, वैशाख विजयकुमार, अंशुल कंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर।

टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement