प्रो कबड्डी लीग 8: 'टीम ऑफ द वीक' में मनिंदर, असलम का बोलबाला
(Courtesy : PKL)
बीते हफ्ते भी हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों का रहा बोलबाला
प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन दमदारी से चल रहा है और इसमें हमें रोजाना बेहतरीन मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। हर टीम के खिलाड़ी जी-जान लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने की जद्दोजेहद में जुटे हुए हैं। कोरोना महामारी भी इन खिलाड़ियों के हौसले को हिला नहीं सकी है। हालांकि, अभी महा मुकाबलों का ये दौर थमा नहीं है।
अभी ये साफ-साफ नहीं कहा जा सकता कि कौन सी टीम सीजन के आखिर तक पहुंच पाएगी। कोई भी खिलाड़ी कभी भी मुकाबले को रुख अपनी टीम की ओर मोड़ सकता है। सभी खिलाड़ी अपनी टीम को कठिन से कठिन पॉइंट्स दिलाने के लिए अपना शत-प्रतिशत योगदान दे रहे हैं।
पिछले सात दिनों के प्रदर्शन के अनुसार ये है प्रो कबड्डी लीग सीजन-8 के पांचवे हफ्ते की टीम:
रेडर्स
मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स)
बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह प्रो कबड्डी लीग के सर्वश्रेष्ठ रेडर्स में से एक हैं। मनिंदर की टीम पॉइंट्स हासिल करने में काफी हद तक उन्हीं पर निर्भर है और ये खिलाड़ी किसी भी पल अपने प्रदर्शन से मुकाबले का रुख बदलने की ताकत रखता है। पिछले हफ्ते भी इनका शानदार प्रदर्शन बरकरार रहा और उन्होंने दो सुपर-10 हासिल कर इसे साबित भी किया। मनिंदर सिंह ने यूपी योद्धा के खिलाफ 19 तो जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 13 पॉइंट्स हासिल किए।
पवन शेहरावत (बेंगलुरु बुल्स)
पवन शेहरावत, बेंगलुरु बुल्स के कप्तान होने के साथ-साथ टीम के मुख्य रेडर भी हैं। इनकी टीम का प्रदर्शन भी काफी हद तक इनके ही करिश्माई प्रदर्शन पर निर्भर करता है, जिसका असर इस टीम के नतीजों में भी हमें देखने को मिल रहा है। प्रो कबड्डी लीग के पिछले हफ्ते में शेहरावत ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन को बरकरार रखा है। उन्होंने बंगाल वॉरियर्स, तेलुगु टाइटंस और पुनेरी पलटन के खिलाफ सुपर-10 हासिल किए। इस दौरान उन्होंने बंगाल के खिलाफ 13, तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 12 और पुनेरी पलटन के खिलाफ 10 पॉइंट्स हासिल किए।
अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स)
जयपुर पिंक पैंथर्स के सितारे अर्जुन देशवाल प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन के सबसे सफल रेडर्स में से एक हैं। वो अपनी टीम के लिए कई पॉइंट्स बटोरते हैं, जिसके बूते टीम जीत का स्वाद चखती रहती है। देशवाल ने पिछले सप्ताह खेले गए तीनों मुकाबलों में सुपर 10 हासिल किया। उन्होंने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 13, तमिल थलाइवा के खिलाफ 15 और बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 10 पॉइंट्स हासिल किए थे।
ऑल राउंडर्स
असलम इनामदार (पुनेरी पलटन)
असलम इनामदार का प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन बरकरार है। इसी कारण वो अपनी टीम का सबसे अहम हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने हरियाणा के खिलाफ चार, बेंगलुरु के खिलाफ छह और दबंग दिल्ली के खिलाफ आठ पॉइंट्स हासिल किए थे। इस तरह उन्होंने अपनी टीम को तीन में से दो मुकाबले जितवाने में अहम भूमिका निभाई।
डिफेंडर्स
जयदीप (हरियाणा स्टीलर्स)
जयदीप का यह पहला प्रो कबड्डी लीग सीजन है और अपने पहले सीजन मे वो प्रशंसकों के दिलों पर राज करने लगे हैं। हरियाणा स्टीलर्स एक मजबूत डिफेंसिव टीम हैं और जयदीप इसकी मजबूत कड़ी। जयदीप के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ही हरियाणा पिछले हफ्ते खेले गए चार में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सफल रही। जयदीप ने यूपी योद्धा के खिलाफ पांच और तेलुगु टाइटंस के खिलाफ चार टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे।
सौरभ नंदल (बेंगलुरु बुल्स)
पिछले हफ्ते बेंगलुरु बुल्स की टीम सौरभ नंदल पर निर्भर दिखी और इसके अच्छे नतीजे भी देखने को मिले। उन्होंने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ चार पॉइंट्स हासिल किए। हालांकि, इस मुकाबले में उनकी टीम बहुत करीबी टक्कर में हार गई। सौरभ ने पुनेरी पलटन के खिलाफ तीन और तेलुगु टाइटंस के खिलाफ चार पॉइंट्स हासिल कर टीम को जीत दिलाई। इसी बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्होंने प्रो कबड्डी लीग की इस हफ्ते की टीम में जगह बनाई है।
सोमबीर (पुनेरी पलटन)
पुनेरी पलटन के स्टार सोमबीर के लिए पिछला हफ्ता काफी बेहतर रहा। सोमबीर एक चट्टान की तरह विरोधी खेमे के सामने खड़े रहे और अपने बेहतरीन डिफेंस की बानगी देते रहे। उन्होंने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ पांच पॉइंट्स हासिल किए थे। पुनेरी पलटन सोमवीर के बल पर ही अतिरिक्त पॉइंट्स इकट्ठा करने की क्षमता रखती है।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन