Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

सुनील छेत्री ने इंडिया के यंग फुटबॉल प्लेयर्स को महत्वपूर्ण सलाह दी

Published at :August 4, 2020 at 12:34 AM
Modified at :August 4, 2020 at 12:36 AM
Post Featured Image

Gagan


कैप्टन फैनटास्टिक का तीन अगस्त को जन्मदिन है और इसे दिल्ली फुटबॉल डे के रूप में भी मनाया जा रहा है।

इंडियन फुटबॉल टीम के कैप्टन सुनील छेत्री का मानना है कि देश को अब उनके जैसे अगले प्लेयर की तलाश नहीं करनी चाहिए ब​ल्कि उनसे बेहतर खिलाड़ी को ढूंढ़ने का प्रयास करना चा​हिए।

सुनील छेत्री ने फुटबॉल दिल्ली ई-समिट में भाग लिया और अपने जन्मदिन पर 'दिल्ली फुटबॉल डे' घोषित किए जाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। वह 36 साल की उम्र में भी इंडियन टीम का महत्वपूर्ण् हिस्सा बने हुए हैं, लेकिन एक समय ऐसा जरूर आएगा जब उन्हें खेल को अलविदा कहना होगा और उस वक्त टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की दरकार जरूर होगी जो अपने दम पर मैच पलटने का माद्दा रखता हो।

उन्होंने कहा, "मैं आज बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह एक किसी सपने के सच होने जैसा है। आप कभी भी यह नहीं सोचते कि आपका जन्मदिन इतना स्पेशल होगा और मैं इसके लिए फुटबॉल दिल्ली का शुक्रगुजार हूं।"

"मैं नहीं समझता कि हमें अगले सुनील छेत्री की तलाश करनी चाहिए बल्कि उससे बेहतर फुटबॉल खिलाड़ी को ढूंढ़ना चाहिए। अगर हम किसी प्लेयर को समय पर पकड़ लेते हैं और उसे सही ट्रेनिंग एवं डाइट देते हैं तो हम बेहतरीन खिलाड़ियों को आसानी से ढूंढ़ सकते हैं। मेरे साथ जो हुआ वो अगर बाकी खिलाड़ियों के साथ होता है तो हमें मुझसे भी अच्छे खिलाड़ी मिल सकते हैं। सोचिए हम उनके साथ कितना अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।"

इस समिट में भारत के खेलमंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद थे और उन्होंने कहा कि वह एक कमेटी बनाएंगे जो देश में टैलेंटेड खिलाड़ियों को ढूंढ़ने का काम करेगा।

रिजिजू ने कहा, "मैं एक कमेटी के गठन की योजना बना रहा हूं जो टैलेंट को स्काउट करेगी। उस कमेटी में एक्सपर्ट होंगे और मौजूदा सिस्टम के साथ हम टैलेंट की खोज करेंगे जिनकी उम्र 12 साल से भी कम हो सकती है। मैं चाहता हूं कि यह कमेटी गांव और ट्राइबल ए​रिया से टैलेंट ढूंढ़ कर लाए। यह नॉर्थईस्ट के राज्यों से लेकर हिमायल तक जाए। इंडिया को पीछे नहीं रहना चाहिए।"

Latest News
Advertisement