परदीप नरवाल, मोहित छिल्लर बिखेरेंगे ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट में अपना जलवा
(Courtesy : PKL)
इस प्रतियोगिता में भारतीय कबड्डी के कई बड़े सितारे भी शिरकत करते नज़र आएंगे।
कबड्डी फैंस एक बार फिर मैट पर अपने चहेते सितारों को वापिस देखने के लिए तैयार हैं। 28 मार्च से शुरू हो रही है तीन दिवसीय आल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट में भारत के सबसे बड़े कबड्डी खिलाड़ी शिरकत करते नजर आएंगे। टूर्नामेंट का आयोजन मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, राइ, सोनीपत, हरियाणा में हो रहा है।
भारत के कबड्डी के बड़े नाम जैसे कि परदीप नरवाल, मोहित छिल्लर, राकेश नरवाल, राहुल चौधरी, अमित हूडा और दीपक हूडा अपने-अपने खेल की प्रदर्शनी लगाने उतरेंगे। दिल्ली केंद्रीय सचिवालय की टीम पिछले सीजन की डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर मैट पर उतरेगी और चाहेगी की इसी फॉर्म के साथ प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाये रखे।
यह कबड्डी टूर्नामेंट 28 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च 2022 तक चलेगा। प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में यूपी योद्धा के तरफ से खेलते हुए परदीप नरवाल का प्रदर्शन मिला जुला ही रहा था। उसके बाद ये पहला मौका होगा जब प्रदीप नरवाल वापिस से मैट पर नजर आएंगे। उनके फैन्स उनसे अच्छी प्रदर्शन की उम्मीद लगा कर के बैठे होंगे।
तो वहीं दूसरी तरफ, भारतीय कबड्डी के स्टार डिफेंडर मोहित छिल्लर लम्बे समय के बाद कबड्डी मैट पर वापसी करते नजर आएंगे। घुटने के चोट की वजह से उन्हें प्रो कबड्डी लीग का 8वां सीजन भी मिस करना पड़ा। आपने उन्हें हाल में ही खेल नाओ टीवी के यूट्यूब चैनल पर पीकेएल के मैचों से पहले और बाद में एनालिसिस करते देखा होगा।
उनकी नज़र सिर्फ वापसी पर ही नहीं होगी बल्कि एक बार फिर से कबड्डी के मैट पर अपना दबदबा कायम करने की होगी। इन दो बड़े खिलाड़ियों के अलावा राहुल चौधरी और राकेश नरवाल जैसे खिलाडी भी अपने फॉर्म की तलाश में उतरेंगे।
मैच कुछ इस प्रकार है -:
पुरुष
हरियाणा vs तेलंगाना
छत्तीसगढ़ 28-20 केरला
ओडिशा 39-08 उत्तराखंड
गोवा 36-27 गुजरात
उत्तर प्रदेश vs कर्नाटक
दिल्ली एनसीटी 44-20 मध्य प्रदेश
आंध्र प्रदेश 27-03 झारखण्ड
पुडुचेर्री 10-47 महाराष्ट्र
इंदौर 28-45 केंद्रीय सचिवालय दिल्ली
तमिल नाडु 09-34 राजस्थान
आरएसबी मुंबई vs राजस्थान सेक
आरएसबी बैंगलोर vs आरएसबी अहमदाबाद
महिला
केंद्रीय सचिवालय दिल्ली 44-24 झारखण्ड
मध्य प्रदेश 37-44 केरला
राजस्थान 45-08 कर्नाटक
हरियाणा 50-10 गुजरात
उत्तराखंड 33-01 तमिलनाडु
ओडिशा 48-16 तेलंगाना
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार