आईसीसी ने भारतीय खिलाड़ियों को दिया बड़ा इनाम, T20 World Cup 2024 से पहले बढ़ेगा मनोबल

T20 World Cup से पहले खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए ये अवॉर्ड जरुरी था।
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के आगाज में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और इस मेगा इवेंट से ठीक पहले आईसीसी ने कई भारतीय खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के अवॉर्ड से नवाजा गया है। सूर्यकुमार ने लगातार दूसरे साल ये अवॉर्ड अपने नाम किया और इसी के साथ वह ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी बन गए हैं।
आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट के जरिए उन खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की, जिन्हें साल 2023 में बढ़िया प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। सूर्या के अलावा और भी कई स्टार खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईसीसी ने अवॉर्ड देकर नवाजा है। तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
सूर्यकुमार यादव बने ICC टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023
आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के लिए चुना है और इसकी तस्वीर उन्होंने शेयर भी की है। जिसमें सूर्या टी20 टीम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड लेते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि सूर्या ने साल 2023 में टीम के मिडिल ऑर्डर का जिम्मा संभालते हुए 17 पारियों में 733 रन बनाए थे।
इस दौरान उनका औसत 48 और स्ट्राइक रेट 155 का रहा था। इससे पहले साल 2022 में भी सूर्या को ये अवॉर्ड मिला था। बता दें कि आईसीसी ने साल 2021 से इस अवॉर्ड को देना शुरू किया था, जिसमें पहला अवॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम है।
रविंद्र जडेजा के सिर सजी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर की कैप
सूर्या के अलावा टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया। बता दें खुद टीम के हेड कोच राहुल द्रविड ने उन्हें ये कैप सौंपी। जडेजा ने ये कैप मिलने के बाद कोच राहुल द्रविड के साथ अपनी फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि खास शख्स से खास टोपी।
रोहित-गिल और कुलदीप-सिराज को भी मिला कैप
अगर आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर (2023) की बात करें तो, ये कैप भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ शुभमन गिल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को दिया गया।
अर्शदीप सिंह को भी मिला खास तोहफा
आईसीसी ने अर्शदीप सिंह को भी उनके बढ़िया गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए टी20 टीम ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा है। साल 2023 में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था, जिसके बाद उन्हें आईसीसी ने ये खास तोहफा दिया है।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.