Khel Now logo
HomeSportsChampions TrophyLive Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2024 के पांच सितारे जो जल्द करेंगे भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू

Published at :May 27, 2024 at 6:09 PM
Modified at :May 27, 2024 at 6:09 PM
Post Featured

Neetish Kumar Mishra


Advertisement

IPL 2024 में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता।

आईपीएल (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच (KKR vs SRH) खेला गया, जिसमें KKR ने जीत दर्ज की और तीसरी बार ट्रॉफी जीती। इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और सबको प्रभावित किया, जिसके चलते उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया, लेकिन इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने उनसे भी बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि, वे सभी खिलाड़ी लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं और अब उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की भी मांग उठ रही है। यहां हम आपको आईपीएल 2024 के उन 5 सितारों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनका भारतीय टीम में डेब्यू होना तय है।

5. मयंक यादव (LSG)

Mayank Yadav LSG (IPL 2024)
Mayank Yadav. (Image Source: BCCI)

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने इस सीजन अपने शानदार गेंदबाजी और तेज गति से सबको प्रभावित किया। वह अपने डेब्यू और दूसरे मैच में लगातार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। हालांकि, चोटिल होने के चलते उन्हें आईपीएल 2024 से बाहर होना पड़ा, लेकिन बीसीसीआई उन पर विशेष रूप से काम कर रही है और उनके पूरी तरह से फिट होने के बाद उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। मयंक ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद (155.58 KMPH) भी फेंकी थी।

4. नीतिश कुमार रेड्डी (SRH)

Nitish Kumar Reddy SRH IPL 2024
Nitish Kumar Reddy. (Image Source: BCCI)

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी ने आईपीएल 2024 में अपनी काबिलियत से सभी को काफी प्रभावित किया। हालांकि, वह इससे पहले भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं, लेकिन इस सीजन वह अलग ही अंदाज में दिखे, जिसके चलते उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन अवॉर्ड मिला। रेड्डी ने इस सीजन 303 रन बनाए हैं और 3 विकेट चटकाए हैं। फ़ास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर होने के चलते भारतीय चयनकर्ता उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं।

3. हर्षित राणा (KKR)

Harshit Rana KKR IPL 2024
Harshit Rana. (Image Source: IPL)

कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा इस सीजन उनके लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रहे। उन्होंने कई मैचों में केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाई और फाइनल में भी उन्होंने 2/24 का शानदार स्पेल फेंका। राणा ने इस सीजन केकेआर के लिए 15 मैचों में 19 विकेट चटकाए और उन्हें चैंपियन बनने में अहम भूमिका अदा की। उन्हें भी जल्द ही भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

2. रियान पराग (RR)

Riyan Parag RR IPL 2024
Riyan Parag. (Image Source: IPL)

राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने अपनी पूरी काबिलियत दिखाई है। पराग ने इस सीजन पहली बार 500 से ज्यादा स्कोर बनाया। वह इस सीजन विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 15 मैचों की 14 पारियों में 4 अर्धशतकों की मदद से 573 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

1. अभिषेक शर्मा (SRH)

Abhishek Sharma, IPL 2024, SRH vs LSG

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस सीजन जबरदस्त बल्लेबाजी की और जबको काफी प्रभावित किया। वह इस सीजन सबसे ज्यादा (42) छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे और सुपर सिक्सेज अवॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने आईपीएल 2024 में 16 मैचों में 204.22 की शानदार स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए। अभिषेक के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिलेगा।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement