ICC Women's T20 World Cup 2024 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस तारीख को होगा भारत और पाकिस्तान का घमासान

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 बांग्लादेश में खेला जाएगा।
आईसीसी ने रविवार को बांग्लादेश में आयोजित होने वाले महिला टी20 विश्व कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup 2024) के लिए पूरे शेड्यूल की घोषणा कर दी है। शेड्यूल के अनुसार इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 03 अक्टूबर को ढाका में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को ढाका में ही खेला जाएगा। 18 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 23 मैच खेले जाएंगे, जिसमें से 20 मुकाबले ग्रुप स्टेज के होंगे।
बता दें कि, आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रहीं है, जिसमें से 5-5 टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। बता दें इस टूर्नामेंट के लिए 8 टीमों ने पहले ही आईसीसी रैंकिंग के जरिए क्वालीफाई कर लिया था, जबकि अन्य दो टीमों ने क्वालीफायर राउंड के जरिए क्वालीफाई किया।
दरअसल, आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का क्वालीफायर टूर्नामेंट यूएई में खेला गया, जिसके फाइनल में श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को मात दी। बता दें फाइनल में पहुंचने वाली इन दोनों टीमों ने आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आईसीसी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल में फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को क्वालीफायर 1 से और हारने वाली टीम को क्वालीफायर 2 के रूप में दर्शाया गया है।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए ग्रुप:
ग्रुप ए: भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका
ग्रुप बी: इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, स्कॉटलैंड
Women’s T20 World Cup 2024 में इस दिन होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत:
भारतीय महिला टीम 04 अक्टूबर को न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ सिल्हट में अपने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 अभियान की शुरुआत करेगी। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 06 अक्टूबर को सिल्हट में होगी। पाकिस्तान महिला टीम इसी मुकाबले से इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का पूरा शेड्यूल:
3 अक्टूबरः इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, ढाका
3 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड, ढाका
4 अक्टूबरः ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, सिलहट
4 अक्टूबरः भारत बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट
5 अक्टूबरः साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, ढाका
5 अक्टूबरः बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, ढाका
6 अक्टूबरः न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, सिलहट
6 अक्टूबरः भारत बनाम पाकिस्तान, सिलहट
7 अक्टूबरः वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड, ढाका
8 अक्टूबरः ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, सिलहट
9 अक्टूबरः बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, ढाका
9 अक्टूबरः भारत बनाम श्रीलंका, सिलहट
10 अक्टूबरः साउथ अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंड, ढाका
11 अक्टूबरः ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट
11 अक्टूबरः पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, सिलहट
12 अक्टूबरः इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ढाका
12 अक्टूबरः बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका, ढाका
13 अक्टूबरः पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट
13 अक्टूबरः भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिलहट
14 अक्टूबरः इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, ढाका
17 अक्टूबरः पहला सेमीफाइनल, सिलहट
18 अक्टूबरः दूसरा सेमीफाइनल, ढाका
20 अक्टूबरः फाइनल, ढाका
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IND vs ENG: Virat Kohli पहले वनडे से क्यों हुए बाहर? रोहित शर्मा ने बताया बड़ा कारण
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज