Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

एक्सक्लूसिव: दबंग दिल्ली को बीच मझदार में छोड़ गए अजय ठाकुर

Published at :January 28, 2022 at 4:47 AM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL)

Khel Now


वह एक सीजन के दौरान 200 पॉइंट्स हासिल करने का कारनामा दो बार दोहरा चुके हैं।

अजय ठाकुर ने प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन के बीच में ही अपनी टीम दबंग दिल्ली का साथ छोड़ दिया है। सुगबुगाहट है कि ठाकुर का टीम के साथ प्लेइंग टाइम को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते वो बेंगलुरु में बायो बबल छोड़ कर निकल गए और इसी के साथ उनकी टीम को प्रो कबड्डी लीग में बड़ा झटका लगा है।

एक करीबी सूत्र ने खेल नाओ को बताया, "अजय ठाकुर ने एक सप्ताह पहले ही बायो बबल छोड़ा है और अब वो सीजन के बाकी बचे हुए मुकाबलों में वापसी नहीं करेंगे।"

अब ये मामला काफी पेचीदा होता जा रहा है, क्योंकि अगर ठाकुर का वापसी का मन बनता है तो उन्हें 14 दिन के कंपलसरी क्वारंटीन में जाना होगा। हालांकि, तब तक प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन समापन की ओर होगा। इसका मतलब साफ है कि दबंग दिल्ली के खेमे को बहुत ही सोच समझकर अपने आगे के कदम उठाने होंगे। इस तरह की घटना उनके कैंपेन को पटरी से उतार सकती है और इसका खिलाड़ियों के मनोबल पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: दबंग दिल्ली में अजय ठाकुर की जगह लेंगे नितिन पनवर

यह भी पढ़ें: जयपुर पिंक पैंथर्स में बृजेंद्र चौधरी ने ली अमित हुड्डा की जगह

एक नजर ठाकुर के आंकड़ों पर

कबड्डी जगत की बात करें तो अजय ठाकुर एक सम्मानित नाम है, जो कि 2014 के बाद से लगातार प्रो कबड्डी लीग में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बानगी देते रहे हैं। वो प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में एक सिंगल सीजन के दौरान 200 पॉइंट्स हासिल करने का कारनामा दो बार दोहरा चुके हैं।

दबंग दिल्ली से जुड़ने के पहले अजय ठाकुर बेंगलुरु बुल्स, पुनेरी पलटन और तमिल थलाइवाज की ओर से भी खेल चुके हैं। वो इसी सीजन में दबंग दिल्ली के साथ जुड़े थे।

हालांकि इस सीजन में अब तक वो पांच ही मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 13 रेड करीं, जिसमें उन्होंने पांच पॉइंट्स हासिल किए। अब चूंकि ठाकुर बबल से बाहर हैं तो इसका सीधा असर दिल्ली की टीम पर दिखाई देगा।

Latest News
Advertisement