T20 World Cup में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले पांच गेंदबाज
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज के नाम T20 World Cup में सबसे महंगा स्पेल फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है।
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की शुरुआत हो चुकी है। टी20 वर्ल्ड कप के इस संस्करण में हम कई रिकॉर्ड बनते हुए देखेंगे। लेकिन, क्रिकेट के इस रोमांचक प्रारूप में एक ओवर में कितने रन लगेंगे इस पर भी फैंस की नजरें बनी रहती हैं। टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाने के आक्रामक खेल की वजह से कभी-कभी कुछ आश्चर्यजनक आंकड़े देखने को मिल जाते हैं। जिसमें अक्सर गेंदबाजों को काफी रन देने पड़ जाते हैं और एक ओवर में मैच पूरा पलट जाता है।
बता दें इस प्रारुप में कम से कम गेंदों पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का लक्ष्य रखने वाले बल्लेबाजों की वजह से गेंदबाजों को अक्सर अंत में काफी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको उन पांच गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे महंगा स्पेल फेंका है।
5. लैमेक ओन्यांगो (केन्या) – 29 बनाम श्रीलंका, 2007
केन्या के लैमेक ओन्यांगो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर आते हैं। श्रीलंका के बल्लेबाज जेहान मुबारक ने 2007 के वर्ल्ड कप में केन्याई गेंदबाज के खिलाफ एक ओवर में चार छक्के और एक चौके की मदद से 29 रन बनाए। जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। और, केन्या को 88 रनों पर समेट दिया।
4. बिलावल भट्टी (पाकिस्तान) – 30 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014
ढाका में खेले गए पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रुप 2 के मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज बिलावल भट्टी ने अपने एक ओवर में 30 रन खर्च कर दिए। बिलावल का यह पहला ही ओवर था जिसमें आरोन फिंच ने पहले गेंद पर चौका लगकर अगले ही गेंद पर एक रन लिया और ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ग्लेन मैक्सवेल को स्ट्राइक सौप दिया। इसके बाद मैक्सवेल ने अगले चार गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 25 रन बना दिए। हालांकि, उन्होंने अपने अगले ओवर में महज छह रन ही दए।
3. इजातुल्लाह दौलतजई (अफगानिस्तान) – 32 बनाम इंग्लैंड, 2012
2012 के टी20 वर्ल्ड में इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज इज़ातुल्लाह दौलतज़ई ने एक ओवर में 32 रन खर्च किए थे, जो टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे महंगे स्पेल में तीसरे नंबर पर आता है। अभगानी गेंदबाज ने अपने तीन ओवर के स्पेल में कुल 56 रन लुटाए थे और दो विकेट अपने नाम किया था।
इंग्लैंड के बल्लेबाज ल्युक राइट ने दौलतजई के ओवर में तीन छक्के लगाए इसके अलावा, जोस बटलर ने एक चौका और जॉनी बेयरस्टो ने नो बॉल पर एक छक्का जरा था। आपको बता दें, इजातुल्लाह दौलतज़ई ने बाद में जाकर जर्मनी का प्रतिनिधित्व किया।
2. जेरेमी गॉर्डन (कनाडा) – 33 बनाम यूएसए, 2024
कनाडा के तेज गेंदबाज जेरेमी गॉर्डन ने रविवार को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के दौरान एक ओवर में 33 रन दिए। यह टी20 विश्व कप के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर था, इससे पहले 2007 के संस्करण के दौरान भारत के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड ने 36 रन दिए थे।
1. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 36 बनाम भारत, 2007
युवराज सिंह ने 19वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के छह गेंदों पर 36 रन बनाए और भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 218 रन बनाए। युवराज (58, 16 गेंद, 3 चौके, 7 छक्के) ने टी-20 का सबसे तेज अर्धशतक जड़कर स्टेडियम में धूम मचा दी। उन्होंने महज 12 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्के लगाए। यह टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे महंगा ओवर था।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात