नितेश कुमार: परदीप नरवाल का सभी खिलाड़ियों के साथ अच्छा तालमेल है

(Courtesy : ProKabaddiLeague)
टूर्नामेंट में टीम की शुरूआत मिली-जुली रही है।
यूपी योद्धा की टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की बेहतरीन टीमों में से एक है। इस टीम में एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन प्लेयर्स हैं। पिछले सीजन यूपी योद्धा ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। इस बार भी टीम से उसी की उम्मीद है। यूपी योद्धा अभी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है और उसके पास इस बार परदीप नरवाल जैसा स्टार रेडर भी है। नितेश कुमार यूपी योद्धा के कप्तान हैं और टूर्नामेंट के सबसे सफल डिफेंडर्स में से एक हैं।
परदीप नरवाल के आने से टीम का रेडिंग डिपार्टमेंट भी काफी मजबूत हो गया है। अपने एंकल होल्ड के लिए मशहूर नितेश कुमार ने खेल नाओ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि टीम ने इस बार क्या अलग किया है जिससे वो टाइटल जीतने के प्रबल दावेदार हैं।
रेडिंग डिपार्टमेंट हुआ मजबूत
यूपी योद्धा ने पिछले सीजन डिफेंस में तो शानदार खेल दिखाया था लेकिन रेडिंग में उतना सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था। हालांकि इस सीजन परदीप नरवाल के आ जाने से रेडिंग काफी मजबूत हो गई है। नितेश कुमार ने कहा, "हमारी टीम पिछली बार के मुकाबले काफी शानदार है। पिछले सीजन हमारा डिफेंस तो अच्छा काम कर रहा था लेकिन रेडर्स प्वॉइंट्स नहीं ला पा रहे थे। इस बार हमारे पास परदीप नरवाल, सुरेंदर गिल और श्रीकांत जाधव जैसे बेहतरीन रेडर मौजूद हैं। इसी वजह से हमारा अटैक शानदार हो गया है और इस सीजन टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।"
टीम की डिफेंस हमेशा से शानदार प्रदर्शन करती आई है। यूपी के डिफेंस में बेहतरीन तालमेल दिखने को मिलता है। अगर एक प्लेयर टैकल करने जाता है तो दूसरी तरफ से सही समय पर सपोर्ट आता है। नितेश के मुताबिक सभी खिलाड़ी एक दूसरे के गेम को अच्छी तरह समझते हैं और यही डिफेंस की सफलता का कारण है।
उन्होंने कहा, "मैं और सुमित एक ही फैमिली से हैं और बचपन से साथ खेलते आए हैं और इसी वजह से हमारे बीच का तालमेल काफी शानदार है। इसके अलावा आशु सिंह के साथ भी मैं एकेडमी में लगातार प्रैक्टिस कर रहा था और इसी वजह से हमारे बीच की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई है।"
परदीप नरवाल के साथ कॉम्बिनेशन?
नितेश कुमार टीम के कप्तान हैं और उनके ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी रहती है। उन्हें पूरी टीम को एक साथ लेकर चलना होता है। हालांकि उनका कहना है कि सभी खिलाड़ी कोच का कहना मानते हैं और उन्हें कप्तान के तौर पर ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं होती है।
उन्होंने कहा, "पूरी टीम एकजुट होकर खेलती है और कोच सर जो बताते हैं उसे एग्जीक्यूट करने का प्रयास करते हैं। मेरे से भी ज्यादा सीनियर प्लेयर टीम में हैं और इसीलिए सबको अपने-अपने रोल के बारे में अच्छी तरह से पता है।"
यूपी योद्धा ने परदीप नरवाल को पीकेएल की सबसे महंगी बोली लगाकर ऑक्शन के दौरान खरीदा था और टीम को उनसे काफी उम्मीदे हैं। नितेश कुमार ने "डुबकी किंग" की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा, "हमारे बीच काफी अच्छा कॉम्बिनेशन है। हमने दो महीने एक साथ प्रैक्टिस की थी। वो हमारी गलतियों के बारे में बताते हैं और हम उनकी गलतियों के बारे में बताते हैं। परदीप नरवाल की अच्छी बात ये है कि वो काफी ठंडे दिमाग के साथ खेलते हैं और सभी खिलाड़ियों के साथ उनका तालमेल काफी शानदार है।"
कोरोना के टाइम पूरी तरह खुद को कैसे फिट रखा?
कोरोना वायरस की वजह से दो साल प्रो कबड्डी लीग का आयोजन नहीं हो पाया और ऐसे में सभी खिलाड़ियों के लिए भी ये समय काफी चुनौतीपूर्ण रहा। नितेश कुमार के मुताबिक वो लॉकडाउन के समय भी खुद को टूर्नामेंट के लिए तैयार करते रहे।
उन्होंने कहा, "मैं कबड्डी के लिए ही जन्मा हूं। मेरी फैमिली में सब कबड्डी खेलते थे। कोरोना के टाइम पर लगातार हम अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे क्योंकि हमें पता था कि एक ना एक दिन जरूर मैचों का आयोजन होगा। हम लगातार प्रैक्टिस कर रहे थे और फिटनेस पर भी काम कर रहे थे।"
टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम
पीकेएल में सभी टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होता है और कोई भी टीम किसी से कम नहीं होती है। जरा सी गलती होने पर विरोधी टीम उसका पूरा फायदा उठा लेती है। नितेश कुमार ने कहा, "सभी 12 टीमें काफी अच्छी हैं। क्योंकि मैच के वक्त जो अच्छा प्रदर्शन करेगा उसको ही जीत मिलेगी। भले ही हम क्यों ना हों। हमारी टीम भी अच्छी है लेकिन मैच के दौरान जो अच्छा प्रदर्शन करेगा, उसे ही सफलता मिलेगी।"
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)