Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

पीकेएल 8 : डेब्यू करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी जिन्होंने अपने खेल से सबको चौंकाया

Published at :March 10, 2022 at 11:50 PM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL)

ADITYA RAJ


मोहम्मदरेजा चियानेह जैसे खिलाड़ियों ने पहले ही सीजन में इतिहास रच दिया।

भारत में कबड्‍डी को फिर से जिंदा और लोकप्रिय बनाने में प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का अहम योगदान है। पीकेएल के हर सीजन ने देश को एक से बढ़कर एक कई खिलाड़ी दिए हैं। नए टैलैंट के उभरने से भारत को कबड्डी का महारथी बनने में काफी मदद मिली है। आज इन खिलाड़ियों का नाम देश में हर किसी की जुबान पर हैं। पीकेएल के 8वें सीजन में भी कई दिग्गज प्लेयर्स ने अपना डेब्यू किया और पहले ही साल उन्होंने अपने दमदार खेल की बदौलत लीग में अपनी एक अलग पहचान बना ली।

अपना पहला सीजन खेल रहे ये खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए। आइए जानते हैं पीकेएल सीजन-8 के टॉप-5 स्टार डेब्युटेन्ट्स के बारे में जिनका प्रदर्शन पूरे सीजन बेहतरीन रहा।

5. जयदीप (हरियाणा स्टीलर्स)

हरियाणा स्टीलर्स की टीम भले ही प्वांइट्स टेबल में 7वें स्थान पर रही हो लेकिन अपना पहला सीजन खेल रहे जयदीप डिफेंस के मामले में अपने टीम के लिए सबसे भरोसेमंद साबित हुए। पूरे सीजन यह डिफेंडर अपने प्रदर्शन की बदौलत डॉमिनेट करता रहा और टीम की राह में आने वाले किसी भी चुनौती से पार पाने में सफलता प्राप्त की। जयदीप ने पीकेएल के 8वें सीजन के दौरान 22 मैचों में पांच हाई-5 के साथ कुल 66 प्वांइट्स हासिल किए। उन्होंने कुल 122 टैकल किए जिसमें उनका टैकल सक्सेस 51% रहा। ऐसे में अगर वो अपना प्रदर्शन इसी तरह से बनाए रखते हैं तो आगे भी पीकेएल के टॉप खिलाड़ियों में शुमार होंगे। 

4. राकेश (गुजरात जायंट्स)

पीकेएल का 8वां सीजन राकेश के लिए पहला सीजन था और इसे यादगार बनाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत वो टीम के अहम सदस्य बन गए। उन्होंने कुल 22 मैच खेले और 140 प्वाइंट्स हासिल किए जिसमें पांच सुपर-10 शामिल है। टॉप रेडर्स की लिस्ट में वो 15वें स्थान पर रहे। कई मैचों में भले ही राकेश टीम के टॉप स्कोरर नहीं रहे लेकिन उन्होंने कई अहम प्वांइट्स जरूर लिए। इस सीजन उनका रेड सक्सेस रेट 38% रहा और औसत छह से उपर का रहा। 

3. मोहित गोयत (पुनेरी पलटन)

पीकेएल का 8वां सीजन मोहित गोयत का भी पीकेएल में पहला सीजन था और उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों के बीच अपनी एक अलग छाप छोड़ी। बीते सीजन वो पुनेरी पलटन की तरफ से दूसरे टॉप स्कोरर रहे। मोहित ने मात्र 21 मैचों में 187 प्वांइट्स अर्जित किए और साथ ही टॉप रेडर्स की लिस्ट में वो 11वें स्थान पर रहे।

कई अनुभवी रेडर्स की मौजूदगी में इस नए रेडर पर भरोसा जताना टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। डू और डाई में वो सीजन-8 के सबसे सफल रेडर साबित हुए और कुल 49 प्वॉइंट हासिल किए।

2. असलम इनामदार (पुनेरी पलटन)

असलम इनामदार सीजन-8 में पुनेरी पलटन के सबसे सफल रेडर साबित हुए। इस रेडर ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। शायद ही कोई ऐस मैच हो जिसमें असलम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ना दिया हो। असलम ईनामदार ने अपने शानदार खेल से सबको चौंकाया। पुनेरी पल्टन का यह रेडर पुरे सीजन अपने तेज गति के लिए चर्चा में रहा। उन्होंने 23 मैचों में 189 प्वॉइंट हासिल किए और सीजन के टॉप-6 रेडर्स में अपनी जगह बनाई।

1. मोहम्मदरेजा चियानेह (पटना पाइरेट्स)

पटना पाईरेट्स के ईरानियन ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा ने अपने पहले ही पीकेएल सीजन में इतिहास रच दिया। डिफेंस के मामले में उन्होंने कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए।। पटना के इस ऑलराउंडर को पीकेएल इतिहास का सबसे सफल डेब्युटेन्ट कहें तो गलत नहीं होगा। मोहम्मदरेजा चियानेह ने बीते सीजन कुल 94 प्वांइट्स हासिल किए जिसमें पांच पॉइंट्स रेडिंग से और 89 प्वांइट्स डिफेंस से आए। उन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा 10 हाई-फाइव पूरे किए। 

इतना ही नहीं मोहम्मदरेजा ने सबसे ज्यादा टैकल (89) और ऑलरांउडर (89) के रूप में भी सबसे ज्यादा प्वांइट्स लेने का कारनामा किया। जाहिर है यह सीजन इनके लिए काफी यादगार रहेगा।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement