Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

परदीप नरवाल, मोहित छिल्लर बिखेरेंगे ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट में अपना जलवा

Published at :March 29, 2022 at 12:57 AM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL)

Gagan


इस प्रतियोगिता में भारतीय कबड्डी के कई बड़े सितारे भी शिरकत करते नज़र आएंगे।

कबड्डी फैंस एक बार फिर मैट पर अपने चहेते सितारों को वापिस देखने के लिए तैयार हैं। 28 मार्च से शुरू हो रही है तीन दिवसीय आल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट में भारत के सबसे बड़े कबड्डी खिलाड़ी शिरकत करते नजर आएंगे। टूर्नामेंट का आयोजन मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, राइ, सोनीपत, हरियाणा में हो रहा है।

भारत के कबड्डी के बड़े नाम जैसे कि परदीप नरवाल, मोहित छिल्लर, राकेश नरवाल, राहुल चौधरी, अमित हूडा और दीपक हूडा अपने-अपने खेल की प्रदर्शनी लगाने उतरेंगे। दिल्ली केंद्रीय सचिवालय की टीम पिछले सीजन की डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर मैट पर उतरेगी और चाहेगी की इसी फॉर्म के साथ प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाये रखे।

यह कबड्डी टूर्नामेंट 28 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च 2022 तक चलेगा। प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में यूपी योद्धा के तरफ से खेलते हुए परदीप नरवाल का प्रदर्शन मिला जुला ही रहा था। उसके बाद ये पहला मौका होगा जब प्रदीप नरवाल वापिस से मैट पर नजर आएंगे। उनके फैन्स उनसे अच्छी प्रदर्शन की उम्मीद लगा कर के बैठे होंगे।

तो वहीं दूसरी तरफ, भारतीय कबड्डी के स्टार डिफेंडर मोहित छिल्लर लम्बे समय के बाद कबड्डी मैट पर वापसी करते नजर आएंगे। घुटने के चोट की वजह से उन्हें प्रो कबड्डी लीग का 8वां सीजन भी मिस करना पड़ा। आपने उन्हें हाल में ही खेल नाओ टीवी के यूट्यूब चैनल पर पीकेएल के मैचों से पहले और बाद में एनालिसिस करते देखा होगा।

उनकी नज़र सिर्फ वापसी पर ही नहीं होगी बल्कि एक बार फिर से कबड्डी के मैट पर अपना दबदबा कायम करने की होगी। इन दो बड़े खिलाड़ियों के अलावा राहुल चौधरी और राकेश नरवाल जैसे खिलाडी भी अपने फॉर्म की तलाश में उतरेंगे।

मैच कुछ इस प्रकार है -:

पुरुष

हरियाणा vs तेलंगाना

छत्तीसगढ़ 28-20 केरला

ओडिशा 39-08 उत्तराखंड

गोवा 36-27 गुजरात

उत्तर प्रदेश vs कर्नाटक

दिल्ली एनसीटी 44-20 मध्य प्रदेश

आंध्र प्रदेश 27-03 झारखण्ड

पुडुचेर्री 10-47 महाराष्ट्र

https://www.youtube.com/watch?v=dc0Jntf1BD8

इंदौर 28-45 केंद्रीय सचिवालय दिल्ली

तमिल नाडु 09-34 राजस्थान

आरएसबी मुंबई vs राजस्थान सेक

आरएसबी बैंगलोर vs आरएसबी अहमदाबाद

महिला

केंद्रीय सचिवालय दिल्ली 44-24 झारखण्ड

मध्य प्रदेश 37-44 केरला

राजस्थान 45-08 कर्नाटक

हरियाणा 50-10 गुजरात

उत्तराखंड 33-01 तमिलनाडु

ओडिशा 48-16 तेलंगाना

Latest News
Advertisement